Facebook OTP Not Received (Not Sending Login Code)

दोस्तों अगर आपके भी नंबर पर फेसबुक का OTP नहीं आ रहा है तो आज के इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा किस तरह से आप अपने नंबर पर फेसबुक का OTP Received कर सकते हैं नीचे मैं आपको 2 तरीके बताने वाला हूं जिससे आपकी यह प्रॉब्लम सॉल्व हो जायेगी तो कृपया आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Facebook OTP Problem

मैसेज के द्वारा फेसबुक OTP ओटीपी प्रॉब्लम को सॉल्व करें। फेसबुक ओटीपी की प्रॉब्लम को आप मैसेज के द्वारा भी सॉल्व कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने मोबाइल लेना है और उसमें आपको एक नया मैसेज भेजना है प्लस वाले आइकॉन पे क्लिक कर के और मैसेज में आपको कैपिटल में इस तरह से STOP लिखकर अपने उस नंबर से सेंड कर देना है जिसमे OTP का प्रॉब्लम आ रहा है।

Send STOP SMS to Fix Facebook OTP Problem

जैसे ही आप मैसेज भेजिएगा तो वहां से आपको एक दूसरा मैसेज आएगा जिसमें ओके लिखा होगा इसके बाद आप को आपके नंबर पर OTP आने लगेगा।

Facebook Not Sending Login Code: Fixed!

फेसबुक हेल्प के द्वारा फेसबुक OTP ओटीपी प्रॉब्लम को रिपोर्ट करें : फेसबुक ने अपने यूजर्स की प्रॉब्लम को दूर करने के लिए फेसबुक हेल्प की सुविधा दी है जिसमें आप अपने प्रॉब्लम्स को रिपोर्ट कर सकते हैं अगर आप ओटीपी से जुड़े प्रॉब्लम को फेस कर रहे हैं।

तो नीचे लिंक पर क्लिक कर अपनी प्रॉब्लम को बताएं नीचे हमने स्टेप दिया हुआ है इस स्टेप को फॉलो करते हुए आपको अपनी प्रॉब्लम को रिपोर्ट करना है।

रिपोर्ट करने के दो-तीन दिन के अंदर ही आपके नंबर पर ओटीपी आना स्टार्ट हो जाएगा –

ऊपर दिए गए इस लिंक पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद आप फेसबुक के रिपोर्ट प्रॉब्लम ऑप्शन पर आ जाइएगा जहां पर आपको सबसे पहले अपनी प्रॉब्लम को सेलेक्ट करना है जोकि रिसिविंग टेक्स्ट होगा।

Report Facebook OTP Problem

उसके बाद आप मोबाइल नंबर ऑपरेटर इसमें आपको सिम का नाम देना है आप किस कंपनी का सिम उपयोग कर रहे हैं जिसमे OTP नहीं जा रहा है।

उसके बाद मोबाइल नंबर लिखिए, ईमेल लिखिए, अपनी कंट्री { देश } लिखिए।

फिर डिस्क्राइब इशू वाले में आपको Otp not receive  लिखना है और सेंड कर देना है उसके बाद आपको 2 से 3 दिन बाद OTP आने लगेगा।

Enter report sender details

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और अपनी बात को नीचे कमेंट में लिखें।

Official WebsiteHindise.in
YouTube ChannelInfoTubeOfficial

यह भी पढ़ें:

 

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment