आज के समय में Jio फोन से Email आईडी बनाना कितना ज्यादा मुश्किल और असंभव कार्य है यह तो आप जानते ही होंगे। अगर आपके पास भी जिओ फोन है और आप उसके माध्यम से ईमेल आईडी बनाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए हैं। इस आर्टिकल में Jio फोन से Email आईडी बनाने का तरीका हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं।
JIO फोन काफी ज्यादा पॉपुलर हो चुका है। यहां तक की लगभग सभी लोगों के पास जियो फोन होता ही है भले ही आपके पास एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन है। लेकिन फिर भी कुछ लोग सिर्फ कॉलिंग का इस्तेमाल करने के लिए जियो फोन रखते हैं। लेकिन Jio फोन से Email आईडी कैसे बनाते हैं? यह अधिकतर लोग नहीं जानते हैं। जियो फोन में ईमेल आईडी बनाने का सबसे आसान तरीका आइए जानते हैं।
Jio फोन में Email ID बनाने के लिए महत्वपूर्ण चीज़ें:
- जिओ फोन
- इंटरनेट पैक
- सिम या मोबाइल नंबर
Jio फोन में Email ID कैसे बनाएं? (Step by Step)
जिओ फोन से ईमेल आईडी बनाने का तरीका नीचे आर्टिकल में बताया है। लेकिन सबसे पहले ऊपर दी गई सभी महत्वपूर्ण चीज आपके पास होना बेहद जरूरी है। तभी आप जियो फोन क माध्यम से ईमेल आईडी बना पाओगे।
Step 1: किसी भी Jio Phone में Email ID बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने Jio फोन का Data On करना है।
Step 2: अब आपको अपने फोन के Browser को ओपन करना होगा। अगर आपके पास स्टॉक ब्राउजर के अलावा कोई Nrowser है तब आप उसका इस्तेमाल भी ईमेल आईडी बनाने के लिए कर सकते हैं।
Step 3: अब आपका ब्राउजर जैसे ही खुल जाए आपको इसके सर्च बॉक्स पर जाना होगा। यहां पर आप Gmail.com या फिर Create Gmail Account लिखकर भी सर्च कर सकते हैं।
Step 4: अब सर्च होने के बाद जैसे ही रिजल्ट आपके सामने आए आपको Create Gmail या Create Account पर क्लिक करना होगा।
Step 5: अब आप जब Create Gmail पर क्लिक करोगे तब आप ऑटोमेटिक एक पेज पर आओगे। यहां पर आपको First Name तथा Last Name डालना होगा। उसके बाद NEXT पर क्लिक जरूर करें।
Step 6: अब आप Basic Information वाले Page पर जाओगे। यहां पर आपको आपको अपनी Date Of Birth तथा अपना Gender चुन कर फिर से NEXT पर क्लिक करना है।
Step 7: अब आप Gmail सेटअप वाले Page पर आओगे। यहां पर आपको अपना Gmail Address बनाना होगा। जैसे की आप xyzabcd@gmail.com इस तरह से चुन सकते हैं।
अगर कोई एड्रेस अवेलेबल नहीं होगा तो आपको कोई दूसरा एड्रेस चुनना होगा तभी आप NEXT पर क्लिक कर पाओगे।
Step 8: अब आपको उस Email ID के लिए एक पासवर्ड बनाना होगा। ध्यान रखें की पासवर्ड हमेशा स्ट्रॉन्ग होना बेहद जरूरी है।
Step 9: अब आपके अपना फोन नंबर डालकर वेरीफाई कर लेना है। अगर आप वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण नहीं करते हैं तो ऐसे में Email ID बनाना संभव नहीं होगा।
Step 10: अब आपको अंतिम में टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट कर लेना है और इस तरीके से Jio Phone में आपकी Email आईडी बन चुकी है।
निष्कर्ष
इस तरह से आप मात्र 10 स्टेप्स में जियो फोन की सहायता से ईमेल आईडी क्रिएट कर सकते हैं। अगर अभी भी Jio Mobile की माध्यम से Email आईडी बनाने में आपको कोई समस्या आती है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं। हम कमेंट के माध्यम से आपकी हर समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
ऐसी ही Technology से संबंधित जानकारी के लिए आप हमें फॉलो जरूर करें। आप हमें गूगल या फिर YouTube के माध्यम से भी फॉलो कर सकते हैं।
संबंधित प्रश्न
जिओ फोन से ईमेल आईडी बनाई जा सकती है?
जी हां, जिओ फोन से ईमेल आईडी बनाने का तरीका ऊपर दिए गए आर्टिकल में बताया गया है।
ईमेल आईडी बनाने के लिए क्या चाहिए?
ईमेल आईडी बनाने के लिए आपके पास एक वेध इंटरनेट कनेक्शन होना बेहद आवश्यक है। इसके साथ ही आपके पास एक एक्टिव नंबर होना भी जरूरी है जिसके माध्यम से आप अपनी ईमेल आईडी को वेरीफाई करोगे।
यह भी पढ़ें: