Jio का Data कैसे चेक करें? (10 सेकंड में)

अगर आपके पास भी जिओ की सिम है और आपका डाटा जल्दी खत्म हो जाता है तो यह आर्टिकल आपके लिए हैं। क्योंकि अधिकतर लोग ऐसे हैं जिनका जिओ का डाटा बहुत जल्दी खत्म हो जाता है। यही नहीं वह जिओ का डाटा चेक भी नहीं कर पाते और इसी वजह से उनका डाटा जल्दी जल्दी खत्म होने लगता है।

परंतु आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप आसानी से जिओ का डाटा बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही आप कैसे एप्लीकेशन या कोड्स के माध्यम से जिओ का डाटा चेक करेंगे वह भी हम आपको बताने वाले हैं।इंटरनेट पर जिओ का डाटा चेक करने की कई सारे तरीके बताए गए हैं। लेकिन उनमें से अधिकतर तरीके ऐसे हैं जो कि कार्य ही नहीं करते हैं।

उनके द्वारा प्रोवाइड किए गए Codes वर्क नहीं करते हैं इस वजह से हम आपके लिए जिओ का डाटा कैसे चेक करें यहां आर्टिकल लेकर आए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप आसानी से अपने स्मार्टफोन की सहायता से ही जिओ का डाटा चेक कर सकते हैं।

जिस तरीके को हम बताने वाले हैं उसकी सहायता से आप अपना Daily Data तो चेक कर ही पाओगे इसके साथ ही आप मंथली डाटा भी चेक कर सकते हैं। यही नहीं आपका कितना डाटा यूज़ हुआ है तथा कितने दिनों का डाटा अभी बचा है वह भी आप पता कर सकते हैं।

Jio का डाटा कैसे चेक करें? (Step By Step)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जियो का टाटा आप 2 तरीकों से चेक कर सकते हैं। जिनमें पहला तरीका तो कोड्स होते हैं लेकिन कई बार वह Codes कार्य नहीं करते हैं। इसलिए हमने आपको बताया है कि कैसे आप सिर्फ एप्लीकेशन की सहायता से जिओ का डाटा चेक कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करें।

Step 1: सबसे पहले आपको अपने प्ले स्टोर से My Jio एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेनी है।

Step 2: अब आपको यह एप्लीकेशन ओपन करनी है तथा उसके बाद फोन नंबर की सहायता से लॉगिन कर लेना है।

Step 3: अब आपको इस एप्लीकेशन के होम पेज पर ही आपका पूर्ण डाटा दिख जाएगा। इसमें आपको दिख जाएगा कि आपने कितना डाटा प्रयोग किया तथा कितना डाटा बचा हुआ है।

Step 4: इसके साथ ही अगर आप फोन के माध्यम से डाटा जाना चाहते हैं तो आपको अपने डायलर पर चले जाना है।

Step 5: अब आपको यहां पर 1299 पर कॉल करना है।

Step 6: अब आपको दो या 3 सेकेंड के अंदर एक मैसेज प्राप्त होगा उस मैसेज में आपका डेली डाटा कितना बचा हुआ है वह लिखा होगा।

निष्कर्ष

इस तरह से इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि कैसे आप अपने जिओ का डाटा बैलेंस चेक कर सकते हैं अगर आप ऊपर दिए गए तरीकों को फॉलो करते हैं तो आप आसानी से अपना मंथली तथा प्रतिदिन कार्ड डाटा चेक कर सकते हैं। यही नहीं आप आसानी से अपने स्पेशल ऑफर भी इसी तरीके के माध्यम से चेक कर सकते हैं।

अगर अभी भी जिओ डाटा बैलेंस चेक करने से संबंधित आपको कोई समस्या आती है तो आप हमें फॉलो जरूर करें। आप हमें गूगल न्यूज़ तथा अन्य न्यूज़लेटर के माध्यम से सब्सक्राइब कर सकते हैं।

संबंधित प्रश्न

Jio का Unlimited Data वाला प्लान कोन सा है?

अगर आप 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड डाटा प्लान खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको रुपए 155 खरचने पड़ेंगे। ₹155 में आप आसानी से 1 महीने के लिए अनलिमिटेड डाटा वाला प्लान यूज कर सकते हैं।

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment