व्हाट्सएप का इस्तेमाल आज के समय में बेहद ज्यादा कॉमन हो गया है। हर कोई व्यक्ति अपने फोन में व्हाट्सएप आईडी बनाता ही बनाता है। क्योंकि व्हाट्सएप पर डॉक्यूमेंट भेजना, मैसेज भेजना, फोटो भेजना, फाइल भेजना और कॉलिंग जैसे कार्य आसानी से हो जाते हैं। लेकिन जब कोई व्यक्ति हमें व्हाट्सएप पर मैसेज भेजता है और डिलीट करता है तो हमें काफी बुरा महसूस होता है।
क्योंकि डिलीटेड मैसेज को व्हाट्सएप पर देखना काफी ज्यादा मुश्किल है। साथ ही डिलीट किए गए मैसेज को व्हाट्सएप नहीं दिखाता है। वही जिस व्यक्ति ने मैसेज डिलीट किया हो वह भी यह नहीं बताता कि उसने क्या भेजा था। लेकिन एक ऐसा सीक्रेट तरीका है जिसकी मदद से आप किसी भी व्हाट्सएप मैसेज को आसानी से देख सकते हैं। अगर वह Delete For Everyone भी किया है तो भी उसे आप देख पाएंगे। आइए जानें :-
व्हाट्सएप पर डिलीटेड मैसेज कैसे देखें? (पहला तरीका)
1. सबसे पहले अपने फोन में Settings के अंदर जाएं।
2. अब नीचे स्क्रॉल करें और Notification & Status Bar पर क्लिक करें। अब फिर यहां Notification History पर क्लिक करें।

3. अब यहां से Notification History के टुगल को इनेबल करें। अब जब भी आपको कोई व्हाट्सएप पर मैसेज भेजेगा और डिलीट करेगा। तो वह मैसेज यहां नोटिफिकेशन हिस्ट्री में सेव हो जायेगा।

साथ ही आप उस मैसेज को पड़ सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें की अगर वह मैसेज फोन ऑफ के दौरान आता है और व्हाट्सएप से डिलीट कर दिया जाता है, तो उस स्थिति में वह मैसेज यहां नोटिफिकेशन हिस्ट्री में सेव नहीं होगा।
व्हाट्सएप पर डिलीटेड मैसेज कैसे देखें? (दूसरा तरीका)
नोट: इस तरीके में आपको सबसे पहले जीबी व्हाट्सएप नामक ऐप पर अकाउंट बनाना होगा। यह व्हाट्सएप का मोड वर्जन है अर्थात इसमें आपको कई सारे एडवांस्ड फीचर मिलते हैं। लेकिन यह जानकारी के उद्देश्य से ही लेख लिखा गया है। इसका उद्देश्य किसी भी तरीके से जीबी व्हाट्सएप को प्रमोट करना नहीं है।
1. सबसे पहले अपने फोन में जीबी व्हाट्सएप एप्लीकेशन को ओपन करें।
2. अब इसके बाद राइट साइड में दिए गए तीन लाइन के ऊपर क्लिक करें। फिर यहां पर आपको GB Settings के ऊपर क्लिक करना है।

3. अब आपको सबसे ऊपर दिखाई दे रहे बटन Privacy & Settings के ऊपर क्लिक करना है। अब इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें और यहां Anti Delete Status को इनेबल करके रख लेना है।

4. अब आपको इस जीबी व्हाट्सएप पर जो भी व्यक्ति मैसेज करके डिलीट कर देगा वह आपको उसकी Chats Screen में फिर भी दिखाई देगा। अर्थात वह मैसेज सामने वाले व्यक्ति को लगेगा कि उसने डिलीट कर लिया है। परंतु वह मैसेज आप आसानी से देख पाएंगे। यही जीबी व्हाट्सएप का एक बेनिफिट है।
लेकिन ध्यान रखें जीबी व्हाट्सएप का प्रयोग करना आपके पर्सनल डाटा को रिस्क में डाल सकता है। कई लोगों का डाटा जीबी व्हाट्सएप के प्रयोग करने से चोरी हुआ है। इसलिए इसका प्रयोग ना ही कर तो बेहतर होगा। साथ ही आप कभी-कभी मजाक के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्या व्हाट्सएप डिलीटेड मैसेज को रिकवर किया जा सकता है?
जी हां, आप व्हाट्सएप पर डिलीट हुए मैसेज को आसानी से रिकवर कर सकते हैं। अगर आपने अपने फोन की नोटिफिकेशन हिस्ट्री को ऑन रखा है, तो वह मैसेज आपकी नोटिफिकेशन हिस्ट्री द्वारा से कर लिया जाता है। जिसे आप वहां से आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। लेकिन अगर आपने नोटिफिकेशन हिस्ट्री इनेबल नहीं की है, तो उस स्थिति में व्हाट्सएप डिलीटेड मैसेज को रिकवर करना मुश्किल हो जाएगा। लेकिन इस स्थिति में अगर आपने किसी भी व्हाट्सएप के मोड एप्स का इस्तेमाल किया है, तो वहां भी आप व्हाट्सएप डिलीटेड मैसेज को रिकवर कर सकते हैं। क्योंकि यह एप्स डिलीट किए गए मैसेज के डाटा को अपने सर्वर में सेव कर देते हैं और आपको दिखा देते हैं।
संबंधित प्रश्न
व्हाट्सएप पर Delete For Everyone मैसेज कैसे देखें?
व्हाट्सएप पर डिलीट फॉर एवरीवन मैसेज देखने के लिए आपको किसी भी मोड व्हाट्सएप एप्स का इस्तेमाल करना होगा। क्योंकि व्हाट्सएप कोई भी ऐसी सुविधा प्रोवाइड नहीं करता है जिससे वह डिलीटेड मैसेज को दिखा सके। क्योंकि व्हाट्सएप मुख्य रूप से अपने यूजर की सिक्योरिटी का ध्यान रखना है। इसलिए अगर कोई मैसेज दूसरे व्यक्ति द्वारा डिलीट कर लिया गया है तो व्हाट्सएप उसे सामने वाले व्यक्ति को नहीं दिखाएगा।
व्हाट्सएप पर भेजा गया मैसेज कैसे डिलीट करें?
व्हाट्सएप पर अगर आपने किसी व्यक्ति को मैसेज भेजा है तो उसको डिलीट करने के लिए सबसे पहले आपको उसकी Chats में जाना है। फिर आपको उसे मैसेज के ऊपर लॉन्ग प्रेस करना है और ऊपर स्क्रीन में दिखाई दिए गए डिलीट आइकन पर क्लिक करना है। यहां पर आप उसे मैसेज को डिलीट फॉर एवरीवन पर क्लिक करके वाले डिलीट कर सकते हैं।
जीबी व्हाट्सएप से डिलीट मैसेज कैसे देखें?
जीबी व्हाट्सएप से डिलीट मैसेज देखने के लिए आपको सबसे पहले उस पर अकाउंट बनाना होगा। उसके बाद आपको GB व्हाट्सएप की सेटिंग में जाकर एंटी डिलीट स्टेटस को इनेबल करना है। इस फंक्शन को इनेबल करने के बाद ही आप व्हाट्सएप पर डिलीट किए गए मैसेज देख सकते हैं। साथ ही अगर आपने इस फीचर को इनेबल नहीं किया है। तो उससे पहले के जो भी मैसेज डिलीट हो चुके हैं एक, उन्हें रिकवर करना संभव है।
