हेलो दोस्तों Hindise में आपका बहुत-बहुत स्वागत है । आज के इस पोस्ट में हम सीखने वाले हैं कि Free fire me account kaise banaye
दोस्तो आज के इस पोस्ट हम आगे बढ़ने से पहले जान लेते हैं कि फ्री फायर होता क्या है और यह किस तरह का गेम है और इसके जैसे और भी कौन-कौन से गेम है ?
दोस्तों फ्री फायर एक ऐसा गेम है जो कि मार-धार,एक्शन और एडवेंचर से भरपूर है । दोस्तों अगर आप इस गेम को एक बार खेल लेते तो आपको इसकी लत लग जाएगी । फ्री फायर के कंपनी वालों ने इसे ऐसे ही बनाया है इसे कोई भी बंदा इसे खेल सके । जिसके मोबाइल में अगर रेम भी कम हो तो तब भी इसे डाउनलोड करके इस गेम को खेल सके ।
तो दोस्तो इस गेम की तरह और भी अन्य गेम मार्केट में आई हुई है । जो कि इसी के कंपटीशन में आता है । तो दोस्तों हाल फिलहाल में ही एक बहुत ही बड़े पैमाने पर खेले जाने वाले गेम जो कि भारत के साथ ही साथ ऑल ओवर वर्ल्ड में खला जा रहा था ।
तो वह गेम अभी बैन हो चुका हैं । तो जी हां दोस्तों आप उसका नाम बिल्कुल सही सोच रहे है । उस गेम का नाम pubg था । वह भारत में बैन हो चुका है क्योंकि उसके गेम में चाइनीस कंपनी ने इन्वेस्ट कर रखा था । तो इसीलिए भारतीय सरकार ने उस गेम को बैन कर दिया और उसके साथ ही साथ और भी 200 एप्लीकेशन को बैन कर दिया जो कि चाइना के थे ।
तो दोस्त pubg मोबाइल इंडिया में बैन होने के बाद फ्री फायर का क्रेज और भी ज्यादा बढ़ गया है । इस गेम को बहुत सारे लोग खेलना चाहते है । लेकिन लोगों को यह पता ही नहीं है कि ईसका अकाउंट कैसे बनाते हैं तो आज ईस पोस्ट में hindise की टीम आपको यही बताने वाले फ्री फायर का अकाउंट कैसे बनाते हैं । तो चलिए फिर जानते है step by step
Free Fire Me Account Kaise Banaye?
Step 1: सबसे पहले प्ले स्टोर से फ्री फायर गेम को डाउनलोड करे ।
Step 2: जब फ्री फायर इंस्टॉल हो जाए तो इसे ओपन करे ।
Step 3: इसे ओपन करने के बाद आप को अकाउंट बनाने के लिए तीन ऑप्शन मिलता है जिसमें हमें फेसबुक वाले बटन पर क्लिक करे ।
Step 4: जब फेसबुक वाले बटन पर क्लिक करते हैं तो आईडी पासवर्ड डाल कर लॉगिन करे ।
Step 5: लॉगइन होने के बाद आपको कुछ इस प्रकार का तस्वीर दिखाई देता है जिसमें आपको बिगनर पर क्लिक करने के बाद lets roll पे क्लिक करे ।
Step 6: जब आप lets roll पर क्लिक करते हैं तो ये गेम में आप को ले जाता है । सिंपली आपको गेम से बाहर आ जाना है और अपने गेम मैं एक नाम रख लेना है और डन कर देना है ।
Step 7: नाम रखने के बाद आपको कैरेक्टर चुनना है इसके लिए आपके मोबाइल स्क्रीन पर बाई साइड में ऊपर की तरफ कैरेक्टर का ऑप्शन होगा आप को यहां पे आप क्लिक करे ।
Step 8: जब आप कैरेक्टर वाले ऑप्शन को चूज करते है तो आपके सामने मेल और फीमेल 2 कैरेक्टर दिखाई देती है । अगर आप मेल है तो मेल वाले कैरेक्टर पर क्लिक करें और फीमेल में ले तो फीमेल वाले कैरेक्टर ।
Step 9: इसके बाद आपको ऊपर की तरफ क्लासिक का ऑप्शन नजर आएगा आपको सिंपली यहां पर क्लिक कर देना है जब आप यहां पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने गेम्स के ऑप्शन नजर आएंगे आपको कौन सा गेम खेलने आप उसे अपने मर्जी के हिसाब से चून ले ।
Step 10: इसके बाद आप को अपने गेम को स्टार्ट कर देना है ।
Conclusion
दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम ने जाना कि Free fire me account kaise banaye तो दोस्तो उमीद करता हु की आप को ये पसंद आया होगा । इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तो को social media पर अपने दोस्तों को भी सेंड कर सकते है।
अगर आप का कोई भी सवाल या सुझाव है तो आप हमें नीचे comment कर के ज़रूर पूछे हम और हमारी टीम आप की सहायता ज़रूर करंगे । फिर मिलेंगे आप से कुछ ऐसे ही जानकारी के ले कर तब तक के लिए अलविदा दोस्तो अपना और अपने घरवालो का ख्याल रखना bye bye
- Free Fire Me Account Kaise Banaye (Full Guide)
- Meesho App Par Account Kaise Banaye (Easy Steps)
- Facebook Ko Lock Kaise Kare (Strong Password)
- BGMI Kaise Download Kare (Best Method)
- किसी भी Bank का Cheque कैसे भरते हैं (Step-By-Step)
- HDFC Bank में UPI Register कैसे करते हैं (Full Guide)
- HDFC से Online Money Transfer कैसे करते हैं?