Whatsapp Me Sticker Kaise Add Kare (आसान तरीका)

दोस्तों हिन्दीसे में आपका स्वागत है। आज हम आपको बताएंगे कि Whatsapp Me Sticker Kaise Add Kare आप कैसे सिर्फ एक ही क्लिक में Sticker को add कर सकते हैं।

दोस्तों, आजकल Text का जमाना चला गया है। अब तो Whatsapp पर बात भी स्टिकर्स में होती है। आजकल लोग Good Morning लिखना कम Sticker में Good Morning भेजना ज्यादा अच्छा समझते हैं। लेकिन आपको भी लगता होगा कि यार कैसे Whatsapp Par Stickers Add किया जाता होगा।

तो दोस्तों अगर आप भी Whatsapp Par Sticker Kaise Bheje जानना चाहते हैं तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं। हम आपको Step by Step बताएंगे कि आप whatsapp me sticker kaise banaye तो चलिए सुरु करते हैं।

Whatsapp Me Sticker Kaise Add Kare?

Step 1: Whatsapp Par Sticker Add Karne Ke Liye आपको सबसे पहले एक App की आवश्यकता होगी।

Step 2: App का नाम है Bindass आप इसे डायरेक्ट प्लेस्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं या फिर आप नीचे दिए डाउनलोड Button से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Step 3: App Download होने के बाद आपको इसे Open कर लेना है।

Step 4: फिर आप जिस भी किसी व्यक्ति के या Category के sticker को Whatsapp में Add करना चाहते हैं उसके आगे प्लस वाले Icon पर क्लिक करें।

Choose WhatsApp Sticker Category

Step 5: फिर आपको Watch Ad To Unlock पर क्लिक कर लेना है उसके बाद आपको 30 सेंकड का Ads दिखेगा जिसे देखकर आपके पास Add sticker on whatsapp का ऑप्शन खुलेगा।

Watch ads to unlock whatsapp sticker

Step 6: Ads देखने के बाद आपको फिर से ADD पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके स्टीकर्स Whatsapp में ऐड हो जाएंगे।

Add whatsapp stickers

Whatsapp Par Sticker Kaise Bheje?

  1. व्हाट्सप्प पर स्टीकर मैसेज भेजने के लिए अब आपको अपना व्हाट्सप्प खोलना है 
  2. जिसे भी स्टीकर भेजना है उसका मैसेज बॉक्स खोल लीजिये
  3. नीचे keyboard में emoji पर क्लिक कीजिये
  4. फिर आपको नीचे लास्ट में स्टीकर का Logo मिलेगा उसपे क्लिक करे 
  5. अब आपके स्क्रीन पर स्टीकर देखने को मिल जायेगा 
  6. जो भी स्टीकर भेजना है उसपे क्लिक करे
  7. अब आपका स्टीकर मैसेज सेंड हो जायेगा

How To Add Stickers In Whatsapp?

  1. Download Bindass App
  2. Then Open The App And Select Category
  3. Then Click On Plus Icon And Watch Add
  4. After That Click On Plus Icon Again
  5. Your Stickers Will Be Added On Whatsapp
  6. Then Open Your Whatsapp
  7. Open Any Chat
  8. Then Click Emoji Icon
  9. Then Click Sticker Icon
  10. Now Enjoy

इस प्रकार दोस्तों हमने आपको बताया कि Whatsapp Me Sticker Kaise Add Kare अगर आपका कोई सवाल हो या कोई सुझाव हो तो Comment जरूर करें।

यह भी पढ़ें:

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment