दोस्तों, आज हम आपको बताएंगे कि Amazon Pay से Recharge कैसे करते हैं। हम आपको जो तरीका बताएंगे इसकी मदद से आप आसानी से अपना या फिर अपने किसी भी दोस्त या फैमिली मेंबर्स का रिचार्ज सिर्फ एक क्लिक में अमेज़न पे की सहायता से कर सकते हैं।
दरअसल, एक समय हुआ करता था जब लोग दुकान पर जाकर रिचार्ज करते थे। इसमें आपको दुकान पर भी जाना होता था। अगर रिचार्ज 99 रुपए का होता था तो दुकानदार आपसे 1 रुपए अतिरिक्त भी ले लेता था। परन्तु अब आप घर बैठे Amazon की सहायता से रिचार्ज कर सकते हैं। आप अमेज़न से किसी भी SIM व किसी भी TV का तथा अन्य बिजली का बिल तक भर सकते हैं।
फिलहाल आज हम आपको बताएंगे कि अमेज़न से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे तो चलिए शुरू करते है।
Amazon Pay Se Recharge Kaise Kare?
Amazon से रिचार्ज करने के लिए आपका अमेजन पे अकाउंट बैंक खाते से जुड़ा होना चाहिए। उसके बाद यहाँ बताये गए steps को follow कर आप आसानी से मोबाइल, ब्रॉडबैंड, या DTH इत्यादि भी
Step 1: सबसे पहले आपको अमेज़न की एप्लीकेशन खोल लेनी है।
Step 2: अब आपको Three Lines पर क्लिक कर लेना है जोकि राइट साइड में नीचे व टॉप की साइड में लेफ्ट में भी हो सकती है।
Step 3: अब आपको एकाउंट पर क्लिक कर लेना है।
Step 4: अब आपको थोड़ा Scroll करना है तथा amazon pay वाले ऑप्शन पर चले जाना है।
Step 5: अब आपको Amazon Pay UPI पर क्लिक कर लेना है।
Step 6: अब आपको अगर Recharge करना है तो आपको Explore पर क्लिक कर लेना है।
Step 7: अब आपको Recharge के सेक्शन में मोबाइल रिचार्ज पर क्लिक कर लेना है।
Step 8: अब आपको वो मोबाइल नंबर डालना है जिसका आप रिचार्ज करना चाहते हैं।
Step 9: उसके बाद आपको नीचे वाले Box में amount भर देना है आप जितने का Recharge करना चाहते हैं।
Step 10: अब आपको Continue पर क्लिक करना है तथा उसके बाद Amazon pay से Payment करने के लिए Right Swipe करना है।
अगर दोस्तों आपके Amazon Pay में Balance नहीं है तो फिर आप अपने क्रेडिट व डेबिट या फिर नेटबैंकिंग से भी रिचार्ज कर सकते हैं। उसके लिए आपको बस अपनी Detail डाल देना है।
How To Recharge Mobile From Amazon Pay?
- Open Amazon Application
- Then Click On Three Lines
- Now Click On Your Account
- Then Go To Amazon Pay Column
- Here Click On Pay With Amazon UPI
- Then Click On Explore Button
- Now Click On Mobile Recharge
- Then Enter Your Mobile Number And Amount
- Now Click On Continue And Pay With Amazon Pay
- Also You Can Pay With Net Banking And Credit Card
तो दोस्तों आपने ये सिख ही लिया होगा कि Amazon से रिचार्ज कैसे किया जाता है। अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो कमेंट जरूर करें तथा ऐसी ही जानकारी के लिए हमें फॉलो जरूर करें।
यह भी पढ़ें: