क्या आपके भी फेसबुक पर किसी दोस्त की प्रोफाइल Locked हैं और आप उसे देखना चाहते हैं! लेकिन समझ नहीं आ रहा है की फेसबुक पर लॉक्ड प्रोफाइल कैसे देखें तो आप एकदम सही लेख पर आए हैं। इस लेख में हम आपको एक ऐसा सीक्रेट तरीका बताएंगे जिसके माध्यम से आप किसी भी फेसबुक प्रोफाइल को Locked होने के बावजूद भी देख सकते हैं।
दरअसल पहले फेसबुक पर लॉक्ड करने का Feature नहीं होता था। लेकिन बाद में User की सिक्योरिटी को देखते हुए फेसबुक ने यह फीचर निकाला। इस फीचर में कोई भी अपनी फेसबुक प्रोफाइल को ताला लगा सकता है। जिसके बाद उसके दोस्त ही उसकी Profile Pic को देख सकते हैं। जब तक आपका दोस्त नहीं बनेगा तब तक कोई अन्य आपकी प्रोफाइल फोटो नहीं देख पाएगा। लेकिन एक सीक्रेट ट्रिक है, आइए जानते हैं –
यह भी पढ़ें:
- मोबाइल नंबर से Facebook ID कैसे पता करें?
- मोबाइल से Facebook ID कैसे बनाएं? (मात्र 1 मिनट में)
- Facebook Stylish Name 2023 (Copy & Paste)
फेसबुक Locked Profile Pic कैसे देखें? (Step By Step)
1. सबसे पहले उस व्यक्ति की प्रोफाइल पर जाएं।
2. उसके बाद आपको राइट साइड में दिखाई दे रहे Three Dots पर क्लिक करना है।
3. अब यहां पर Copy Link पर क्लिक करके उस प्रोफाइल का लिंक कॉपी कर लीजिए।
4. अब आपको लॉक्ड प्रोफाइल देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक से See Locked Profile नामक Tool पर जाना है।
5. यहां आपको बॉक्स में कॉपी किए गए Link को पेस्ट कर दें। फिर I’m not a robot पर क्लिक करके Get Profile Picture पर क्लिक कीजिए।
6. अब आप आसानी से उस लॉक्ड हुए व्यक्ति की प्रोफाइल पिक को देख सकते हैं।
फेसबुक पर लॉक्ड प्रोफाइल कैसे देखें? (दूसरा तरीका)
1. सबसे पहले फोन में किसी भी ब्राउजर को ओपन करें।
2. अब जिसकी Profile देखनी है उसकी प्रोफाइल लिंक कॉपी करें।
3. उसके बाद ब्राउजर में आकर उस लिंक को पेस्ट करें।
4. अब आपको इस लिंक में थोड़े से बदलाव करने हैं। दरअसल आपको www शुरआत में इसकी जगह आपको m.basic लिखना है तथा www हटा देना है। उसके बाद एंटर दबाएं।
5. अब आपके सामने वह Image आ जायेगी। आपको उस Image पर Long प्रेस करना है और डाउनलोड पर क्लिक करके इमेज को डाउनलोड करें।
संबंधित प्रश्न
फेसबुक पर प्रोफाइल लॉक कैसे करते हैं?
सबसे पहले आपको अपनी फेसबुक की सेटिंग में जाना होगा। उसके बाद Profile Login पर क्लिक कीजिए। अब आपको Lock Your Profile पर क्लिक करना है। अब OK पर क्लिक कीजिए। इस प्रकार आप आसानी से अपनी फेसबुक की प्रोफाइल को Lock कर सकते है।
फेसबुक पर प्रोफाइल लॉक करने से क्या होगा?
अगर आप एक बार अपनी फेसबुक की प्रोफाइल को लोक कर देते हैं तो सिर्फ आपके मित्र ही आपकी प्रोफाइल को देख सकते हैं। इसके साथ ही कोई भी आपकी प्रोफाइल पिक को Download या उसका Screenshot नहीं ले सकता है।
निष्कर्ष
इस लेख में हमने Locked फेसबुक प्रोफाइल को देखने के तरीकों का वर्णन किया है। इसके बावजूद भी अगर आपको फेसबुक से संबंधित कोई जानकारी चाहिए तो आप कमेंट करके बताएं। वह अगर आपको लेख से संबंधित कोई समस्या आती है तो भी आप कमेंट कर सकते हैं। ऐसी ही जानकारी के लिए आप हमें फॉलो ज्रूर करें।
यह भी पढ़ें: