इंस्टाग्राम आज के समय लोगों की एक पहली पसंद बन चुका है। इंस्टाग्राम पर Reel देखना लोग इतना ज्यादा पसंद कर रहे हैं कि इसकी वजह से लोगों ने फेसबुक और यूट्यूब चलाना भी बंद कर लिया है। वही व्हाट्सएप तो जैसे कोई ओपन ही नहीं करता है। लेकिन इंस्टाग्राम का सबसे बड़ा फायदा यह है कि वहां पर हमको हजारों Reels देखने को मिलती हैं।
इसी बीच कई सारी Reels ऐसी भी होती है जो कि हमें काफी ज्यादा पसंद आती है। जिन्हें हम डाउनलोड करके अपनी गैलरी में सेव करना चाहते हैं। ताकि ऑफलाइन होने पर भी हम उन्हें देख सके या फिर उन रील्स को हम व्हाट्सएप स्टेटस और फेसबुक स्टोरी के माध्यम से शेयर करना चाहते हैं। ईस लेख में मैं इंस्टाग्राम रील कैसे डाउनलोड करें? उसके बारे में विस्तार से बताऊंगा। जिसके बाद आप किसी भी इंस्टाग्राम रील को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम Reels डाउनलोड कैसे करें? (पहला तरीका)
1. सबसे पहले इंस्टाग्राम एप को ओपन करें।
2. अब इसके बाद Reel आइकॉन पर क्लिक करें। यहां स्क्रॉल करें और जो भी रील आपको पसंद आती है उसके आगे दिए गए Share आइकॉन पर क्लिक करें।

3. अब फिर यहां Download बटन पर क्लिक करें। अब रील डाउनलोडिंग शुरू हो जाएगी। आपको बस थोड़ा इंतजार करना है।

4. अब यह रील डायरेक्ट आपकी गैलरी में सेव हो चुकी है। आप चाहे तो वहां से इस रील को ऑफलाइन भी देख सकते हैं।
नोट: इंस्टाग्राम एप में कुछ रील को डाउनलोड नहीं किया जा सकता है। क्योंकि यह फीचर अभी पूर्ण तरीके से रॉल आउट नहीं किया गया है। अगर कोई रील यहां से डाउनलोड न हो तो उस स्थिति में फिर आप नीचे दिए मल्टीपल तरीके से रील को डाउनलोड कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम Reels डाउनलोड कैसे करें? (दूसरा तरीका)
1. सबसे पहले आप Fastvideosave.Net नामक वेबसाइट पर जाएं।
2. अब इसके बाद इंस्टाग्राम एप ओपन करें। फिर आपको जो भी रील डाउनलोड करनी है उसके लिंक को उस रील के आगे दिए गए Share आइकॉन पर क्लिक करके कॉपी करें।

3. फिर इसके बाद उस लिंक को Fastvideosave.Net की वेबसाइट में Paste पर क्लिक करके पेस्ट करें। फिर Download बटन पर क्लिक करें।

4. अब नीचे स्क्रॉल करें और Download Video पर क्लिक करें। इसके बाद आपको ADs देखनी पड़ सकती है तो उसको कट करें।

5. अब Reel डाउनलोड हो जायेगी और यह आपके गैलरी में सेव हो जायेगी।
इंस्टाग्राम Reels डाउनलोड कैसे करें? (तीसरा तरीका)
1. सबसे पहले Fastdl.app नामक वेबसाइट पर जाएं।
2. अब इसके बाद फिर से अपनी पसंद की Reel का लिंक कॉपी करें। फिर यहां Paste पर क्लिक करें और Download बटन को दबा दें।

3. इसके बाद अब थोड़ी लोडिंग का वेट करें। फिर स्क्रॉल करें और Download बटन पर क्लिक करके अपनी रील को डाउनलोड करें।

संबंधित प्रश्न
क्या इंस्टाग्राम ऐप से Reel डाउनलोड करना सही है?
जी हां, Instagram ने हाल ही में एक Beta वर्जन को किया है। जिसमें आप अधिकतर Reel को बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के ही डाउनलोड कर सकते हैं। परंतु इससे डाउनलोड की गई Reel की क्वालिटी काफी खराब हो जाती है। इसके साथ ही Reel पर आपको उसके Creator का वाटरमार्क भी दिख जाता है। इसलिए हम आपको थर्ड पार्टी ऐप या वेबसाइट से ही इंस्टाग्राम रील को डाउनलोड करने के लिए रिकमेंड करेंगे।
इंस्टाग्राम से बिना वाटरमार्क के रील डाउनलोड कैसे करें?
इंस्टाग्राम से रील को बिना किसी वाटरमार्क के डाउनलोड करने के लिए आप SnapInsta नामक वेबसाइट का सहारा ले सकते हैं। यहां पर आपको उस रील का लिंक पेस्ट करना है और फिर एंटर कर देना है। उसके बाद डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके आप Reel को डाउनलोड कर सकते हैं। इस प्रकार आपकी Reel भी Highest Quality में डाउनलोड होगी। वहीं डाउनलोड की गई Reel में कोई भी वाटरमार्क नहीं आयेगा।

Bhai apane bahut hi achhi tarah se bataya hai