दोस्तों, Hindise में आपका स्वागत हैं आज हम आपको बताएंगे कि Whatsapp Par Hindi Me Typing Kaise Kare आज एक ऐसी सिंपल सी ट्रिक बताएंगे जिसके माध्यम से आप आसानी से Whatsapp पर Hindi me typing कर सकते हैं। आइए जानते है –
दोस्तों आज के समय मे वैसे तो सभी लोग इंग्लिश बोल देते हैं लेकिन कुछ लोग होते हैं जिनको इंग्लिश बोलने में दिक्कत आती है। वैसे भी भारत एक हिंदी प्रधान देश है तो हिंदी बोलनी भी चाहिए, क्योंकि ये सिर्फ हमारी ही मातृ भाषा है। अगर हम हिंदी नहीं बोलेंगे तो आखिर कौन हिंदी बोलेगा?
लेकिन Hindi में व्हाट्सएप्प पर लिखना आजकल एक Trend सा बन चुका है। आजकल लोग हिंदी में बात व chat करना ज्यादा पसंद करते हैं। आपको भी कई बार लोग हिंदी में ही message लिखते होंगे। तब आप भी सोचते होंगे कि यार इतनी फ़ास्ट व अच्छी टाइपिंग हिंदी में कैसे की जाती होगी।
तो अगर आप भी Whatsapp Par Hindi Me Typing Kaise Kare इसको जानने के लिए आये हैं तो हम आपको अब स्टेप by स्टेप बताएंगे कि कैसे आप Hindi में टाइपिंग कर सकते हैं।
Whatsapp पर Hindi Typing कैसे करें?
Step 1: दोस्तों सबसे पहले Whatsapp Par Hindi Me Typing करने के लिए आपको एक छोटा सा एप्लीकेशन Download करना होगा जिसका नाम है Google Indic Keyword
Step 2: अब आपको इस Application को डाउनलोड कर देना है तथा Download करके Allow पर क्लिक कर देना है।
Step 3: फिर आपको Select Input Method पर क्लिक कर देना है।
Step 4: अब आपको Google Indic Keyword पर सलेक्ट कर देना है।
Step 5: अब आपको कुछ परमिशन ये App मांगेगा आपको सभी परमिशन दे देनी है क्योंकि ये Google की ही app है और आप इसपर भरोसा कर सकते हो।
Step 6: सभी परमिशन देने के बाद आपको Ready To Go पर क्लिक कर देना है।
Step 7: अब आपको Theme Choose कर लेनी है जिसे आप अपने कीवर्ड में रखना चाहते हैं। उसके बाद आपको Get Started पर क्लिक कर देना है।
Step 8: अब आपको अपना व्हाट्सएप्प ओपन कर लेना हैं तथा Chat पर चले जाना है।
Step 9: अब आपको 2 सेक्शन मिलेंगे एक English का एक hindi का तो आपको हिंदी वाले section पर क्लिक करना है।
Step 10: अब आपको Hindi पर क्लिक करके OK कर देना है।
अब आप आसानी से Whatsapp Par Hindi Me Typing Kar Sakte हैं।
How to Type in Hindi in WhatsApp?
- Download Google Indic Keyword App
- Open And Give All Permission
- Then Select Theme And Get Started
- The Open Whatsapp Chat
- Now Select Hindi And Click On OK
- Now You Can Type In Hindi
Conclusion
तो दोस्तों, इस प्रकार से सिर्फ कुछ ही स्टेप्स में आप Whatsapp Par Hindi Me Kaise Likhe ये जान गए होंगे। अगर आपका कोई भी सवाल है तो हमें कमेंट में जरूर पूछिये।
यह भी पढ़ें: