Instagram Reel Viral कैसे करें? (10+ सीक्रेट तरीके)

क्या आप भी Instagram Reel वायरल करना चाहते हैं? लेकिन आप रील डालकर थक चुके हैं! तो परेशान न हो। क्योंकि हम आपको इस आर्टिकल में 10 ऐसे तरीके बताने वाले हैं कि Instagram Reel कैसे वायरल कर सकते हैं। हम आपको कुछ ऐसे सीक्रेट तरीके भी शेयर करेंगे जिसके बाद आपकी सभी Reel वायरल होने लग जाएगी। यही नहीं आपके दिन प्रतिदिन फॉलोअर्स भी बड़ने लगेंगे।

इंस्टाग्राम Reel Viral करने के तरीके आपको काफी सारे मिलेंगे। लेकिन उनमें से कुछ ही तरीके ऐसे हैं जोकि सही में आपकी Instagram Reel को वायरल करें। आप अगर बढ़िया Reel बनाते हैं तो कई बार वह भी वायरल नहीं होती है। लेकिन कई सारी ऐसी घटिया Reel भी होती है जोकि इंस्टाग्राम Feed में Trending पर रहती है। दरअसल उन लोगों को इंस्टाग्राम Reel वायरल करने की Trick पता होती है। जोकि हम आज इस लेख में शेयर करने वाले हैं। आइए जानते हैं –

इंस्टाग्राम Reel वायरल करने के लिए आवश्यक चीज़ें:

  • Professional अकाउंट होना चाहिए
  • डेली रील डालने होंगे
  • ऑडियंस के साथ इंटरैक्ट करें
  • इंटरनेट

इंस्टाग्राम Reel को Viral कैसे करें? (10+ सीक्रेट तरीके)

इंस्टाग्राम Reels को वायरल करने के 10 तरीके नीचे बताए गए हैं। अगर आप इन्हें फॉलो करते हैं तो आप आसानी से अपनी इंस्टाग्राम Reel को वायरल कर पाओगे।

यह भी पढ़ें:

1. Trending Music पर Reel बनाएं

जब भी आप इंस्टाग्राम पर Reel बना रहे हैं तो आपको ध्यान रखना होगा कि ट्रेंडिंग म्यूजिक पर ही Reel बनाएं। क्योंकि इंस्टाग्राम का एल्गोरिथम हमेशा ट्रेंडिंग म्यूजिक वाली रील्स को ही प्रमोट करता है। इसका अर्थ है कि आपकी रील अगर Trending Music पर बनी हो तो वह लोगों को काफी ज्यादा दिखाई देगी। जिसकी वजह से उस पर User Engagment काफी ज्यादा पड़ेगा। जब यूजर इंटरेक्शन बढ़ेगा तो आपकी Reel ऑटोमेटिक वायरल होने लगेगी।

2. Trending हैशटैग का इस्तेमाल करें

इसके साथ ही आपको ध्यान रखना है कि हमेशा Trending Hashtag का इस्तेमाल करें। जब भी इंस्टाग्राम रील को वायरल करने की बात आएगी तो उसमें ट्रेंडिंग “#” का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जाएगा। आज के समय कई सारे ऐसे # टैग होते हैं जो की ट्रेनिंग में रहते हैं। आपको उन्हीं # का इस्तेमाल करना है।

इसके साथ ही आपको यह भी ध्यान रखना है कि आपको उन # से संबंधित Reel को बनाना है। अगर आप कोई अलग Reel बनाते हैं और ट्रेंडिंग # का इस्तेमाल करते हैं तो भी आपकी Reel वायरल नहीं होगी। इसलिए हमेशा अपने हैशटैग से संबंधित वायरल Reel बनाए।

3. हैशटैग से संबंधित कंटेंट बनाएं

अगर आप ट्रेंडिंग Hashtag का इस्तेमाल तो करते हैं, लेकिन उससे संबंधित वीडियो या Reel नहीं बनाते हैं। जिसकी वजह से उनकी इंस्टाग्राम Reel वायरल नहीं होती है। कई सारे यूजर ऐसे भी होते हैं जो की कॉमेडी Reel बनाते हैं। लेकिन वह हैशटैग में म्यूजिक हैशटैग का इस्तेमाल करते हैं। आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है।

आपको यह बात ध्यान में रखनी है कि जब भी आप कोई Hashtag लगा रहे हैं! तो उसी से संबंधित आपकी Reel होनी चाहिए। क्योंकि फिर वह Reel उन्हीं यूजर को दिखाई जाएगी, जो कि उस तरह की Reel देखना पसंद करते हैं। इस वजह से आपकी Reel पर इंटरेक्शन बढ़ेगा और उसे पर व्यूज आने के चांसेस काफी ज्यादा हो जाएंगे।

4. Reel को 1080p क्वालिटी में पोस्ट करें

जब भी आप इंस्टाग्राम के लिए Reels बना रहे हो तो आपको ध्यान रखना है कि उसे एचडी क्वालिटी में ही एक्सपोर्ट करें। कई सारे ऐसे यूजर हैं जो कि अपनी Reel को 4K क्वालिटी में एक्सपोर्ट कर लेते हैं। इससे होगा यह कि आपकी Reel को इंस्टाग्राम एकदम से कंप्रेस नहीं कर पाएगा। वहीं यूजर उसे Skip कर देंगे। जिसकी वजह से ज्यादातर लोग उसे Reel पर नहीं रुकेंगे। इससे आपका यूजर इंटरेक्शन घट जाएगा।

इसके साथ ही उस रील की इंगेजमेंट भी घटने लगेगी। जिसकी वजह से इंस्टाग्राम उस Reels को लोगों को दिखाना बंद कर देगा। इस प्रकार अगर इंस्टाग्राम पर आपकी Reels वायरल नहीं हो रही है! तो ध्यान रखें कि हमेशा एचडी क्वालिटी में ही अपनी वीडियो को पोस्ट करें।

5. Reel Remix करें

अगर आप काफी सारी Reels बनाकर थक चुके हैं! लेकिन फिर भी आपकी रियल वायरल नहीं हो रही है! तो ऐसे में एक ऐसा सीक्रेट तरीका है जो की Reel Remix का है। दरअसल अगर आप Reel रीमिक्स करते हैं तो आपके व्यूज आसानी से आने लगेंगे। आपको करना यह है कि जो भी रील Trending में चल रही है उसे रीमिक्स करना है।

इसके साथ ही उस Reel में अपना रिएक्शन देना है। जब लोग इस Trending Reel को देखेंगे तो आपकी Reel भी उन लोगों तक पहुंचाई जाएगी। इस प्रकार रील पर आसानी से व्यूज आएंगे और आपकी Reel वायरल होगी।

6. Reel पर यूजर इंटरकेशन बढ़ाएं

Reels वायरल करने से पहले आपको इंस्टाग्राम का एल्गोरिथम समझना होगा। दरअसल जब भी आप कोई रील पोस्ट करते हैं तो इंस्टाग्राम उसे हजार लोगों तक पुश करता है। अगर उन हजार लोगों में से 10 या 20 लोग आपकी Reel पर अच्छे तरीके से रुकते हैं! तो इससे आपकी इंस्टाग्राम रील और लोगों तक दिखाई जाएगी।

लेकिन अगर शुरुआती में आपकी Reel पर व्यूज नहीं आएंगे तो इसका अर्थ है कि अब उसे इंस्टाग्राम प्रमोट नहीं करेगा। इसलिए आपको Reel पर यूजर इंटरेक्शन बढ़ाना होगा। आप अपनी ऑडियंस को कमेंट या शेयर करने के लिए भी संबोधित कर सकते हैं। जिसकी वजह से उसका यूजर इंटरेक्शन तथा इंगेजमेंट काफी ज्यादा होगा, इसके साथ ही वह Reel वायरल भी होगी।

7. Reel को शेयर न करें

अधिकतर लोग जब इंस्टाग्राम Reel पोस्ट करते हैं तो उसके बाद उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हैं। लेकिन आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है। दरअसल ऐसा इसलिए क्योंकि इंस्टाग्राम का एल्गोरिथम काफी ज्यादा स्मार्ट है। अगर आप किसी व्यक्ति को अपनी रियल शेयर करोगे और वह Reels नहीं देखेगा, तो इससे आपकी रियल पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। इसके बाद इंस्टाग्राम उसे वायरल नहीं करेगा। इसलिए Reel को किसी व्यक्ति के साथ शेयर ना करें। Reel पर जो भी व्यूज आएंगे उसके बाद वह खुद ही वायरल होगी।

8. एक ही Niche पर Reel बनाएं

जब भी आप इंस्टाग्राम पर कंटेंट पोस्ट कर रहे हैं तो आपको अपनी Niche का ख्याल रखना है। दरअसल आपको एक ही कैटेगरी में रियल पोस्ट करना है। अगर आप बार-बार Category बदलेंगे तो इससे आपकी ऑडियंस सही तरीके से आपके इंस्टाग्राम पेज को नहीं समझ पाएगी। फिर धीरे-धीरे आपका इंस्टाग्राम पेज डाउन हो जाएगा। इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपकी Reel वायरल हो तो हमेशा एक ही कैटेगरी पर Reels बनाएं।

9. प्रोफेशनल अकाउंट के साथ Reel पोस्ट करें

अधिकतर लोग इंस्टाग्राम पर Reel तो पोस्ट करते हैं, लेकिन उनके Reel वायरल ना होने का सबसे बड़ा कारण है कि वह प्रोफेशनल अकाउंट का प्रयोग नहीं करते हैं। जब आप Reel पोस्ट कर रहे हैं तो आपको ध्यान रखना है कि उससे पहले आपको अपना Normal अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में कन्वर्ट कर देना है। जिसके बाद आपकी रीच ज्यादा हो जाएगी। वही इंस्टाग्राम आपकी Reels को अधिकतर लोगों तक पहुंचाएगा।

10. Reel को बार-बार न देखें

अधिकतर लोग ऐसे हैं जो कि अपनी Reel को पोस्ट करने के बाद उसे बार-बार देखते हैं। उन्हें लगता है कि जब वह Reels को बार-बार देखेंगे तो उसके व्यूज भी बढ़ेंगे। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी Reel Spam हो जाएगी। इसके साथ इंस्टाग्राम उसे अन्य लोगों तक भी शेयर नहीं करेगा। अगर आपकी रील वायरल नहीं हो रही है तो हमेशा Reel को बार-बार ना देखें। बल्कि Reels ऐसी बनाएं ताकि यूजर उन्हें बार-बार देखे।

अगर आप ऊपर दिए गए इन 10 तरीकों का इस्तेमाल करते हैं तो आप आसानी से अपनी इंस्टाग्राम Reels को वायरल कर पाओगे। इसके साथ इंस्टाग्राम Reel वायरल करने की यह सबसे बढ़िया और जेनुइन ट्रिक है।

Reel को वायरल करने की सीक्रेट ट्रिक

अगर आप इंस्टाग्राम रील को वायरल करने की कोई Secret ट्रिक्स खोज रहे हैं ! तो आपको बता दे की ऐसी कोई भी ट्रिक अभी तक मौजूद नहीं है। दरअसल आपका कंटेंट ही किंग है। इसका अर्थ है कि आपकी Reel हमेशा बढ़िया होनी चाहिए। इसके साथ ही वह ट्रेडिंग होनी चाहिए। अगर वह Trending है, अच्छी है तथा लोगों को पसंद आती है तो वह ऑटोमेटिक Viral होगी।

निष्कर्ष

इस तरह आर्टिकल में हमने आपको बताया कि आप किस तरीके से इंस्टाग्राम रिल्स को वायरल कर सकते हैं। इसके बावजूद भी अगर आपको इंस्टाग्राम रील से संबंधित कोई समस्या है तो आप कमेंट करके जरूर बताएं। इंस्टाग्राम रियल से संबंधित जानकारी के लिए आप हमें फॉलो कर सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप हमारा डेली कंटेंट अपने फोन पर पाना चाहते हैं तो आप हमारे न्यूज लेटर को भी सब्सक्राइब करें।

संबंधित प्रश्न

Reel को वायरल कैसे करते हैं?

Reel को वायरल करने के लिए आपकी Reel पर शुरुआती यूजर या इंगेजमेंट होना बेहद जरूरी है। अगर आपकी Reel शुरुआती User को पसंद आ गई और वह इस पर समय बिताते हैं। तो आपकी Reel वायरल हो जायेगी।

Instagram Reel वायरल करने की ट्रिक क्या है?

Instagram Reel को Viral करने के लिए हमेशा प्रोफेशनल अकाउंट के साथ Reel Post करें। इसके साथ ही Trending हैशटैग तथा ट्रेंडिंग म्यूजिक पर ही Reel बनाएं।

इंस्टाग्राम Reel पर व्यूज कैसे बढ़ाएं?

इंस्टाग्राम Reel पर अगर आप जल्दी व्यूज बढ़ाना चाहते हैं तो आप इसे इंस्टाग्राम की Ads के साथ Promote कर सकते हैं। आप आसानी से मात्र ₹60 रुपए के साथ अपनी Instagram Reel के व्यूज बढ़ा सकते हैं।

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment