संदीप माहेश्वरी आज एक ऐसा नाम बन चुके हैं जिन्हें हर वर्ग के लोग अपना गुरु मानते हैं खासकर के युवा वर्ग, उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल की मदद से लाखों युवाओं को सफल होने का रास्ता दिखलाया ।
सोशल मीडिया पे उनके लाखों में फॉलोवर्स है, उनके ज्यादातर फॉलोवर युवा है आज वह हर युवा की पसंद बन गए हैं लोग उनके सेमिनार को अटेंड करने के लिए दूर-दूर से आते हैं और उनके सेमिनार का टिकट खरीदते हैं ।
लेकिन सब कुछ आज के जैसा नहीं था उनकी जिंदगी में भी काफी दुखाया तकलीफ और एक आम आदमी से भारत के सबसे बड़े मोटिवेशनल स्पीकर्स कहलाने वाले तक का सफर काफी संघर्ष भरा था ।
संदीप माहेश्वरी का बचपन
संदीप माहेश्वरी जी बचपन से ही तेज और समझदार थे, संदीप माहेश्वरी जी का जन्म 28 सितंबर 1980 को नई दिल्ली में हुआ था उनकी माता का नाम शकुंतला रानी महेश्वरी एवं पिता का नाम रूपकिशोर माहेश्वरी है ।
संदीप माहेश्वरी जी शिक्षा
संदीप माहेश्वरी जी की प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली में ही हुई है इसके बाद उन्होंने किरोड़ीमल कॉलेज से अपनी डिग्रियां हासिल की ।
संदीप माहेश्वरी जी की जिंदगी
संदीप माहेश्वरी जी जिंदगी में काफी उतार-चव देखने को मिला जब दसवीं क्लास में थे तभी उन्होंने अपनी फैमिली बिजनेस को संभालने की कोशिश की लेकिन वह फेल रहे इसके बाद जब उन्होंने 12th क्लास पास किया तो अपने परिवार की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली।
संदीप माहेश्वरी की जिंदगी में बदलाव कैसे आया ?
वह कहते हैं ना कि जब आप दुनिया में घूमो गे या जब आप दुनिया को देखोगे तब आपको अकल आएगी वही हुआ संदीप माहेश्वरी जी की जिंदगी में भी 12th क्लास में थे वह हर दिन मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी के सेमिनार में जाया करते थे ।
एक दिन उन्होंने देखा एक 21 साल का लड़का सेमिनार में स्टेज पर आकर कह रहा था कि आज वो लड़का महीने का 2 लाख 50 हजार रुपए कमा रहा है इस बात को देखकर उन्होंने सोचा कि जब वह ₹20000 का जॉब लेकर कितना खुश हैं तो कैसा हो वह 250000 महीने वाला काम करें ।
यह बातें उनकी जिंदगी को बदल कर रख दिया क्योंकि इसके बाद उन्होंने मल्टी लेवल मार्केटिंग को ज्वाइन किया । जिसमें उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिला 3 साल के बाद उन्होंने अपना कॉलेज भी छोड़ दिया और कुछ खुद का शुरू करने के बारे में सोचने लगे इसी बीच उन्होंने फोटोग्राफी का कोर्स करना स्टार्ट कर दिया जो उनका जुनून और पैशन था ।
यह इनकी जिंदगी का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट था जहां पर इन्होंने अपने पैशन को फॉलो करने का मन बना लिया और फोटोग्राफी के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए दिन रात एक कर दिए ।
इसके बाद उन्होंने अपनी एक स्टार्टअप कंपनी बनाई जिसका नाम मैच ऑडियो विजुअल प्राइवेट लिमिटेड लिमिटेड रखा यह 2001 की बात है और उन्होंने इस कंपनी की मदद से उन मॉडल्स की मदद करने का थाना जो मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं ।
लेकिन वह दौर ऐसा था जब मॉडलिंग इंडस्ट्री में बहुत सारे बड़े-बड़े कंपनियां अपना पांव पसार चुके थे और संदीप माहेश्वरी जी के लिए यह किसी चैलेंज से कम नहीं था ।
यहां पर उन्होंने फोटोग्राफी की काफी बारीकियां सीखें उन्होंने ₹500000 इस बिजनेस में लगाया था और इसके लिए उन्होंने 10,000 से ज्यादा फोटो 120 मॉडल्स का सिर्फ 10 घंटा 45 मिनट में ही खींच लिया है या उन्होंने ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो किसी गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड से कम नहीं था ।
संदीप माहेश्वरी जी ने कैसे बनाई मिलियन डॉलर की कंपनी ImageBazar.com ?
यह बड़ी ही दिलचस्प कहानी है क्योंकि जब उन्होंने यह रिकॉर्ड बनाया तो उसके बाद उनके मन में एक ख्याल आया क्यों ना एक ऐसे प्लेटफॉर्म को बनाया जाए जहां पर वह अपने द्वारा खींचे गए फोटोस को बेच पाए बहुत ही यूनिक था और उस वक्त इंटरनेट भारत में अपना पांव पसार रहा था यह शुरुआती दौर था ।
उन्होंने अपने फोटोस को इस वेबसाइट पर अपलोड कर जिसके बाद उनके पास क्लाइम्स की भीड़ सी लग गई उन्होंने 1 साल के अंदर ही 7000 से ज्यादा क्लाइम्स 45 देशों में बना लिए और इनका सालाना टर्नओवर 10 करोड़ के आसपास जा पहुंचा यह बहुत बड़ी बात होती है किसी नए स्टार्टअप के लिए इनके इस नए आइडिया ने इन्हें सुपरस्टार बना दिया ।
इसके बाद इन्होंने अपने देश के युवाओं के लिए कुछ करने का सोचा और यह सेमिनार में युवाओं को भी बुलाने लगे जिनसे इनके पास काफी युवा आने लगे और इनका एक फॉलोवर बेस बढ़ते गया और सन 2012 में इन्होंने अपना यूट्यूब चैनल स्टार्ट किया जहां पर यह रेगुलर वीडियोस डालने लगे इनकी वीडियोस में वह बातें थी वह क्वालिटीज थी जिसे देखने के बाद कोई भी आदमी इनका फैन हो जाता था क्योंकि यह ऐसे टॉपिक पर वीडियो बनाते थे जिसे देखने के बाद कई लोग जो अपनी जिंदगी में हार चुके थे उनके अंदर एक अलग जोश और जुनून आ जाता था वह फिर से खड़ा हो जाते हैं और दुनिया से लड़ने के लिए तैयार हो जाते थे ।
इनकी वीडियोस युवा वर्ग के लिए किसी वरदान से कम नहीं है यह कभी भी शौक नहीं करते हैं कि हमेशा युवाओं को मोटिवेट करते हैं और इसी के कारण आज इनके यूट्यूब चैनल पर 14 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और इनके फेसबुक पर मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
क्या संदीप माहेश्वरी जी की शादी हो गई है ?
जी हां संदीप माहेश्वरी जी की शादी हो गई है, इनकी शादी रुचि माहेश्वरी से हुई है इनके बेटे का नाम ह्रदय माहेश्वरी है ।
हमें संदीप माहेश्वरी जी की जीवनी से बहुत कुछ सीखने को मिलता है कि किस तरह से आप अपने आप को बदल सकते हैं अपने हालातों को बदल सकते हैं बस आपके अंदर जज्बा होना चाहिए और अपने फैशन को जवाब फॉलो करते हैं तो सफलता आपको जरूर मिलती है|