PUBG Lite Download Kaise Kare (Latest Version)

नमस्ते दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप आपके फोन में pubg lite kaise download karen वो भी बड़ी आसानी से।

भारत सरकार के फैसले के बाद pubg mobile lite को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है जिसके बाद यूजर को काफी परेशानी हो रही है pubg lite download करने में लेकिन आज हम आपको एक दम सरल भाषा मे बताएंगे कि आप पब्जी मोबाइल लाइट कैसे डाउनलोड कर सकते है।

Pubg mobile lite भी tencent game ने बनाया है ओर इसमें भी आपको हर 1-2 महीने में नया अपडेट देखने को मिलेगा आप इसमें uc की मदद से नए नए गेम की स्कीन भी खरीद सकते है।

Pubg mobile lite भारत मे बेन होने के बाद भी gamers के बीच काफी लोकप्रिय है क्योंकि अभी हाल में इसको टक्कर दे पाए ऐसा कोई गेम मार्किट में नही है। गेम की साइज मात्र 490 mb की है पर pubg mobile में आपको जितने फीचर मिलते है वो सभी इसमें मिल जाते है।

क्लासिक मैच के अलावा इसमें आर्केड मोड ओर टीडीएम मोड भी देखने को मिलता है। नीचे दिए गए स्टेप्स फोलो करके आप pubg mobile lite download बड़ी आसानी से कर सकते है।

New Features in PUBG Mobile Lite Version?

Pubg mobile के compare में आपको lite वर्जन में थोड़ा छोटा मैप देखने को मिलेगा इसके अलावा गन का रेकोइल ओर प्लेयर डेमेज भी थोड़ा कम देखने को मिलेगा अगर आपने pubg mobile खेला है तो आपको पता होगा कि एक क्लासिक गेम में प्लेयर की संख्या 100 होती है और वह गेम 20-30 मिनट तक चलता है लेकिन लाइट वर्जन में प्लेयर की संख्या 60 होगी और एक गेम का टाइम 10 मिनट जितना होगा ।

मतलब आप 10 मिनट में पूरा 1 गेम खेल सकते हो गेम की साइज कम करने के लिए डेवेलोपर्स ने गेम में डिटेलिंग थोड़ी कम कर दी है ताकि यह गेम ज़्यादा से ज़्यादा Low range phone में चल पाए।

इसके अलावा जैसे आपको पब्जी मोबाइल में रॉयल पास देखने को मिलता है ऐसे ही इसके lite version में विंटर पास देखने को मिलेगा जिसको आप uc से खरीद पाओगे गेम को खेलने में नए यूजर को दिक्कत ना हो इसीलिए इसमें आपको aim Assist का फीचर भी मिल जाएगा।

PUBG Mobile Lite Issues & Bugs

PUBG MOBILE LITE में सबसे बड़ा दिक्कत गेमर्स को लो डेमेज से होता है । प्लेयर्स के मुताबिक सामने वाले एनिमी को काफी सारे बॉडी शॉट और हेडशोट मारने के बाद भी इसको कील नही कर पाते जो पब्जी मोबाइल लाइट का सबसे बड़ा दिककत है।

कभी कभी प्लेयर गन रीलोड करते वक्त मूव नही कर पाते है यह दिक्कत ज़्यादातर प्लेयर को लास्ट जोन में होती है गेम में काफी कम विहेकल और गन देखने को मिलते है। ग्राफ़िक सेटिंग चेंज करने का अभी तक कोई ऑप्शन नही है हो सकता है आने वाले अपडेट में यह ऑप्शन ऐड किया जाए।

PUBG Mobile Lite Download Kaise Karen?

Pubg mobile lite download करने के लिए आपको आपके फोन में एक अप्प स्टोर डाउनलोड करना पड़ेगा जिसका नाम tap-tap है । यह अप्प स्टोर की लिंक आपको नीचे दी गयी है।

सबसे पहले tap-tap की official website पर जाए Tap-tap के होम पेज पर जाने के बाद आपको थोड़ा स्क्रोल करना है जिसके बाद आपको एक download का विकल्प मिलेगा जिसपे क्लिक करके आपको tap-tap आपके फोन में डाउनलोड करना है।

Download TapTap on Android

एप्पलीकेशन डाउनलोड होने के बाद आपको अपने फोन में इसको इनस्टॉल कर लेना है

Download PUBG Lite From Tap-Tap

ऊपर दिए गए स्टेप्स की मदद से Tap-tap आपको अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लेना है जिसके बाद वह अप्प आपको अपने फोन में ओपन करना है। अप्प के होम पेज पर आपको एक सर्च बार का ऑप्शन दिखेगा।

Search PUBG Mobile Lite Download

सर्च बार के ऑप्शन में आपको PUBG MOBILE LITE सर्च करना है सर्च करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा इस पेज पर आपको सबसे पहली pubg mobile lite app पर क्लिक करना है।

Download PUBG Mobile Lite

यहां पर आपको डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करना है जिसके बाद यह गेम आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगे। ओर फिर इसको आप बड़ी आसानी से खेल सकते हो।

PUBG Lite Update Kaise Kare?

इसके अलावा यह अप्प स्टोर पर आपको आगे आने वाले सभी प्रकार के अपडेट भी मिलते रहेंगे तो आपको अपडेट के लिए किसी भी टाइप की वेबसाइट पर जाने की कोई जरूरत नही है।

PUBG Mobile Lite Game Size & Specs

Pubg mobile lite की गेम साइज 490+ mb की है । यह गेम खास कर 1 जीबी के मोबाइल फोन के लिए भारत मे 2019 में लॉन्च किया गया था जिसके बाद 2020 के एन्ड में भारत सरकार द्वारा यह गेम पर बेन लगा दिया गया।

PUBG Lite Support 1GB RAM

टेनसेंट गेम के मुताबिक आपके पास अगर 1 जीबी रेम वाला फोन है तो यह गेम आपके फोन में थोड़ा लेग होगा और मोबाइल हिट का भी समस्या देखने को मिलेगा । यह गेम 2 जीबी रेम के मोबाइल फोन में बिना किसी दिक्कत के चल जाता है।

गेम के अंदर किसी भी प्रकार का ग्राफ़िक सेटिंग नही दिया गया है डिफाल्ट ग्राफ़िक पर ही आपको यह गेम खेलने को मिलेगा। इसके अलावा यह गेम मीडियाटेक ओर स्नैपड्रैगन के सभी लौ एन्ड प्रोसेसर को सपोर्ट करता है । pubg mobile lite खेलने के लिए आपके फोन में मिनिमम एंड्रोइड का 4.03 वर्जन होना जरूरी है इसके नीचे के एंड्रोइड वर्जन को यह गेम सपोर्ट नही करेगा।

मित्रो उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसन्द आया होगा अगर आपके मन मे अभी भी कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है हम इसका रिप्लाई देने की पूरी कोशिश करेंगे धन्यवाद।

यह भी पढ़ें:

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment