दोस्तों Hindise में आपका स्वागत है। अगर आपको भी Instagram पर कोई फ़ोटो पसन्द आ चुकी है ओर आप उसे बिना क्वालिटी गिरे Save करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। क्योंकि हम आपको बताएंगे कि कैसे आप मिनटों में किसी भी Instagram Photo Ko Save Kaise कर सकते हैं।
दरअसल दोस्तों शुरआत में जब Instagram App लांच हुआ था तब यहां पर Reels व वीडियो का कोई ऑप्शन नहीं होता था। यहां पर लोग एकाउंट बनाते थे तथा अपनी PHOTO व memroy को शेयर करते थे। आज भी Instagram पर Reels से कहीं ज्यादा अच्छी Photos आती है। अगर आपने किसी अच्छे Page को Follow किया है तो आपकी इतनी अच्छी Photo दिखेगी जिन्हें आपको Save करने का मन करेगा।
लेकिन Instagram पर कोई ऐसा Option नहीं है जिससे आप Direct Instagram Photo Ko Gallary में Save कर सकते हैं। लेकिन हम आपको बताएंगे कि कैसे Insatagram की किसी भी Photo को गैलरी में सेव करते हैं। आईये जानते हैं –
Instagram Se Photos Gallery Me Kaise Save Kare?
Step 1: सबसे पहले आपको Instagram app ओपन कर लेनी है।
Step 2: फिर आपको उस Photo पर चले जाना है जिसे आप अपनी गैलरी कर अंदर सेव करना चाहते हैं।
Step 3: अब आपको Right Side में 3 dots दिखेंगे जिसपर आपको क्लिक कर देना है।
Step 4: अब आपको Copy Link पर क्लिक करके उस स्पेसिफिक फ़ोटो का लिंक कॉपी कर लेना है क्योंकि इसकी सहायता से ही आप उस फ़ोटो को Full HD में डाउनलोड कर सकते हैं।
Step 5: अब आपको किसी भी Browser पर जाना है तथा Instagrm Photo Downloder करके सर्च कर देना है।
Step 6: अब आपको कोई भी website खोल लेना है तथा उसमें आपको Link Copy की जगह उस कॉपी किये हुए Link को Paste कर देना है और Download पर क्लिक कर देना है।
Step 7: अब आपको थोड़ी देर Loading दिखेगी जिसके बाद एक Download का Button आएगा इसपर क्लिक करके आप फ़ोटो को डायरेक्ट फुल क्वालिटी के साथ Downoad कर सकते हैं।
How to Save Instagram Photos to Gallery?
- Open Instagram App
- Then Go To That Photo That You Want To Download
- Now Click On Right Three Dots
- Then Click On Copy Link
- Now Go To Any Browser And Search Instagram Photo Downloder
- Then Open The Website (Instagramer)
- Now Paste Link Here And Click On Next
- Now After Loading A Downloding Button Will Appear
- Then Click On That And Download That Photo With HD Quality
- Now Enjoy!!
Conclusion
तो दोस्तों Instagram Photo Save In Gallary में आपको पता चल गया होगा कि कैसे आप किसी भी फ़ोटो को हाई क्वालिटी के साथ Download कर सकते हैं। अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आपके सभी कमैंट्स का जवाब देने की कोशिश जरूर करेंगे।