दोस्तों Hindise में आपका फिर से स्वागत है। आज हम आपको बताएंगे कि Whatsapp Par DP Hide Kaise Kare हम आपको एक ऐसी सीक्रेट व सिंपल सेटिंग बताएंगे जिसके बाद आप सिर्फ एक क्लिक में ही अपनी DP को हाईड कर सकते हैं।
दोस्तों, आजकल Whatsapp पर एक नया trend शुरू हुआ है और ये Trend है DP गायब करने का, जी हां, अगर आप थोड़ा सा उदास होते हैं तो आप व्हाट्सएप्प DP गायब कर दीजिए। लोग उसके बाद आपको जरूर पूछेंगे की आखिर हुआ क्या है? लेकिन आपने सोचा होगा कि ये DP हाईड कैसे होती है तो अगर आप भी Whatsapp Par DP Hide Kaise Kare ये जानना चाहते हैं तो हमारे साथ बनें रहिए।
दोस्तों Whatsapp DP Hide करना वैसे तो बेहद आसान है लेकिन अगर आप एक Beginner है मतलब की आपको Whatsapp के ज्यादा Function के बारे में पता नहीं है तो आपको हमारे द्वारा दिये गए Steps Follow करने होंगे।
Whatsapp DP Hide Kaise Kare?
Step 1: सबसे पहले आपको अपना Whatsapp App Open करना है।
Step 2: फिर आपको राइट साइड के 3 डॉट्स पर क्लिक करके Setting पर क्लिक करना है।
Step 3: फिर आपको Account पर क्लिक कर देना है।
Step 4: उसके बाद आपको Privacy पर क्लिक कर देना है।
Step 5: अब आपको दूसरे नंबर पर Profile Photo पर क्लिक करना है।
Step 6: अब आपको Nobody पर क्लिक कर देना है जिससे आपकी फ़ोटो कोई भी न देख सके।
How to Hide WhatsApp Profile Photo?
- Go to whatsapp app
- Then Click on Setting
- Then Choose Account
- Then Select Privacy
- Now Click On Profile Photo
- Then Select to Nobody
- Now Your DP is hide
- Enjoy
Conclusion
तो दोस्तों, इस प्रकार से आप Whatsapp Profile Photo Kaise Hide Kare ये आपको पता चल गया होगा। अगर आपका कोई भी सवाल है तो Comment में बताएं।
यह भी पढ़ें: