Instagram Pe Account Private Kaise Kare?

हेलो दोस्तों Hindise में आपका बहुत-बहुत स्वागत है । आज के इस पोस्ट में हम सीखने वाले हैं कि Instagram pe account kaise private kre

तो आज के इस पोस्ट में हम लोग आगे बढ़ने से पहले जान लेते हैं कि इंस्टाग्राम पर अकाउंट प्राइवेट का मतलब क्या होता है और हम इसे कैसे प्राइवेट कर सकते हैं और इसके क्या क्या फायदे होते हैं और क्या-क्या नुकसान होते हैं ।

तो तो दोस्तों अकाउंट प्राइवेट करना यानी कि वह आपकी खुद सोशल मीडिया पर की प्रॉपर्टी है वहां आपकी मर्जी के बिना कोई भी व्यक्ति नहीं आ सकता है और नहीं जा सकता है । 

मेरे कहने का मतलब है कि जब हम अपने अकाउंट को प्राइवेट करते हैं तो कोई भी व्यक्ति हमारे किसी भी पोस्ट को नहीं देख सकता है ना ही उस पर कमेंट कर सकता है और ना ही उसे लाइक कर सकता है ।

जिन लोगों ने हमें फॉलो किया होगा और जींस से हमने फॉलो बैक किया होगा सिर्फ और सिर्फ वही व्यक्ति हमारे प्रोफाइल को देख सकता है और उस पर कुछ भी कमेंट या लाइक कर सकता है उसके अलावा कोई भी व्यक्ति हमारे एकाउंट को एक्सिस नहीं कर सकता । 

तो यह तो हमारी सिक्योरिटी परपस से सबसे अच्छा फीचर दिया गया है कि कोई भी अनजान व्यक्ति हमारे बगैर मर्जी के हमें सोशल मीडिया पर हमारा प्रोफाइल चेक नहीं देख सकता ।

लेकिन दोस्तों इस के कुछ नुकसान भी है जैसे कि अगर आपको इंस्टाग्राम पर अकाउंट प्राइवेट कर लेते हैं और उसके बाद आपको कोई फॉलो करता है तो आपको रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करना पड़ता है अगर आपको यही नहीं आता तो फिर आप उसे कैसे सेट करेंगे तो आज के इस पोस्ट में हम आपको step by step सिखाने वाले हैं कि Instagram pe account kaise private kre और और किसी के फॉलो रिक्वेस्ट को कैसे एक्सेप्ट करें ।

Instagram Pe Account Private Kaise Kare?

Step 1: सबसे पहले आपको अपना इंस्टाग्राम ओपन कर लेना है

Step 2: इसके बाद आपको अपने मोबाइल के स्क्रीन पर नीचे दिए गए प्रोफाइल पिक्चर वाले आइकन को क्लिक करना है 

Open-Instagram-profile

Step 3: प्रोफाइल पिक्चर वाले आइकन को क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जाता है जिसमें आपको ऊपर की तरफ दिए गए 3 लाइन वाले आइकन को क्लिक करना है।

Open Instagram Menu

Step 4: जब आप 3 लाइन वाले आइकन को क्लिक करेंगे तो आपके सामने नीचे की तरफ एक सेटिंग का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा आपको यहां पर क्लिक करना है ।

Go-to-Instagram-Settings

Step 5: जवाब सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको प्राइवेसी वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है ।

Open Instagram privacy settings

Step 6: जब आप प्राइवेसी वाले सेटिंग पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा फिर आपको private account वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है ।

Conclusion

दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम ने जाना कि Instagram pe account kaise private kre दोस्तो उमीद करता हु की आप को ये पसंद आया होगा  इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तो को social media पर अपने दोस्तों को भी सेंड कर सकते है। 

अगर आप का कोई भी सवाल या सुझाव है तो आप हमें नीचे comment कर के ज़रूर पूछे हम और हमारी टीम आप की सहायता ज़रूर करंगे । फिर मिलेंगे आप से कुछ ऐसे ही जानकारी के ले कर तब तक के लिए अलविदा दोस्तो अपना और अपने घरवालो का ख्याल रखना  bye bye.

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment