Android क्या है? एंड्रॉयड के वर्जन क्या है?

आज के समय में एंड्रॉयड स्मार्टफोन इतना ज्यादा पॉपुलर हो गया है कि हर कोई एंड्रॉयड स्मार्टफोन खरीदना चाहता है। यहां तक कि अगर आपके मन में एंड्रॉयड सब सुनकर सबसे पहले जो चीज आई होगी वह स्मार्टफोन नहीं होगा। अधिकतर लोग यही समझते हैं कि android एक स्मार्टफोन है।

लेकिन अगर आप एंड्राइड से संबंधित सभी जानकारी चाहते हैं तो आप एकदम सही आर्टिकल पर आए हैं। क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आखिरकार एंड्राइड है क्या और एंड्रॉयड के वर्जन क्या-क्या होते हैं।

ईसके साथ ही हम एंड्राइड कैसे कार्य करता है उसके बारे में भी हम थोड़ा बहुत आपको बताने वाले हैं। हालांकि एंड्राइड के बारे में संक्षिप्त जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी। लेकिन उसके लिए आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना पड़ेगा।

इस आर्टिकल में एंड्रॉयड से लेकर एंड्रॉयड वर्जन के बारे में बताया गया है। इसके साथ ही हम एंड्राइड के इतिहास के बारे में भी आपको बताएंगे

एंड्रॉयड क्या है? (What Is Android In Hindi)

Android एक ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसका प्रयोग अधिकतर स्मार्टफोन में किया जाता है। जब भी हम किसी सिस्टम का प्रयोग करने के लिए उसे ओपन करते हैं तो उसके अंदर जो सॉफ्टवेयर होता है उसे ही एंड्राइड के नाम से जाना जाता है। हालांकि ऑपरेटिंग सिस्टम के अलग-अलग प्रकार होते हैं। उसके बारे में हम आपको इस आर्टिकल में जरूर बताएंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एंड्राइड जो कि एक सॉफ्टवेयर है वह इनबिल्ट सॉफ्टवेयर होता है। यह मुख्यता स्मार्टफोन में होता है और किसी भी स्मार्टफोन के कार्य के लिए यह सबसे इंपोर्टेंट होता है।

आप अपने स्मार्टफोन में कोई भी कार्य करते हैं तो उसके लिए एंड्राइड ही जिम्मेदार है बिना एंड्राइड के आप किसी भी स्मार्टफोन में कोई कार्य नहीं कर सकते हालांकि कुछ और ऑपरेटिंग सिस्टम भी होते हैं जो कि बेहद खराब है अब तक के स्मार्टफोन सिस्टम में एंड्रॉयड सबसे बढ़िया ऑपरेटिंग सिस्टम है।

इसके साथ ही कई स्मार्टफोन कंपनी ऐसी भी है जो कि अपना ही ऑपरेटिंग सिस्टम देती है। उदाहरण के लिए एप्पल कंपनी जो भी अपने यूजर के लिए अपना ऑपरेटिंग सिस्टम प्रदान करती है। इसी तरीके से कई स्मार्टफोन कंपनियां ऐसी एजुकेशन रॉयड सिस्टम भी अलग प्रदान करती है। उदाहरण के लिए Huwei ऐसी कंपनी जो कि अपना एक अलग ही एंड्राइड सिस्टम प्रदान करती है।

एंड्रॉयड के वर्जन के बारे में भी हम आपको बताएंगे इससे पहले जान लें कि एंड्राइड के वर्जन मॉडिफाई किए जा सकते हैं। लेकिन उन मॉडिफाई वर्जन को ऑफिसर रूप में प्रयोग करना काफी मुश्किल है। इसीलिए एंड्राइड के इनबिल्ट वर्जन ही आपको इस्तेमाल करना चाहिए। इस आर्टिकल में आप जानते हैं कि एंड्राइड के वर्जन क्या-क्या होते हैं।

एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार क्या हैं?

  • एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम
  • एप्पल iOS
  • Symbian
  • विंडोज स्मार्टफोन
  • ब्लैकबेरी
  • वेब ऑपरेटिंग सिस्टम
  • पी
  • Palm ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड के सभी वर्जन तथा उनकी लांच तारीख

  • Android 1.0 Alpha – 23 September 2007
  • Android 1.1 Beta – 9 Feb 2009
  • Android 1.5 Cupcake – 27 April 2009
  • Android 1.6 Donut – 15 September 2009
  • Android 2.0 Eclair – 26 October 2009
  • Android 2.2 Froyo –20 May 2010
  • Android 2.3 Gingerbread – 6 December 2010
  • Android 3.0 Honeycomb – 22 Feb 2011
  • Android 4.0 Icecream Sandwich – 19 October 2011
  • Android 4.1 Jellybean – 9 July 2012
  • Android 4.4 KitKat – 31 October 2013
  • Android 5.0 Lollipop – 15 November 2014
  • Android 6.0 Marshmallow – 5 October 2015
  • Android 7.0 Noughat – 22 August 2016
  • Android 8.0 Oreo – 21 August 2017
  • Android 9.0 Pie – 6 August 2018
  • Android 10.0 Q – 3 September 2019
  • Android 11 Red Velvet cake – 8 September 2020
  • Android 12 Snow Cone – 4 October 2021
  • Android 13 Tiramisu – 7 March 2022
  • Android 14 Upside down cake – 2023

निष्कर्ष

इस तरह इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि एंड्रॉयड क्या होता है। इसके साथ ही एंड्राइड कैसे काम करता है उसके बारे में भी हमने विस्तार पूर्वक बताया है। इसके साथ ही एंड्रॉयड के कौन-कौन से वर्जन है तथा वह किस समय पर लांच हुए हैं। उसकी हमने सटीक जानकारी आपको दी है।

अगर अभी भी एंड्राइड से संबंधित आपको कोई जानकारी चाहिए तो आप कमेंट कर सकते हैं। इसके साथ ही ऐसे ही जानकारी के लिए आप हमें फॉलो भी कर सकते हैं।

संबंधित प्रश्न

एंड्रॉयड का निर्माण किसने किया है?

एंड्रॉयड का निर्माण Rich Miner, Andy Rubin, Nick Sears, Chris White ने किया था।

यह भी पढ़ें:

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment