दोस्तों Hindise में आपका स्वागत है। अगर आप भी अमेज़न का पासवर्ड भूल चुके हैं तो अब आपके मन मे एक सवाल जरूर आ रहा होगा कि Amazon Ka Password Bhulne Par kya करें। दरअसल सबसे पहले तो आपको घबराना नहीं है क्योंकि हम आपको बताएंगे कि अमेज़न का पासवर्ड कैसे पता करें। आईये जानते हैं –
दोस्तों Hindise में हम आपको अमेज़न का पासवर्ड पता करने का सबसे आसान ट्रिक बताने वाले हैं। दरअसल दोस्तों अमेज़न एक Online Shopping करने का प्लेटफार्म है जहां पर हर एक सेकंड में हजारों लोग आर्डर करते हैं। लेकिन amazon एप्लीकेशन से कुछ भी आर्डर करने के लिए भी पहले Login करना होता है। यही नहीं Login करने के लिए password का पता होना जरूरी है। परन्तु कुछ लोग अपने पासवर्ड को भूल जाते हैं।
तो अगर आप भी उनमें से हैं जो अपने Amazon के Password को भूल चुके हैं और जल्दी से शॉपिंग करना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे कि कैसे सिर्फ 1 मिनट के अंदर-अंदर आप Amazon का Password पता कर सकते हैं। आईये जानते हैं –
Amazon Password Bhulne Par Kya Kare?
Step 1: सबसे पहले आपको Amazon App Open करनी है तथा उसमें से अपनी ID को Logout कर देना है तभी आप Amazon का Password पता कर पाओगे।
Step 2: अब आपको दोबारा से amazon application को खोलना है जिसके बाद Amazon का Login Page खुल जायेगा।
Step 3: अब यहां पर आपको अपना वो नंबर डालना है जिसपर आपका अमेज़न एकाउंट बना हुआ है तथा उसके बाद Login पर क्लिक कर लेना है।
Step 4: अब आपको यहां पर Password डालने को बोलेगा लेकिन आपको Pasaword तो पता नहीं है इसलिए आपको Forget Password पर क्लिक कर देना है।
Step 5: अब आपका यहां फ़ोन नंबर आ जायेगा तथा फिर आपको Continue पर क्लिक कर देना है।
Step 6: अब आपको एक OTP आया होगा जिसको आपको इस Box में डालना है तथा उसके बाद Continue पर क्लिक कर देना है।
Step 7: अब आपको Enter New Password में कोई नया password रख देना है तथा उसे Re Enter कर देना है।
Step 8: अब आपको Save Changes पर क्लिक कर देना है जिससे आपका New Password Save हो जाएगा और अब इसी Password से आप Login कर सकते हो।
How To Change Password On Amazon In Hindi (Quick Guide)
- Logout Account From Amazon
- Then Open Application Again
- Now Enter Mobile Number To Sign Up
- Now Click On Continue
- Then Click On Forget Password
- Now Click Again On Continue Button
- Then A OTP Will Come On That Mobile Number
- Enter OTP And Then Enter Your New Password
- Now Re Enter A Password And Click On Save Changes
- Now Your Amazon Password Has Been Changed
Conclusion
तो दोस्तों इस तरह से Amazon Password Bhulne Par Kya Kare ये तो अब आपको पता चल ही गया होगा। अगर अब भी amazon password को लेकर आपका कोई सवाल है तो Comment करके जरूर बताएं। हम आपकी हर समस्या को सुलझाने की कोशिश करेंगे।