WhatsApp में Auto Downloading Stop कैसे करें

हेलो दोस्तों Hindise में आपका स्वागत है आज मैं आपको बताने वाला हु whatsapp auto download off कैसे करे और how to stop auto download in whatsapp तो चलिए सुरु करते है।

WhatsApp auto download off कैसे करें?

व्हाट्सएप में ऑटोमेटिक डाउनलोड कैसे बंद करते हैं इसे सीखने से पहले हम कुछ व्हाट्सएप के बारे में कुछ जान लेते है।

व्हाट्सएप की शुरुआत साल 2009 में दो दोस्तों ने मिलकर के किया था । दोनो दोस्तों ने पहले फेसबुक कंपनी में जॉब के लिए ट्राई किया लेकिन इनकी इतनी अच्छी किस्मत कहां थी कि इन्हें नौकरी मिल सके । कई दिन बीत गए फिर इसके बाद दोनों के मन में एक ख्याल आया कि हम भी अपना कुछ इस तरह की कंपनी बनाते हैं।

तो दोनों ने दिन-रात काम करके साल 2009 में व्हाट्सएप को लॉन्च कर दिया । देखते ही देखते हो व्हाट्सएप इतनी बड़ी कंपनी बन गई कि इसे फेसबुक खरीदने पर मजबूर हो गया । साल 2015 में व्हाट्सएप फेसबुक के साथ में जुड़ गया । फेसबुक ने इसे 19 बिलियन डॉलर में खरीदा । आज आपको पता ही है कि व्हाट्सएप किस मुकाम पर पहुंचा हुआ है । दुनिया की लगभग पूरी आबादी इस सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहा है।

आज के वक्त में व्हाट्सएप कौन यूज़ नहीं करता लेकिन बहुत सारे ऐसे भी नए यूजर्स हैं जिन्हें व्हाट्सएप के कुछ फीचर्स के बारे में पता नहीं होता है जैसे कि व्हाट्सएप में ऑटोमेटिक डाउनलोड कैसे बंद करें ।

जब भी हम अपना व्हाट्सएप ओपेन करते हैं तो उसमें अपने आप ही फोटो वीडियो गाने डाउनलोड होने शुरू हो जाते हैं । जिसके बहुत से नुकसान है आइए उनके बारे में हम पहले जान लेते हैं ।

व्हाट्सएप ऑटोमेटिक डाउनलोड होने की वजह से हमारे मोबाइल में वायरस आने के चांस बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं। आज के इंटरनेट के दौर में कोई भी चीज सुरक्षित नहीं है।

व्हाट्सएप मीडिया ऑटोमेटिक डाउनलोड ऑन होने से हमारा बहुत सा डाटा ऐसे ही बेकार चला जाता है क्योंकि बहुत से ग्रुप में अगर हमने जॉइन किया हुआ है तो वहां पर कुछ न कुछ फालतू के वीडियो फोटो गाने पोस्ट होते रहते जो हमारी किसी भी काम के नहीं होते हैं और वह भी डाउनलोड होते हैं जिसकी वजह से हमारा बहुत सारा नेट खत्म हो जाता है ।

व्हाट्सएप में कुछ भी डाउनलोड होने से हमारे मोबाइल की मेमोरी फुल होती है जिससे हमारा मोबाइल हैंग करने लगता है ।

तो इसी समस्या को देखते हुए hindise की टीम आज आप के लिए एक ऐसी सुझाव ले कर आई है जिस की मदद से आप whatsapp me automatic download band कर सकते है ।

तो चलिए आज के इस पोस्ट में हम step by step सीखते है कि व्हाट्सएप में ऑटोमेटिक डाउनलोड कैसे ऑफ करें जिसके वजह से फोटो वीडियो और गाने डाउनलोड ना हो।

How to stop auto download in WhatsApp?

Step 1: सबसे पहले आप के फोन में एक व्हाट्सएप डाउनलोड होना चाहिए अगर नहीं है तो आप इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर के इसकी id बना ले और इसे ओपन करे।

Step 2: ऊपर दिए गए 3 डॉट वाले बटन पर आप click करें।

Open WhatsApp Settings

Step 3: अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे उसमें से आपको सेटिंग का ऑप्शन चूज करना है

Open WhatsApp Settings

Step 4: फिर से आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको डाटा एंड स्टोरेज वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

WhatsApp data and storage settings

Step 5: फिर आपके सामने एक और नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको मीडिया ऑटो डाउनलोड में मोबाइल डाटा और वाईफाई डाटा पर क्लिक करना है।

Media auto download settings

Step 6: आपके सामने फोटो वीडियो गाने और डाक्यूमेंट्स के ऑप्शन आएंगे जिसमें आपको सही का निशान हटा देना है और ओके बटन पर क्लिक करना है। ठीक उसी तरह वाईफाई डाटा पर भी क्लिक करके करना है।

Step 7: मुबारक हो आप का ऑटो डाउनलोड बन्द हो गया है अब आप के मोबाइल में कोई भी फोटो वीडियो गाने डॉक्यूमेंट डाऊनलोड नही होगा।

जल्दी सीखे – Whatsapp me automatic download kaise band kre

  1. Download and open your whatsapp
  2. Click on the 3 dot
  3. Click on the setting
  4. Chosse the data and storage
  5. Select Media auto download
  6. When using mobile and wifi data
  7. Unselect photo,video,songs and document

Conclusion

दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम ने जाना कि whatsapp me automatic download kaise band kre इसका इस्तेमाल क्या है। तो दोस्तो उमीद करता हु की आप को ये पसंद आया होगा।

इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तो को social media पर भी सेंड कर सकते है। अगर आप का कोई भी सवाल या सुझाव है तो आप हमें नीचे comment कर के ज़रूर पूछे हम और हमारी टीम आप की सहायता ज़रूर करंगे । फिर मिलेंगे आप से कुछ ऐसे ही जानकारी के ले कर तब तक के लिए अलविदा दोस्तो अपना और अपने घरवालो का ख्याल रखना bye bye.

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment