हेलो दोस्तों Hindise में आपका बहुत-बहुत स्वागत है । आज के इस पोस्ट में हम सीखने वाले हैं कि Free fire ki file kaise set kare
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम लोग आगे बढ़ने से पहले जान लेते हैं कि फ्री फायर की फाइल क्या होती है । इसे हम लेने के बाद में कैसे सेट कर सकते हैं ताकि हमें गेम खेलने के वक्त कोई भी दिक्कत ना आए।
तो दोस्तो क्या होता है कि जब हम अपने दोस्तों से share it या किसी भी other दूसरे app से जब फ्री फायर को लेते हैं तो गेम नहीं चलता है । उसमें फाइल को सेट करना पड़ता है तब जाके हमारा गेम चलेगा है जब तक हम अपने फाइल को सेट नहीं करेंगे तब तक हमारे मोबाइल स्क्रीन पर लिखा हुआ आता है कि आपके मोबाइल में फ्री फायर की फाइल नहीं है आप इसे डाउनलोड करें।
लेकिन दोस्तो घबराने की कोई बात नहीं है आज की इस पोस्ट में hindise की team आप के लिए एक ऐसी ट्रिक एंड टिप्स ले कर आया जिस की मदद से आप अपने Free fire ki file kaise set karna step by step सीखने वाले हैं की तो चलिए सीखते है फिर।
Free Fire Ki File Kaise Set Kare?
Step 1: सब से पहले आप को अपना फाइल मैनेजर ओपन कर लेना है ।
Step 2: अगर आपने इसे share it से लिया है तो share it पर क्लिक करें या या फिर जिस एप्लीकेशन से लिया है उस पर क्लिक करें ।
Step 3: हमने share it से लिया है तो हम share it पर क्लिक कर रहे हैं । इसके बाद हमें app वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और फ्री फायर को इंस्टॉल कर लेना है ।
Step 4: जब आप फ्री फायर को install कर लेते हैं तो को फाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और इसमें com.dts.freefire वाले फोल्डर को मूव पे क्लिक कर लेना है ।
Step 5: आप ईसे move करके एंड्रॉयड के obb फ़ाइल में पेस्ट कर देना है ।
Step 6: मुबारक हो आपके फ्री फायर की फाइल सेट हो चुकी है ।
Conclusion
दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम ने जाना कि
तो दोस्तो उमीद करता हु की आप को ये पसंद आया होगा । Free fire ki file kaise set kre इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तो को social media पर अपने दोस्तों को भी सेंड कर सकते है।
अगर आप का कोई भी सवाल या सुझाव है तो आप हमें नीचे comment कर के ज़रूर पूछे हम और हमारी टीम आप की सहायता ज़रूर करंगे । फिर मिलेंगे आप से कुछ ऐसे ही जानकारी के ले कर तब तक के लिए अलविदा दोस्तो अपना और अपने घरवालो का ख्याल रखना bye bye.
यह भी पढ़ें:
- Facebook Se Kisi Ka Number Kaise Nikale?
- Facebook Par Apna Naam Kaise Change Kare?
- Facebook Me Kisi Ko Unblock Kaise Kare?
- Messenger Se Logout Kaise Kare?
- Messenger Par Block Kaise Kare
- Instagram Par DP Change Kaise Kare?
- Instagram Par Tag Kaise Kare
- Instagram Kaise Download Kare?
- Instagram Ka Message Delete Kaise Kare?