Instagram Reels Video Kaise Banaye?

दोस्तों Hindise में आपका स्वागत है। आज हम आपको बताएंगे कि Instagram Reels Video Kaise Banaye हम आपको एक ऐसी आसान ट्रिक बताएंगे जिससे आप किसी भी Phone Me Instagram Reels बना सकते हैं। Instagram Reels बनाने के लिए आपको बस थोड़े से Talent की आवश्यकता है जिसके बाद आप सिर्फ कुछ ही दिनों में पूरे Instagram पर छा सकते हैं।

दरअसल दोस्तों आजकल जब भी आजकल मनोरंजन की बात आती है तो लोग Facebook व Instagram तथा YouTube पसन्द करते हैं। लेकिन Instagram पर Reels देखने का जो मजा है वो तो शायद ही कहीं और मिलेगा। लेकिन दोस्तों आपके मन मे भी एक सवाल आ रहा होगा कि आखिर Instagram Par Reels Kaise बनाये ताकि आपको भी पूरी दुनिया देख सकें।

दोस्तों इंस्टाग्राम पर Reels बनाना बेहद आसान है बस आपको एक फ़ोन की जरूरत पड़ेगा व साथ मे इंटरनेट चाहिए होगा। उसके बाद कैसे Instagram पर आप Reels Video को Create कर सकते हैं वो हम आपको बताने जा रहें हैं। आईये जानते हैं –

Instagram Reels Video Kaise Banaye?

सबसे पहले अगर आपके Phone में Reels का Option नहीं आता है तो आपको प्लेस्टोऱ पर Instagram में चले जाना है।

उसके बाद आपको थोड़ा नीचे Scroll करना है तथा आपको वहां पर Join Beta के Option पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके Instagram में Reels का Option Add हो जाएगा।

AVvXsEiNPfoPr3IpiVV11Jku2P6zzDodrm8YtTXOXUYqTKMbk3yDPs W8MaA8n42vdlnMXLnqLJgDKN 7Q4ZsBmpQMSwickhuJIP8mf4 WY0VwuRXkvop 5t ErM0tSU8Hf 0cACqzHL1Q3r BjkEFfg 21saKriqUmYrVJAm0v6KIqGi5ZTDclfzCalw=s320

अब आपको दोबारा से Instagram App को ओपन करना है तभी आप अपनी Reels को बना पाओगे।

फिर आपको।Right साइड में Camera के Icon पर क्लिक करना है तथा उसके बाद Reels पर Select कर लेना है।

AVvXsEgchibs zsitl9a177Tx2w2GVz6DEJSKc0AEWgHDNOamAD3tSz55l5TTy4HejluDnCEngbvdclSHfA4OyYTBA9s1iXzunohyMPzJUUUqnpHphyZv0XlUB7gEhXUpNmP0OjjLjpMjnY2yZOPG3ZVuf

फिर आपको Reels बनाने के लिए सबसे पहले Music की जरूरत पड़ेगी जिसके लिए आपको Right Side में Music के Icon पर क्लिक कर लेना है।

AVvXsEhB K8srObC6R I8TkNQg dH8wVIVB6 VMsbhNTg2UsdXawn46P xrPKDWmSJx69wz2E3eps7VKMlybzoqy4JCStWvnxF

अब आपको कोई भी अपना मनपसंद Music पर क्लिक करके उसको Select कर लेना है।

अब आपको Record वाले Red Button को Long Press करना है जिससे आपकी Reels बनना शुरू होगी तथा साथ मे Music भी बजने लगेगा।

AVvXsEjmvMj68vAKgIgtL0ng12NbMNe lyZk4P1Py4WOgqsMq09CsDEfySR2PbNNcsteHVEpWOxpMZZXtZIb6H3LmUBoZpTeznbDyJZosNzAMfm GgKj0TzpVMZDZ1ekp57qOhynM8fN Xo3Zrf0bY3dZYCtUEAdRjhJBuZ9YaTmfeaa123Vfvs2Li91Iw=s320

आपको Instagram पर 30 सेकंड व उससे कम की Reels बनानी है ताकि वो जल्दी से Viral हो सके।

जब आपकी 30 सेकंड की Reels बन जाएगी उसके बाद आपको ऊपर की तरह Done का ऑप्शन मिलेगा जिसपर आपको क्लिक कर देना है।

उसके बाद आपके पास एक Page Open होगा जहां पर आपको Title की जगह उस Video को कोई नाम देना है तथा साथ ही में आप हेश (#) की सहायता से उसमें Tag भी Add कर सकते हैं। ध्यान रखें कि हमेशा की Trending हेश Tag का प्रयोग करें ताकि आपकी Reels Viral हो सके।

AVvXsEjxpormXu7bB JBhoCNewb05M6bkX7CGoG 68NY7ACZqwXJRnEwymZpdKBbijjLJtrC c4oGg0XrcBV2Bgtg7L2zFhh

अब आपको यहां पर दो Option दिखाई देंगे एक है Share का जिससे आप उस Reels को Direct शेयर कर सकते हैं तथा दूसरा है Draft का जिससे वो Video आपकी Gallary में Save हो जाएगी तो आप बाद में कभी भी उसको Instagram पर Reels के रूप में डाल सकते हैं।

AVvXsEhSxW0mVf1hc4RgQ19AGMs1VCuhdLRMu2473diq91UFLSjqky2JPofglx4C3wkr9ocbaxqfSVIEAwpR9Upf9cN6O0mk7xVueeGem4cFV2 RLcQRCFtk0JbRhT2luKUlozJRMfYAYUW2FqdvtMDqWkiWhYJkpG5q0Fs0zFE coDsknsmwVuApiSYNQ=s320

How to make Instagram Reels?

  • If Reels Option Not Showing Then Go To Playstore
  • Then Go To Instagram Apps
  • Now Scroll Down And Click On Join Beta
  • Then Refresh You Instagram And Start Again
  • Now Click On Right Side Camera Icon
  • Then Choose Camera To Reels
  • Now Select Music By Right Side Music Icon
  • Then Long Press On Record To Record Instagram Reels
  • Then Click On Done
  • Now A Page Will Open
  • Here You Can Add Title And Hash Tag
  • Always Use Trending Tags To Viral Your Instagram Reels
  • If You Want To Instant Share Then Click On Share

Conclusion

तो दोस्तों How To Make Instagram Reels में आपको पता चल गया होगा कि कैसे आप सिर्फ एक मिनट के अंदर Instagram Reels Video को Create कर सकते हैं। अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो।Comment जरूर करें हम आपके Comment का जवाब देने की कोशिश जरूर करेंगे।

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment