जब भी हम यूट्यूब पर किसी गाने को सुनते हैं तो हमें उस गाने की वीडियो को भी देखना पड़ता है। क्योंकि यूट्यूब में किसी भी तरह का ऐसा फीचर नहीं है जिससे हम सिर्फ ऑडियो को सुन सके। हालांकि यूट्यूब के प्रीमियम मेंबरशिप लेने के बाद आप सिर्फ ऑडियो को सुन सकते हैं। साथ ही अपने फोन को भी ऑफ करके गाने सुन सकते हैं। लेकिन अगर आपके पास यूट्यूब के प्रीमियम मेंबरशिप लेने के पैसे नहीं है!
तो ऐसे में आप ब्लैक स्क्रीन नामक एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप की मदद से आप आसानी से अपने फोन की स्क्रीन को ब्लैक कर सकते हैं। साथ ही किसी भी यूट्यूब या फोन की वीडियो को ऑडियो के रूप में सुन सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को सावधानी पूरा फॉलो करना होगा। जिसके बाद आप ब्लैक स्क्रीन वीडियो का इस्तेमाल कर पाएंगे।
ब्लैक स्क्रीन वीडियो स्क्रीन ऑफ कैसे करें? (स्टेप बाय स्टेप)
1. सबसे पहले प्ले स्टोर को ओपन करें। फिर यहां से Black Screen : Video Screen Off नामक एप को इंस्टॉल करें।
2. इसके बाद ऐप को ओपन करें और सामने दिए गए Start बटन के ऊपर क्लिक करें। फिर उसके बाद Give Permission के ऊपर क्लिक करें।

3. अब इस ऐप को आपको कुछ परमिशन देनी होगी जिसके लिए आप सेटिंग में भेज दिए जाओगे। यहां पर Black Screen के उपर क्लिक करें। फिर Allow Display Over Other Apps के टुगल को इनेबल करें।

4. अब इसके बाद जब भी आप कोई वीडियो प्ले करोगे और आपको स्क्रीन ब्लैक करनी होगी तो आपको अपनी स्क्रीन पर दिखाई दे रहे Lock Icon पर क्लिक करना है। उसके बाद जब आपको स्कीन ऑन करनी होगी तो UNBLOCK पर क्लिक करें।

Black Screen ऐप क्या है?
यह एक ऐसी एप्लीकेशन है जो की स्पेशली इसलिए डिजाइन की है कि आप अपनी ब्लैक स्क्रीन ऑफ करके वीडियो को देख सको। यह काफी छोटी एप्लीकेशन और प्ले स्टोर पर भी आपको मिल जाएगी एल। परंतु इसे आपको नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक से डाउनलोड करना होगा। वही इसका सेटअप कैसे करना है वह आर्टिकल में हमने स्टेप बाय स्टेप आपको समझा दिया है। यह काफी पॉपुलर एप्लीकेशन है और करोड़ों लोगों द्वारा इसका इस्तेमाल किया जाता है।
Black Screen के फीचर्स
- इसकी मदद से आप किसी भी वीडियो को ब्लैक स्क्रीन ऑफ करके देख सकते हो।
- आप यूट्यूब में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हो
- आप अपने फोन की गैलरी से कोई भी वीडियो ब्लैक स्क्रीन ऑफ करके देख पाओगे।
- इसमें आपको वन टैप तथा टू टैप अनलॉक फीचर मिल जाते हैं।
- वहीं अगर आपको थोड़े एक्स्ट्रा फीचर चाहिए तो उसके लिए आपको इसका प्रो वर्जन खरीदना होगा।
- इसके फ्री वर्जन में भी आपको काफी बढ़िया फीचर मिलते हैं।
- आप इसमें क्लॉक स्टाइल को भी चेंज कर सकते हैं।
- आप इसमें लॉक आइकन को भी अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं।
- इसमें आपको Always On Display का फीचर भी मिल जाता है।
- इसमें आपको Skip Unlock Screen भी मिल जाएगा।
- इसमें आप फ्लोटिंग बटन को Hide भी कर पाओगे।
ब्लैक स्क्रीन के नुकसान
- इसका सबसे बड़ा नुकसान है कि आपका फोन की बैटरी काफी ज्यादा कंज्यूम करता है।
- आप इसका इस्तेमाल फ्री में कर पाओगे परंतु कुछ फीचर इसमें आपको प्रीमियम Buy करने पर ही मिलेंगे।
संबंधित प्रश्न
क्या Black Screen ऐप सुरक्षित है?
जी हां, यह एक सुरक्षित एप है। जिसे प्ले स्टोर द्वारा स्कैन तथा वेरिफाइड किया गया है। यह एप के फ्री और प्रीमियम दो वर्जन है। जिसमें आपको फ्री वर्जन में कुछ लिमिटेड समय ही मिलेगा। हालांकि प्रीमियम वर्जन में आपको अनलिमिटेड समय, AOD जैसे फीचर भी मिल जायेंगे।
क्या Black Screen एप का इस्तेमाल करने के लिए फोन को Root करना पड़ेगा?
जी नहीं, आपको बिलकुल भी अपने फोन को रूट करने की आवश्यकता नहीं है। यह एक ओपन प्लेटफार्म एप है। अर्थात आप इसका इस्तेमाल आसानी से बिना किसी एंड्रॉयड लिमिटेशन के कर सकते हैं। आप इस ऐप को प्ले स्टोर अन्यथा इनकी ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे।
निष्कर्ष
इस प्रकार लेख में हमने आपको सिखाया कि कैसे ब्लैक स्क्रीन ऑफ करके वीडियो देखी जा सकती है। आप आसानी से यूट्यूब या फिर किसी भी प्लेटफार्म की वीडियो को इस तरीके से देख सकते हैं। वहीं इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने का लिंक भी दिया गया है। आप इस ऐप का प्रीमियम वर्जन भी बाय कर सकते हैं। हालांकि फ्री वर्जन में आपको थोड़ी बहुत वीडियो देखनी पड़ेगी।
