दोस्तों Hindise में आपका स्वागत है। अगर आपके पास Mi का फ़ोन है और आप उसमें 2 Whatsapp चलाना चाहते हैं तो आज हम आपको Mi Phone Me 2 Whatsapp Kaise Chalaye की इस पोस्ट में ये जानकारी स्टेप by step देंगे।
दोस्तों MI दुनिया के टॉप ब्रांड्स में से एक है। इसलिए आजकल घर मे किसी न किसी यूजर के पास Mi का फोन होता है। क्योंकि mi के फोन अच्छे तो होते ही हैं साथ ही ये affordable price में भी मिल जाते हैं। लेकिन ये सस्ते जरूर हैं परंतु इनका software काफी हार्ड है। मतलब की कोई नया यूजर इसको आसानी से नहीं चला सकता है।
ऐसे में अगर बात dual apps की हो मतलब की एक ही App को दो बार चलाने की तो वो mi फोन में बहुत मुश्किल है। परंतु अगर आपके पास mi का फ़ोन है और आप 2 whatsapp चलाना चाहते हैं तो हम आपको कुछ ऐसी setting के बारे में बताएंगे जिससे आप सिर्फ कुछ ही स्टेप्स में 2 Whatsapp चला सकते हैं। आइए जानते हैं –
Mi Phone Me 2 WhatsApp Kaise Chalaye?
Step 1: सबसे पहले आपको अपने फ़ोन की Setting में जाना है।
Step 2: अब आपको थोड़ा नीचे Scroll करना होगा तथा Apps पर क्लिक करना है।
Step 3: फिर आपको Dual Apps पर क्लिक करना है। तथा उसके बाद आपको पहले नंबर पर Whatsapp दिख जाएगा।
Step 4: फिर आपको Whatsapp पर क्लिक करके Turn On कर देना है। बस अब आपका आधा काम हो गया है।
Step 5: अब आपको अपने HomePage पर जाना है तथा Whatsapp ढूंढना है जिसमे Dual Apps का छोटा सा आइकॉन होगा।
Step 6: बस अब आपको इस Whatsapp पर अपना दूसरा नंबर Login कर सकते हैं।
How to Use 2 WhatsApps in Mi Phone?
- Go to the setting
- Then Go to apps
- Then select dual apps
- Then click on whatsapp and turn on
- Now go to homepage
- Open new dual whatsapp
- Login with phone number and enjoy
Conclusion
तो अगर आपके फ़ोन में भी dual apps की समस्या थी तो अब आपकी ये समस्या solve हो गई होगी। ऐसी जानकारी के लिए हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।