हेलो दोस्तों Hindise में आपका बहुत-बहुत स्वागत है । आज के इस पोस्ट में हम सीखने वाले हैं कि free fire ki dusri id kaise banaye
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हुआ आगे बढ़ने से पहले यह जान लेते हैं कि फ्री फायर में दूसरी आईडी होती क्या है और इसे हम लोग कैसे बना कर गेम खेल सकते हैं ?
दोस्तों कई बार क्या होता है कि हम हमारी ओरिजिनल आईडी के साथ ही साथ हम चाहते हैं कि हम अपने दूसरे अकाउंट से भी फ्री फायर खेलें तो उसके लिए हमें एक दूसरी आईडी चाहिए जो कि हमें बनाना आना बहुत ही ज्यादा जरूरी है । तो दूसरी आईडी बनाने के कौन से फायदे होते हैं ।
जैसे कि जब हम अपने दोस्तो का जब रैंक पुश करवाते है तो हमारे नई आईडी के वजह से हमारे गमे में प्रो प्लेयर नही आते है । जिस से हमे गेम जितना और रैंक पुश करना बहुत ही ज़्यादा आसान हो जाता है ।
जब हमारे प्रोफाइल में केडी,मैच-विनिंग परसेंटेज अच्छी नहीं होती है । तो हम चाहते हैं कि इसे सही करें लेकिन उसे सही करने के लिए हमें दूसरे सीजन का इंतजार करना पड़ता है तो उससे अच्छा है कि हम अपना एक दूसरा आईडी क्रिएट करें और उसमें अच्छे से खेले ताकि हमारी केडी सब ठीक रह सके।
इससे यह होगा कि जब हमारे प्रोफाइल को कोई भी दूसरा व्यक्ति देखेगा तो वह हमें एक प्रो प्लेयर समझेगा और नई वाली आईडी में हम बहुत से अच्छे-अच्छे टैग ले सकते हैं जोकि सिर्फ प्रो प्लेयर के पास ही रहता है । तो आज के इस पोस्ट में हम लोग स्टेप बाय स्टेप सीखने वाले हैं कि Free fire ki dusri id kaise banaye तो चलिए जानते है फिर ।
Free Fire Ki Dusri ID Kaise Banaye?
Step 1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल में फ्री फायर को डाउनलोड कर ले ।
Step 2: जब आपकी फ्री फायर डाउनलोड हो जाए तो इसे आप ओपन कर ले
Step 3: जब आप अपना फ्री फायर को ओपन करेंगे तो यह सीधे आपको होम पेज में लेकर के जाता है इसके बाद आप सेटिंग के आइकॉन पे क्लिक करे ।
Step 4: जब आप सेटिंग वाले आइकॉन को क्लिक करते हैं । तो फिर आप के सामने एक नया पेज खुल जाता है । इसके बाद आप को सबसे नीचे में जाकर log out वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
Step 5: जब आप log out वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने guest,facebook और more का ऑप्शन देखने को मिल जाता है । आप को guest या फिर gmail से आईडी बना लेना है ।
Step 6: मुबारक हो आपका दूसरा आईडी बन कर तैयार हो चुका है अब आप इसमें गेम खेल सकते हैं ।
Step 7: अगर आपको अपने पुराने वाले आईडी पर वापस जाना है तो आप आपको सिम प्लीज सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करके लागत वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है आपको फेसबुक पर क्लिक करके अपना फेसबुक आईडी और पासवर्ड डालकर कंटिन्यू कर देना है ।
Conclusion
दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम ने जाना कि Free fire ki dusri id kaise banaye तो दोस्तो उमीद करता हु की आप को ये पसंद आया होगा । इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तो को social media पर अपने दोस्तों को भी सेंड कर सकते है ।
अगर आप का कोई भी सवाल या सुझाव है तो आप हमें नीचे comment कर के ज़रूर पूछे हम और हमारी टीम आप की सहायता ज़रूर करंगे । फिर मिलेंगे आप से कुछ ऐसे ही जानकारी के ले कर तब तक के लिए अलविदा दोस्तो अपना और अपने घरवालो का ख्याल रखना bye bye.