दोस्तों अगर आप भी चाहते हैं अपने एप्लीकेशन को लॉक करना तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं, mobile me app lock kaise lagaye एक बेहतरीन एप्स लॉक के बारे में जो बहुत ही सिक्योर और सबसे बेहतर माना जाता है।
इस ऐप लॉक एप्लीकेशन का नाम App lock है जिसकी मदद से आप अपने फोन में जितने भी एप्लीकेशन हैं सभी एप्लीकेशन में लॉक लगा सकते हैं Pattern lock, Password lock, या फिंगर लॉक भी इसमें आप सेट कर सकते हैं।
यह आपके एंड्रॉयड डिवाइस को बेहतरीन फीचर से लैस कर देगा। तो चलिए जानते हैं इस एप्स लॉक की खासियतें।
Apps में लॉक कैसे लगाएं (Best App Lock for Android)
ऐप लॉक की मदद से आप अपने सभी एप्लीकेशन में लॉक लगा सकते हैं साथ ही साथ जब चाहे तब आप अपने लॉक को अपने हिसाब से बदल भी सकते हैं एप में लॉक लगाने के लिए आपको सबसे पहले App lock एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है।
एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद आपको एप्लीकेशन को ओपन करना है ओपन करते ही आपके सामने यूजर एक्सेस का परमिशन मांगने का नोटिफिकेशन आएगा जिस पर क्लिक करने पर आप नीचे दिए गए तस्वीर की तरह ऑप्शन पर पहुंच जाइएगा।
यहाँ पर आपको इसे Allow कर देना है Allow करते ही आपका ऐप लॉक काम करना स्टार्ट कर देगा फिर उसके बाद आपसे एक और परमिशन मांगेगा जिसमें आपको इसे Allow परमिशन कर देना है।
Permission Allow करने के बाद आपसे लॉक लगाने के पैटर्न लॉक पूछेगा, तो जो लॉक आपको रखना है वो लॉक लगा लीजिये इसमें।
पैटर्न लॉक कम्पलीट हो जाने के बाद इससे Allow कर दें अब आपको उस एप्प को चुनना है जिसमे आप लॉक लगाना चाहतें हैं।
मुबारक हो आपका लॉक लग चूका है : दोस्तों मुझे उम्मीद है आप हमारे बताये गए स्टेप को फॉलो करके अपने एप्लीकेशन में लॉक लगा सकते है और आपको अगर कोई भी परेशानी आती है कोई भी प्रॉब्लम होता है। तो आप नीचे हम से कमेंट में पूछ सकते हैं हम आपकी हेल्प करेंगे।
Mobile में App Lock से जुड़े सवाल
जी हां App lock एप्लीकेशन बिल्कुल सेफ है इस एप्लीकेशन में आपसे जो भी Permission मांगा जाता है उस परमिशन के माध्यम से आपका कभी भी कोई डेटा लीक नहीं हो सकता है क्योंकि इनके प्राइवेसी पॉलिसी में उन्होंने जिक्र किया है कि यह कभी भी आपके पर्सनल डाटा के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करता है यह बस आपके फोन को लॉक करता है आपका जो भी एप्लीकेशन है उन्हें।
अगर किसी कारण बस आप लॉक का पैटर्न भूल भी जाते हैं तो आप खुद से रिसेट कर सकते हैं यहां पर आप दो तरीके से रिसेट कर सकते हैं पहला तो आप फ़ॉरगोट करके दूसरा आप सीधा ऐप लॉक एप्लीकेशन को अनइनस्टॉल भी कर सकते हैं ऐसा करते ही आपके सभी एप्लीकेशन में लगा हुआ लॉक खुद-ब-खुद हट जाएगा।
Conclusion
दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपके मन में कोई प्रश्न हो तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं हम आपके प्रश्नों का उत्तर देंगे हमें आपकी हेल्प करने में खुशी होगी और यह आर्टिकल अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि आपके दोस्तों को भी मदद मिल सके इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद।
यह भी पढ़ें: