व्हाट्सएप पर फोटो को FULL HD क्वालिटी में कैसे भेजें? (दो तरीके)

आज के समय व्हाट्सएप का प्रयोग सिर्फ और सिर्फ थोड़ी बहुत बातें करने के लिए होता है। साथ ही जब हमें कोई डॉक्यूमेंट भेजना होता है या फिर किसी भी कार्ड की फोटो भेजनी होती है! तो हम व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन जब भी हम व्हाट्सएप पर किसी डॉक्यूमेंट को भेजते हैं, तो उसकी क्वालिटी काफी ज्यादा खराब हो जाती है। वह इतनी ज्यादा खराब हो जाती है कि उसे सामने वाले व्यक्ति को पढ़ना भी मुश्किल हो जाता है।

परंतु व्हाट्सएप पर एक ऐसा फीचर भी है जिसकी मदद से आप किसी भी फोटो या डॉक्यूमेंट को फुल एचडी में भेज सकते हैं। साथ ही अगर आप अपनी फोटो भी किसी को भेज रहे हो! तो वह भी उसके पास इस क्वालिटी में जाएगी। व्हाट्सएप से आप दो तरीकों में फोटो या डॉक्यूमेंट को फुल HD में भेज सकते हैं। यह दोनों तरीके लेजिट हैं और खुद व्हाट्सएप ने ही उन्हें लॉन्च किया है। आइए देखें :-

व्हाट्सएप पर किसी भी फोटो को FULL HD में कैसे भेजें? (पहला तरीका)

1. सबसे पहले आप व्हाट्सएप ऐप को ओपन करें। साथ ही ध्यान रखें की आपकी व्हाट्सएप एप्लीकेशन लेटेस्ट वर्जन के लिए अपडेट हो।

2. अब इसके बाद फिर जिस व्यक्ति को फोटो या डॉक्यूमेंट भेजना है उसकी चैट्स को ओपन करें। उसके बाद सामने दिए गए लिंक आइकॉन के ऊपर जाएं।

1000282185

3. अब फिर यहां फर्स्ट में दिखाई दे रहे Document बटन पर क्लिक करें। फिर उसके बाद Choose From Gallery के ऊपर क्लिक करें।

1000282186

4. अब यहां से आपको सामने वाले को जो भी फोटो भेजनी है उसको क्लिक करके सेलेक्ट करें। फिर उसके बाद राइट टिक करें। अब Caption के ऊपर आप उस फोटो का नाम लिख सकते हैं। उसके बाद सेंड आइकॉन पर क्लिक करें। 

1000282187

5. अब यह फोटो सामने वाले व्यक्ति के पास जाना शुरू हो जाएगी। साथ ही आपकी फोटो जितनी MB अर्थात साइज में बड़ी होगी उतना ही समय आपको फोटो को भेजने में लगेगा।

व्हाट्सएप पर किसी भी फोटो को FULL HD में कैसे भेजें? (दूसरा तरीका)

1. सबसे पहले अपने फोन में व्हाट्सएप ऐप को खोलें।

2. अब जिसको आप फोटो या डॉक्यूमेंट भेजोगे उसकी चैट को खोल लीजिए। उसके बाद कीबोर्ड के सामने ही लिंक आइकॉन दिखेगा तो उसके ऊपर क्लिक करें।

1000282185 1

3. अब इसके बाद Gallery के ऊपर क्लिक करें। अब आपको जो भी फोटो भेजनी है उसको क्लिक करके सेलेक्ट कर लीजिए।

1000282275

4. अब इसके बाद Edit आइकॉन पर क्लिक करें। अब इसके बाद फोटो के ऊपर की तरफ दिए गए HD आइकॉन पर क्लिक करें।

1000282274

5.अब फिर HD को सेलेक्ट करें। फिर उसके बाद सेंड आइकॉन पर क्लिक करके फोटो को भेज दें। इसके बाद वह फोटो HD में सामने वाले व्यक्ति को चली जायेगी।

1000282273

संबंधित प्रश्न

क्या व्हाट्सएप पर फोटो/डॉक्यूमेंट को HD में भेजना संभव है?

जी हां, व्हाट्सएप पर फोटो या डॉक्यूमेंट को HD में भेजना संभव है। इसके लिए व्हाट्सएप ने इसकी शुरुआत में ही Document नामक फीचर लॉन्च किया था। इसके बाद हाल ही में HD फीचर भी लॉन्च किया है। जिससे आप किसी भी फोटो को फुल HD में बिना क्वालिटी लॉस किए भेज सकते हो।

क्या बिना मोड़ व्हाट्सएप के HD में फोटो भेज सकते हैं?

जी हां, आप बिना किसी MOD वर्जन के व्हाट्सएप पर HD में फोटो भेज सकते हैं। इसके लिए आपको FM, GB व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने की आवश्यकता नहीं है। हालांकि फिर भी व्हाट्सएप के MOD Apps का इस्तेमाल आपको कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स प्रोवाइड कर सकता है। लेकिन आपको सिक्योरिटी पर्पज की वजह से व्हाट्सएप के MOD Apps का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment