Instagram Username Kaise Change Kare?

दोस्तों Hindise में आपका स्वागत है। आज हम आपको बताएंगे कि Instagram Username Kaise Change Kare अगर आप भी Instagram Account बना चुके हो लेकिन उसका Username आपको पसंद नहीं आ रहा है तो आप Instagram का Username Change कर सकते हैं। आईये जानते हैं –

दोस्तों इंस्टाग्राम पर व्यक्ति की सिर्फ एक ही पहचान है और वो है उसका Username तो अगर आपका यूजरनाम बहुत ही बेकार है तो आपके फॉलोवर्स व लाइक्स बढ़ना बेहद मुश्किल है। क्योंकि लोग ज्यादातर अच्छे व attractive Username वाले लोगों को फॉलो करना पसंद करते हैं।

लेकिन आप मे से ज्यादातर लोगों का Instagram Account किसी और ने बनाया होगा तथा उसने अपने तरीके से ही Username रखा होगा। अब आपको Username बदलना नहीं आ रहा होगा या फिर Instagram Username Not Available की समस्या आ रही होगी। तो हम आपको बता दें कि इस आर्टिकल में हम आपकी हर समस्या का समाधान करेंगे। तो आईये जानते हैं Step By Step की कैसे Instagram का Username Change कर सकते हैं।

Instagram Username Kaise Change Kare?

Step 1: सबसे पहले आपको अपने Instagram App को Open कर लेना है।

Step 2: अब आपको अपनी Photo वाले Icon पर क्लिक करना है जिसको क्लिक करते ही आप अपनी Instagram Profile में चले जाओगे।

AVvXsEiTTiqPM3YWxmUyfzya 9OxtBmT9NxEdlp4on2rSxMIv4Mf05FJaeix2WH7Td61QS0 Sed7PEQ1Q4AP0Ih9nqvLef8ld KHn6Gjod7ddfEHhx9KlVOAq U yujpGVBhDoCPi5D aOOcRMg5KX e jPSqEPI02bmGJ8QAkEfrKCS0jwVG kDf9FydA=s320

Step 3: अब आपको  Edit Profile पर क्लिक कर देना है।

AVvXsEjIePiQdYjDGp9UQDwO0fA OtyFhNFTbuibF98NAHSyYCHg4SWPf8hDY o1rsNtgFq6 xNNVb4Qk9xLiW4oUfiT8C4G SNOFNlu6Y6gd bPUDSj IeT6Qj68jmQam0mGfLU1FWi4pTnT7VT7v6knfpIiambF4HPB1wPuyQffaXn9X2sfjcOS4TMcw=s320

Step 4: अब आपको Username पर क्लिक कर देना है तथा पहले वाले Username को cut कर देना है।

AVvXsEiBAUq5v1Bm4daYZ9g4myV WAF3TaeNNZPlZ7EAJn CD 3kC0KBkQKcw tUO6fmKyXAp1s4YGgOdKJEGc 1zJlABbQpk RP mslqdrCekASGW7tDxnrIGQB036OO5R5EIUw57f2v cwb261ETDCFB91h 6En6vy7PHrQiI VFKmXBtBCB5BIAYg=s320

Step 5: अब आपको अपना नया Username वहां पर डालना है लेकिन आपको एक बात ध्यान में रखनी है कि आपका Username एकदम Unique होना चाहिए।

Step 6: अगर आपका Username से पहले से किसी मे एकाउंट बनाया है तभी आपको Instagram Username Not Available वाली समस्या आएगी इसलिए एकदम unique नाम रखें।

Step 7: अगर आपका Username किसी ने लिया है तो आप अपने Username के बाद नंबर यानी कि 1,2,3, या 4 जैसे नंबर को ऐड कर सकते हैं जिससे आपका Username Unique हो जाएगा ।

Step 8: यूनिक Username के बाद आपको उस नए Username को रखने के लिए Right वाले Tick पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आपका Username अपडेट हो जाएगा।

AVvXsEh8SNqzDomIbOut4oIdvXVGK6zE5ZbVX04Bbi lFmuXTqW0xBP6rLfaClzJ5giRxzC49bo9XAfzoR2N5c8ojqfdh4ruMbeBmGRowrdK

How to Chang Instagram Username?

  • Open Instagram App First
  • Then Click On Right Side Below Icon
  • Now Click On Edit Profile
  • Then Click On Username
  • Now Cut Old Username And Enter Your Username
  • Remember Your Should Choose A Unique Username
  • Then Click On Right Side Tick
  • Then Your Username Is Changed
  • Now Enjoy Your New Username

Conclusion

तो दोस्तों How To Fix Instagram Username Not Available में आपकी सभी समस्या का हल पता चल गया होगा। अगर आपका कोई भी सवाल है तो Comment में जरूर बताएं तथा ऐसी ही समस्या के लिए हमारी Hindise Website को Follow जरूर करें।

यह भी पढ़ें:

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment