Snapchat का इस्तेमाल आज कल लाखों लोग कर रहे हैं। लेकिन Snapchat पर आईडी कैसे बनाएं? यह बहुत से लोगों को कन्फ्यूजन रहता है। अगर आप भी स्नैपचैट पर आईडी बनाना चाहते हैं! तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने मोबाइल की सहायता से स्नैपचैट आईडी बना सकते हैं।
Snapchat आईडी बनाने के बाद आप आसानी से उसे पर वीडियो पोस्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही आप किसी भी अन्य व्यक्ति के साथ चैट या मैसेज कर सकते हैं। वहीं अगर आप स्नैपचैट पर आईडी बनाकर अच्छी-अच्छी फोटोस खींचना चाहते हैं या फिल्टर लगाकर फोटो खींचना चाहते हैं तो वह भी संभव हो पाएगा। आईए जानते हैं स्नैपचैट पर आईडी बनाने का सबसे बेहतरीन तरीका क्या है?
Snapchat क्या है?
Snapchat जोकि साल 2012 में लॉन्च किया गया था। स्नैपचैट एक ऐसी एप्लीकेशन है जो कि आपको बहुत सारे सुंदर और आकर्षक फ़िल्टर उपलब्ध करवाती है। इस एप्लीकेशन की सहायता से आप आसानी से कोई भी फोटो को अच्छे फिल्टर के साथ एडिट वह खींच सकते हैं। लेकिन फोटो खींचने के साथ-साथ एक सोशल मीडिया के रूप में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है।
यहां पर कई सारे Creators ऐसे हैं जो कि प्रतिदिन वीडियो व आकर्षण फोटो पोस्ट करते रहते हैं। यहां पर आपको आसानी से छोटी आकर्षक वीडियो (Shorts Video) देखने को मिलेगी। इसके साथ ही यहां पर आप मनोरंजन के लिए उन वीडियो को देख सकते हैं। वही स्नैपचैट पर फिल्टर के साथ-साथ आप वीडियो को भी अच्छी खासी तरीके से अपलोड कर सकते हैं।
Snapchat आपको New Filter, Bitmoji, Lens इत्यादि प्रोवाइड करवाता है। जिनकी सहायता से आप आसानी से सुंदर फोटोस को क्लिक कर सकते हैं। Snapchat मुख्य रूप से इसके एक आकर्षक Feature जिसे Snapstory के नाम से जाना जाता है। इसके साथ ही यहां पर वीडियोस तथा New Filter तो आपको प्रति दिन देखने को मिलेंगे।
स्नैपचैट पर आईडी बनाने के लिए क्या चाहिए?
स्नैपचैट पर आईडी बनाने के लिए आपको निम्नलिखित चीजों की आवश्यकता होगी –
- स्नैपचैट एप्लीकेशन
- इंटरनेट
- सिम
- प्रोफाइल पिक (Logo)
- Gmail (अगर फोन नंबर न हो)
स्नैपचैट आईडी कैसे बनाएं?
स्नैपचैट पर आईडी बनाने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से स्नैपचैट एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की आवश्यकता पड़ेगी। इसके बावजूद आपके पास एक फोन नंबर का होना बेहद आवश्यक है। क्योंकि जब आप स्नैपचैट पर अकाउंट या आईडी बनाओगे तो उसे वक्त आपको अपने फोन नंबर की सहायता से लॉगिन करना होगा।
इसके बावजूद जब आपका स्नैपचैट अकाउंट पूर्ण तरीके से बन जाएगा, फिर आप उसे पर आसानी से अपना कंटेंट या फिर Photos को अपलोड कर सकते हैं। इसके साथ स्नैपचैट के नए Filter की सहायता से अपनी फोटो भी खींच सकते हैं।
Snapchat पर अकाउंट बनाने का तरीका (स्टेप बाय स्टेप)
Snapchat पर अकाउंट बनाने का तरीका सबसे ज्यादा आसान है। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें –
Step 1. Snapchat पर आईडी बनाने के लिए सबसे पहले आपको स्नैपचैट एप्लीकेशन की आवश्यकता पड़ेगी। इसके लिए आपको अपने प्ले स्टोर को ओपन करना होगा।
Step 2. अब प्ले स्टोर के ओपन हो जाने के बाद आपको Search बॉक्स का एक बटन या कलम दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक कर लेना है।
Step 3. अब आप जैसे ही सर्च बॉक्स पर क्लिक करोगे उसके बाद Automatic आपके फोन का कीबोर्ड खुल जाएगा। अब आपके कीबोर्ड की सहायता से “Snapchat” लिखकर सर्च करना होगा।
Step 4. अब थोड़ी लोडिंग होगी और आपके सामने स्नैपचैट एप्लीकेशन दिखाई देगी। अब आपको इस पर क्लिक करके इसे ओपन करना है।
Step 5. अब जैसे ही आप इसे ओपन करोगे उसके बाद आपको Install का एक बटन दिखाई देगा। जिस पर क्लिक करके आपको स्नैपचैट एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेना है।
Step 6. जैसे ही स्नैपचैट एप्लीकेशन पूर्ण तरीके से आपका फोन में इंस्टॉल हो जाए, उसके बाद Open के बटन पर क्लिक करके इसे ओपन कर लें।
Step 7. जब आप स्नैपचैट को पहली बार ओपन करोगे तो आपको “Sign Up” का एक बटन दिखाई देगा। जिस पर आपको क्लिक कर लेना है।
Step 8. जैसे ही आप Sign Up पर क्लिक करोगे उसके बाद Snapchat द्वारा आपके कांटेक्ट को Sync करने की परमिशन मांगेगा। आपको Allow पर क्लिक करके इसे परमिशन दे देनी है।
Step 9. आप जैसे ही आप Allow पर क्लिक करोगे उसके बाद आपको स्नैपचैट आपका नाम डालने के लिए कहेगा। आपके यहां पर First Name तथा Last Name में अपना पूरा नाम डाल देना है। उसके बाद Sign Up & Request पर क्लिक करें।
Step 10. अब आपको Snapchat आपके बर्थडे से संबंधित जानकारी मांगेगा। यहां पर अब आपको अपना बर्थडे एंटर करना है तथा उसके बाद Continue पर क्लिक करना है।
Step 11. अब आप जैसे ही कंटिन्यू पर क्लिक करोगे उसके बाद स्नैपचैट ऑटोमेटिक आपका नाम से संबंधित एक डिफॉल्ट यूजर नेम आपको देगा। अगर आपको वही यूजरनेम रखना है तो आप ऐसे में कंटिन्यू पर क्लिक करें। वही अगर आप अपना यूजर नेम चेंज करना चाहते हैं तो आपको Change Username पर क्लिक करना है।
Step 12. अब आप अपना मनपसंदीदा Username क्रिएट करके इसे रख सकते हैं और उसके बाद कंटिन्यू पर क्लिक करें। ध्यान रखें कि आपका बनाया गया यूजर नेम पहले से किसी के द्वारा लिया जाना नहीं चाहिए। आपको एक Unique Username क्रिएट करना होगा।
Step 13. जैसी आप यूजर नेम बनाकर कंटिन्यू पर क्लिक करोगे उसके बाद आपको फोन नंबर डालने के लिए कहा जाएगा। अब आपको फोन नंबर डालकर Request OTP वाले बटन पर क्लिक करना है। जिसके बाद आपको एक 6 अंकों का वन टाइप वेरिफिकेशन कोड प्राप्त होगा।
Step 14. अब आपको वह ओटीपी वापस स्नैपचैट में आकर डालकर अपना स्नैपचैट आईडी वेरीफाई कर लेना है। इस प्रकार अब आपका स्नैपचैट आईडी बनाकर तैयार हो चुकी है।
अब आप आसानी से इस पर नए फिल्टर का आनंद ले सकते हैं और उसके साथ फोटोस खींच सकते हैं। यह स्नैपचैट आईडी बनाने का सबसे आसान तरीका है।
स्नैपचैट आईडी का पासवर्ड भूलने पर क्या करें?
अगर Snapchat पर आपने आईडी बनाई है और उसको बनाकर आप उसका पासवर्ड भूल चुके है! तो घबराएं नहीं। हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे की स्नैपचैट की आईडी का पासवर्ड भूलने पर क्या करें? आईए जानते हैं कि Snapchat आईडी का पासवर्ड कैसे रिकवर करें –
Step 1. Snapchat के पासवर्ड रिकवर करने के लिए सबसे पहले आपको Snapchat एप्लीकेशन को ओपन करना है।
Step 2. जैसे ही आप Snapchat को ओपन करोगे उसके बाद आपको Sign Up के बटन पर क्लिक करना है।
Step 3. जैसे ही Sign Up के बटन पर क्लिक करोगे उसके बाद आपको Username व Password डालने के लिए आएगा। अब अगर आपको Username व Password याद है तो डालकर Login कर लें।
Step 4. लेकिन अगर आपको यूजरनेम तथा पासवर्ड याद नहीं है तो आपको Forget Password पर क्लिक कर लेना है।
Step 5. अब आपको एक बॉक्स खुलेगा जहां पर आपको Email डालने को कहा जाएगा। अब यहां पर आपको वह Email डालना है जिसपर आपने Snapchat आईडी बनाई है। इसके बाद आपको SUBMIT पर क्लिक कर लेना है।
Step 6. अब आपको स्नैपचैट की तरफ से एक नोटिफिकेशन या पॉप अप आयेगा की आपके इस Email पर Password Recover करने का लिंक भेज दिया है।
Step 7. अब आपको अपने फोन की Gmail एप्लीकेशन को ओपन करना है। वहां पर आपको Snapchat की तरफ से Mail आया होगा। आपको इसे Open करना है तथा Password Reset Link को ओपन करें।
#Step 8. अब इसके बाद आपको आप एक Page पर आ जाओगे तथा यहां कर आपको New Password बनाने के लिए कहा जाएगा। Password बनाने के बाद उसे Re Enter करें तथा उसके बाद “Change Password” पर क्लिक कर दें।
Change Password पर क्लिक करके के बाद अब आपका पासवर्ड बदल गया है। अब आप अपने Email/Username तथा New Password के साथ Login करें। इस प्रकार अब आपका Snapchat अकाउंट रिकवर हो चुका है।
यह भी पढ़ें:
- YouTube चैनल कैसे बनाएं? महीने के कमाएं लाखों [2023]
- मोबाइल नंबर से Facebook ID कैसे पता करें?
- Airtel मैन बैलेंस से Recharge कैसे करें? (Latest Trick)
- Jio फोन में कोई भी गाना Download कैसे करें?
- Jio Phone में Videocall कैसे करें? (1 मिनट में)
Snapchat पर वीडियो कैसे अपलोड करें?
स्नैपचैट पर अगर आपने अकाउंट बना लिया है तो अब आपके मन में सवाल आ रहा है कि Snapchat पर वीडियो कैसे Upload करें? आईए जानते हैं –
Step 1. Snapchat पर वीडियो अपलोड करने के लिए आपको सबसे पहले Snapchat एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है।
Step 2. अब इसके बाद आपको राइट साइड को Swipe करना है और आपका Camera खुल जाएगा।
Step 3. अब आपको Camera वाले रिकॉर्डिंग बटन पर लॉन्ग प्रेस करना है और आपकी वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू हो जायेगी। अब आपको तब तक ये बटन दबाकर रखना है जब तक आप कैमरा की सहायता से रिकॉर्डिंग कर रहे हैं।
Step 4. अब आप Filter पर क्लिक करके आप आसानी से अपनी वीडियो में नए और आकर्षक Filter प्रयोग करने हैं।
Step 5. इसके साथ ही अगर आप Video में Music ऐड करना चाहते हैं तो आपको म्यूजिक पर क्लिक करके ऐड कर देना है।
Step 6. अब जैसे ही आपकी वीडियो बनकर तैयार हो जाए उसके बाद उसे आप Upload पर क्लिक करके उसे अपलोड कर दें। इस प्रकार Snapchat पर आप आसानी से वीडियो अपलोड कर सकते हैं।
स्नैपचैट पर Chat कैसे करते हैं?
Snapchat पर Chat करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें –
Step 1. सबसे पहले Snapchat ऐप को ओपन करें।
Step 2. अब इसके बाद आपको Chat Icon दिखाई देगा इसपर क्लिक करें। अगर आपको Chat Icon दिखाई नहीं देगा तो आप Camera को राइट स्वाइप कर सकते हैं।
Step 3. अब आपके फ्रेंड दिखाई देंगे तो जिसके साथ Snapchat पर Chat करनी है उसपर क्लिक करें। जिसके बाद आपके सामने उसके साथ Chat खुल जाएगी।
Step 4. अब आप आसानी से Chat में मैसेज लिखकर उन्हें भेज सकते हैं।
निष्कर्ष
इस प्रकार से आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि स्नैपचैट पर आईडी कैसे बनाएं? अगर स्नैपचैट पर आईडी बनाने के तरीकों से संबंधित आपका कोई भी सवाल या सुझाव रहता है तो कमेंट करें। इसके साथ स्नैपचैट पर अगर आप पासवर्ड भूल जाते हैं तो उसे कैसे रिकवर करते हैं वह भी आर्टिकल में बताया है।
स्नैपचैट पर चैट कैसे करते हैं वह भी हमने आर्टिकल में आपको स्टेप बाय स्टेप बताया है। इसके साथ स्नैपचैट पर वीडियो कैसे अपलोड की जाती है? उसके बारे में संक्षिप्त रूप में चर्चा की है। अभी भी आपका कोई सवाल रहता है तो कमेंट करे। ऐसी जानकारी के लिए हमें फॉलो करें। आप हमें यूट्यूब या फिर ट्विटर या अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से भी फॉलो कर सकते हैं।
संबंधित प्रश्न
मुझे स्नैपचैट अकाउंट कैसे मिलेगा?
स्नैपचैट अकाउंट को बनाने की पूरी प्रक्रिया ऊपर आर्टिकल में बताई गई है।
स्नैपचैट के अंदर क्या है?
Snapchat पर आप Short Videos, Bitmoji, Chat, Video Sharing तथा नए फिल्टर व Lens का इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्नैपचैट कहां से डाउनलोड करें?
Snapchat को डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका प्ले स्टोर है। आपको प्ले स्टोर पर जाना है और वहां पर सर्च बॉक्स पर क्लिक करना है। अब आपके यहां पर स्नैपचैट लिखकर इंटर कर देना है। इसके बावजूद स्नैपचैट एप्लीकेशन आपको दिखाई देगी आपको उसे पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने इंस्टॉल का बटन दिखाई देगा। जिस पर क्लिक करने के बाद आपकी इंस्टालिंग शुरू हो जाएगी। जैसे ही इंस्टालिंग पूरी हो जाती है उसके बाद आप इसे ओपन करके प्रयोग कर सकते हैं।