दोस्तों, HindiSe में आपका स्वागत है। आज हम आपको बताएंगे कि Paytm Se Recharge Kaise Kare हम आपको एक ऐसी सीक्रेट ट्रिक बताएंगे जिसकी मदद से आप आसानी से अपना या फिर अपने किसी भी दोस्त या फैमिली मेंबर्स का रिचार्ज सिर्फ एक क्लिक में Paytm की सहायता से कर सकते हैं।
दरअसल दोस्तों एक समय हुआ करता था जब लोग दुकान पर जाकर रिचार्ज करते थे। इसमें आपको दुकान पर भी जाना होता तथा अगर रिचार्ज 99 रुपए का होता था तो दुकानदार आपसे 1 रुपए अतिरिक्त भी ले लेता था। परन्तु अब आप घर बैठे Paytm की सहायता से रिचार्ज कर सकते हैं। आप paytm से किसी भी SIM व किसी भी TV का तथा अन्य बिजली का बिल तक भर सकते हैं। फिलहाल आज हम आपको बताएंगे कि Paytm से रिचार्ज कैसे करते हैं।
Paytm Se Recharge Kaise Kare?
Step 1: सबसे पहले आपको Paytm की एप्लीकेशन खोल लेनी है।
Step 2: अब आपको Recharge And Pay Bill वाले Icon पर क्लिक करना है।
Step 3: अब आपको Prepaid Recharge पर क्लिक कर लेना है।
Step 4: अब आपको यहां पर मोबाइल नंबर डालना है जिसका आप Recharge करना चाहते हैं।
Step 5: अब आपको Ammount में डालना है कि आप कितने का Recharge करना चाहते हैं।
Step 6: अब आपको Procced And Recharge पर क्लिक करना है।
Step 7: अब आपको अगर अपने paytm wallet से रिचार्ज करना है तो आपको Fast Forward पर क्लिक कर देना है।
Step 8: अब आपको Procced पर क्लिक करना है जिसके बाद आपका Recharge हो जाएगा।
Step 9: अगर दोस्तों आपके Paytm में Balance नहीं है तो फिर आप अपने क्रेडिट व डेबिट या फिर नेटबैंकिंग से भी रिचार्ज कर सकते हैं। उसके लिए आपको बस अपनी Detail डाल देना है।
How To Recharge From Paytm 2022 (Quick Guide)
- Open Paytm Application
- Then Click On Recharge And Pay Bill
- Now Click On Prepaid Recharge
- Then Enter Ammount
- Now Click On Fast Forward
- Then Click On Procced
- Now Your Mobile Recharge Is Done!!
Conclusion
तो दोस्तों How To Recharge From Paytm 2022 में आपने ये सिख ही लिया होगा कि कैसे आप आसानी से Paytm की सहायता से कोई भी रिचार्ज कर सकते हैं। अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो कमेंट जरूर करें तथा ऐसी ही जानकारी के लिए हमें फॉलो जरूर करें।
यह भी पढ़ें: