WhatsApp Par Kisi Ko Block Kaise Kare?

दोस्तो आज हम whatsapp par kisi ko block kaise kare और whatsapp par kisi ko unblock kaise kare इस बारे में सीखने जा रहे है । दोस्तो अगर आप whatsapp के एक नए user में से एक है या फिर आप इसे लंबे समय से whatsapp को इस्तेमाल कर रहे है तो आप को whatsapp के block and unblock फीचर के बारे में जानना जरूरी है।

हमारे जिंदगी में कई बार ऐसा होता है कि आप किसी दूसरे इंसान से बात नही करना चाहते है लेकिन वो फिर भी आप को बार-बार message या call करता ही रहता है तो कोई भी आदमी परेशान हो कर क्या करे गा उसे दूरी बनाए रखने की कोसिस करेगा।

तो whatsaap ने इसे बात को खयाल में रखते हुए block और unblock का का एक option दिया है जिसका use कर के आप वैसे लोगो से virtual दूरी बनाए रख सकते है । तो इनके कुछ आसान से तरीके है जिनको आप समझ और सिख कर आप भी step by step किसी भी नंबर को whatsapp par kisi ko block या whatsapp par kisi ko unblock कर सकते है।

WhatsApp par block karne se kya hota hai?

दोस्तो block और unblock फ़ीचर जानने से पहले हम ये जान लेते है कि ये block और unblock क्या होता है (block) whatsapp का एक फीचर है जिस की मदद से आप के whatsapp पे किसी भी दूसरे व्यक्ति को इस बात की इजाज़त नही होती है कि वो आप को call करे या video,image और message लिख कर या फिर voice recording कर के आप को इन मे से कुछ भी भेज सके इस फ़ीचर का बस इतना काम है।

WhatsApp par kisi ko block kaise kare?

Whatsapp में किसी को ब्लॉक करने के लिए दो तरीके दिए जाते है पहला आप को उस इंसान का चैट ओपन करनी है आप को वहां block का ऑप्शन मिल जाता है और दूसरा तरीके में app के सेटिंग में जाना होगा । तो हम दोनों ही तरीको को बहुत ही आसानी से step by step सीखेंगे।

Step 1: आप जिस किसी व्यक्ति को Block करना चाहते है तो आप उस व्यक्ति के chat box में जाये ( इसका मतलब आप उस को जहाँ message में बात करते है ) इस के बाद आप को दाहिने हिस्से में सब से ऊपर की तरफ 3 डॉट मिल जाता है आप को सिंपल वहां click करना है।

Open chat settings

Step 2: जब आप इसे click करते है तो आप के सामने एक नया page खुल कर सामने आएगा जो कि कुछ इस तरह से होगा जहाँ आप को More वाले button पे click करना है।

Open more WhatsApp options

Step 3: जब आप more वाले button पे जैसे ही click करते हो उसी के साथ एक और नया page खुल कर सामने आता है जहाँ आप को बड़े ही आसानी के साथ block वाले button को click करना है।

Block someone on WhatsApp

Step 4: इस के बाद आप को अंग्रेजी के भासा में एक message सामने आएगा जिसका मतलब ये है कि आप इस व्यक्ति के call,message,Image नही रिसीव कर पाएंगे । तो आप को यहाँ पे 3 ऑप्शन दिखाईं देंगे जिस में से आप को Block वाले button पे click कर देना है । तो इस तरह वह व्यक्ति block हो जाएगा।

Block contacts on WhatsApp

Step 5: तो दोस्तो हमने 2 तरीको के बारे में ऊपर में ज़िक्र किया है जिस में से ये हमारे पहला तरीका है अब हम बात कर लेते है दूसरे तरीके के बारे में जो की नीचे के कुछ step में दिया गया है आप इसे भी सिख ले जिस से आप को कोई परेशानी नही होगी।

  1. सब से पहले आप अपने whatsapp के setting में जाये
  2. फिर Account पे click करे
  3. इसके बाद आप privacy पे click करे 
  4. यहाँ नीचे में आप को blocked contact पर click करे
  5. आप जब किसी को block करोगे तो इसकी जानकारी आप को यह पे मिल जाये गा
  6. अब उसे में दाहिने तरह आप को +button का ऑप्शन मिल जाता है आप उसको click कीजिये 
  7. यह पे आप के mobile के सारे contacts आ जाते है आप किसी भी number पे click कर के आप अपनी मर्ज़ी के अनुसार किसी को भी block कर सकते है

Whatsapp pe kisi ko unblock kaise kare?

आप ने ऊपर के पहले तरीके में जो भी सीखा है ठीक उसी contact में जा कर unblock वाले button को click करना है जिस के बाद वो व्यक्ति फिर से आप से बात कर पायेगा।

Whatsapp pe kisi ko block ya unblock kaise kare अब आप जान गए होंगे अब आप को अगर कोई व्यक्ति परेशान करे तो आप उसे block या unblock कर सकते है । उमीद है कि आप को ये जानकारी महत्वपूर्ण लगी हो और आप के काम आयी हो।

यह भी पढ़ें:

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

1 thought on “WhatsApp Par Kisi Ko Block Kaise Kare?”

Leave a Comment