दोस्तों, Hindise में आपका स्वागत है। आज हम आपको बताएंगे कि Whatsapp Se Number Kaise Delete Kare हम आपको ये जानकारी Steps By Steps देंगे जिसके बाद आपका कोई भी कंफ्यूज़न नहीं रहेगा कि किसी भी Contact को Whatsapp से डिलीट कैसे करते हैं।
दोस्तों, व्हाट्सएप्प पर आजकल हर व्यक्ति ऑनलाइन रहता है। आजकल हर व्यक्ति का व्हाट्सएप्प पर एकाउंट होता है। इसी के कारण आपको हर रोज़ कोई न कोई आपका रिश्तेदार आपको Contact या Chat करता है। तो अगर आप भी किसी को अपने व्हाट्सएप्प से Delete करना चाहते हैं तो आज हमारे द्वारा बताए गए ये Steps देखें। आइए जानते हैं –
Whatsapp Se Number Kaise Delete Kare?
Step 1: सबसे पहले आपको अपना व्हाट्सएप्प एप्प open करना है तथा उस Contact को Select करना है जिसे आप अपने Whatsapp से डिलीट करना चाहते हैं।
Step 2: फिर आपको राइट साइड के 3 Dots पर क्लिक करके view contact पर क्लिक करना है।
Step 3: अब आपको फिर से right side के 3 dots पर क्लिक करना है तथा Edit Contact पर क्लिक करना है।
Step 4: अब आपको फिर से Right Side के 3 Dots पर क्लिक करना है तथा Delete का बटन दबाके Contact को डिलीट कर देना है।
Step 5: अब आपके फ़ोन से वो नंबर Delete हो जाएगा लेकिन अभी भी Whatsapp में उसकी Chats दिखाई देगी।
Step 6: अब आपको व्हाट्सएप्प में जाकर उसी नंबर पर Long press करना है तथा Delete Icon पर क्लिक करके Contact को डिलीट कर देना है।
How To Delete Contact From Whatsapp (Quick Guide)
- Open Whatsapp
- Then Choose The Contact
- Then Click On Three Dots And Select View Contact
- Then By Clicking On 3 Dots Click Delete
- Now Again Open Whatsapp
- Long Press On That Contact And Delete Them
- Now Enjoy
Conclusion
तो दोस्तों, इस प्रकार से आप Whatsapp Se Number Delete कर सकते हैं। आपका कोई भी सवाल व सुझाव हो तो कमेंट जरूर करें।
यह भी पढ़ें: