Play Store Ki ID Kaise Banaye (मात्र 10 स्टेप्स में)

दोस्तों Hindise में आपका स्वागत है। जैसा कि आपको पता ही होगा कि बिना Playstore के Account बनाये आप प्लेस्टोर एप्प से कोई भी App या Games डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। जब आपका प्लेस्टोर एकाउंट बन जाता है उसके बाद ही आप उसपर डाउनलोड कर सकते हैं। तो अगर आपको भी Playstore Account Create करना नहीं आता तो हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि Play Store Ki ID Kaise Banaye वो भी आप अपने फ़ोन से ही बना सकते हैं।

PlayStore Ki ID  बनाने के लिए आपको बस सबसे पहले प्लेस्टोर एप्प की आवश्यकता होगी जोकि आपके फ़ोन में पहले से ही Install होती है। प्लेस्टोर एकाउंट बनाने के लिए आपको एक फ़ोन नंबर की आवश्यकता होगी जिसके बाद सिर्फ कुछ ही मिनटों में आपका प्लेस्टोर एकाउंट बन कर तैयार हो जाएगा। आईये जानते हैं कि कैसे आप सिर्फ दो मिनट के अंदर प्लेस्टोर एकाउंट बना सकते हैं।

Play Store Ki ID Kaise Banaye (Step By Step)

Step 1: सबसे पहले आपको प्लेस्टोर App को Open कर लेना है।

Step 2: फिर आपको Sign In वाला Button दिखाई देगा जिसको आपको क्लिक कर देना है।

Sign in to Google Play Store

Step 3: अब आपको यहां पर अपना Email ID डालना है क्योंकि प्लेस्टोर तभी चलता है जब आपका Email ID बना हुआ हो।

Step 4: अगर आपका Email ID नहीं बना हुआ है तो आपको Right Side में Create एकाउंट पर क्लिक कर लेना है।

Click on create account

Step 5: अब आपको यहां पर First Name व Last Name डाल देना है।

Enter name details

Step 6: अब आपको अपनी Date Of Birth डाल देना है तथा Next पर क्लिक कर देना है।

Enter your birthday and gender

Step 7: अब आपको कुछ Automatic Generated Email एड्रेस दिखाई देंगे तो आप उसको भी रख सकते हैं।

Step 8: अगर आपको वो Auto Generated Email एड्रेस पसंद नहीं आता है तो आप Create Your Own पर क्लिक करके कोई भी ईमेल एड्रेस बना सकते हैं।

Create a gmail address

Step 9: अब आपको अपना पासवर्ड डाल देना है तथा उसके बाद Next पर क्लिक करना है।

Create a strong gmail password

Step 10: अब आपको Yes, Im In पर क्लिक करने Verify कर लेना है। इसके बाद कुछ Loading होगी तथा आपका प्लेस्टोर एकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा।

Click on Yes I am in button to verify

How To Create PlayStore Account

  • Open Playstore App First
  • Then Click On Sign In
  • Now Enter Email Address
  • If You Dont Have Email Address Then Click On Create Account
  • Now Enter Name
  • Then Enter Your Date Of Birth And Gender
  • Now Choose Auto Genrated Username
  • Also You Can Create Your Own Username
  • Then Enter Your Password And Next
  • So This Is How You Can Create a PlayStore Account

Conclusion

तो दोस्तों Play Store Ki ID Kaise Banaye में हमनें आपको Step by step बताया है कि कैसे आप प्लेस्टोर एकाउंट सिर्फ दो मिनट के अंदर बना सकते हैं। अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो कमेंट जरूर करें तथा ऐसी ही जानकारी के लिए हमें फॉलो जरूर करें। Hindise पर आप ऐसी ही जानकारी को पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment