WhatsApp पर Online Hide कैसे करे (Full Guide)

दोस्तों हिन्दी से में आपका स्वागत है। आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि whatsapp last seen hide kaise kare ? अगर आप भी अपने व्हाट्सप्प लास्ट सीन किसी से छुपाना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है तो चलिए सुरु करते है।

दोस्तों व्हाट्सप्प की शुरुआत 2009 के आरंभ में हुई थी और तबसे व्हाट्सप्प ने इतनी तरक्की की है कि मात्र कुछ ही सालों में ये app पूरे विश्व का सबसे मशहूर app बन गया। आज व्हाट्सप्प के करोड़ों नहीं बल्कि अरबों यूजर हैं। यही कारण है कि व्हाट्सप्प ने फीचर्स भी बड़ा दिए हैं। अब Whatsapp के कुछ फीचर्स तो ऐसे हैं जिनके बारे में लोग जानते ही नहीं है।

दोस्तों अगर आपको भी कोई ये बोलता है कि तू हर वक़्त Whatsapp पर ऑनलाइन रहता है तो आपको लगता होगा कि काश कोई ऐसा फीचर होता जिसकी वजह से लोगों को पता ही नहीं चलता कि मैं ऑनलाइन हु या नहीं ? तो कितना अच्छा होता। 

दर असल दोस्तों एक ऐसा फीचर है जो सामने वाले व्यक्ति को आपका ऑनलाइन Status नहीं दिखाता। आप भी अगर अपना Last Seen छुपाना चाहते हैं तो निचे दिए गए Steps को follow करें।

WhatsApp Last Seen Hide Kaise Kare?

Step 1: सबसे पहले आपको व्हाट्सप्प ओपन करना है।

Step 2: फिर आपको ऊपर साइड में दिए 3 dots पर क्लिक करके व्हाट्सप्प सेटिंग खोलना है।

Step 3: फिर आपको Account पर क्लिक करना है।

Open WhatsApp Account Settings

Step 4: फिर आपको सबसे ऊपर दिया Privacy का button दबाना है।

Open WhatsApp Privacy Settings

Step 5: फिर आपको Last Seen पर क्लिक करके Everyone को Only Me पर लाना है।

Change WhatsApp Last Seen Setting

Step 6: तो इस प्रकार आपका Last Seen सभी व्यक्तियों से छुप जाएगा। अब अगली बार आप जब भी ऑनलाइन आओगे तो आपका Last Seen किसी को नहीं दिखेगा।

How To Hide Whatsapp Last Seen And Online?

  1. Open Whatsapp
  2. Open Setting
  3. Choose Account
  4. Then Choose Privacy
  5. Then Select Setting to Only Me (LastSeen)
  6. Done!!

तो दोस्तों इस प्रकार से आप व्हाट्सप्प पर लास्ट सीन हाईड कर सकते हैं। अगर आपका कोई और सवाल व सुझाव है तो कमेंट जरूर करें।

यह भी पढ़ें:

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment