दोस्तों Hindise में आपका स्वागत है। आज हम आपको बताएंगे कि Whatsapp Status Par Song Kaise Lagaye आपको ये जानकारी हम step by step देंगे जिसके बाद आप आसानी से अपने Whatsapp पर Song लगा सकते हैं।
दोस्तों आजकल Facebook पर Story डालना एक Trend बन चुका है। यहां तक कि जो व्यक्ति कभी भी Post नहीं करता वो भी कभी-कभी फेसबुक पर स्टोरी डाल देता हैं। अधिकतर लोग Whatsapp पर स्टोरी डालना ज्यादा पसंद नहीं करते। क्योंकि वहां पर स्टोरी डालने के ज्यादा ऑप्शन नहीं होते।
वहां पर आप सिर्फ फ़ोटो को शेयर तो कर सकते हैं लेकिन उसके साथ कोई Music Add नहीं कर सकते। परन्तु एक ऐसी ट्रिक है जिसके बाद आप आसानी से किसी भी Whatsapp Photo पर Song लगा सकते हैं।
इसके लिए आपको बस कुछ एप्लीकेशन व कैसे वो एप्लीकेशन काम करती है उसके बारे में जानना हैं। उसके बाद आप आसानी से किसी भी whatsapp स्टेटस की फ़ोटो पर सांग लगा सकते हैं।
WhatsApp Status Par Photo Ke Sath Gana Kaise Lagaye?
Step 1: सबसे पहले आपको एक एप्लीकेशन डाउनलोड करनी है। जिसका नाम StoryBeat है। ये एप्पलीकेशन आप प्लेस्टोर से भी डाऊनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही नीचे दिया गया Download Button है वहां से भी आप डाउनलोड कर सकते हैं।
Step 2: डाउनलोड होने के बाद आपको ये app open करना है तथा आपको सबसे पहले अपनी वो फ़ोटो सेलेक्ट करनी है जिसे आप बतौर स्टोरी रखना चाहते हैं।
Step 3: फिर आपको नीचे दिया Music Icon पर क्लिक करना है। फिर आपको बहुत से म्यूजिक दिखेंगे जो इस App के अंदर आप उनमें से अपना पसन्दीदा म्यूजिक सेलेक्ट कर सकते हैं।
Step 4: जब एक बार म्यूजिक सेलेक्ट हो जाये और आपकी फ़ोटो पर म्यूजिक लग जाये फिर आपको शेयर पर क्लिक करना है।
Step 5: जैसे ही आप Share पर क्लिक करोगे वैसे ही आपको Free वाले Option सेलेक्ट कर लेना है। उसके बाद एक Add आएगा जिसको देखने के बाद आपकी वो स्टोरी Save हो जाएगी।
Step 6: अब आपको Whatsapp पर Story डालनी के लिए Whatsapp App Open कर लेना है।
Step 7: फिर आपको वो स्टोरी सेलेक्ट करनी है जो आपने उस App के माध्यम से बनाई थी।
Whatsapp Status Par Song Kaise Lagaye (Quick Steps)
- Download StoryBeat Application
- Open It
- Choose Photo
- Then Select Music By Music Icon
- Then Click On Share
- Then Choose Free And Watch Ad
- Then Save The Story
- Now You Can Upload It On Whatsapp Story
Conclusion
तो दोस्तों इस प्रकार से आप सिर्फ कुछ ही सेकंड्स में Whatsapp Photo Par Song लगा सकते हैं। आपका कोई भी सवाल व suggestion हो तो कमेंट जरूर करें।