दोस्तों Hindise में आपका स्वागत है। आज हम आपको बताएंगे कि Twitter Username Change Kaise Kare अगर आप भी Twitter Account बना चुके हो लेकिन उसका Username आपको पसंद नहीं आ रहा है तो आप Twitter का Username Change कर सकते हैं। आईये जानते हैं –
दोस्तों ट्विटर पर व्यक्ति की सिर्फ एक ही पहचान है और वो है उसका Username तो अगर आपका यूजरनाम बहुत ही बेकार है तो आपके फॉलोवर्स व लाइक्स बढ़ना बेहद मुश्किल है। क्योंकि लोग ज्यादातर अच्छे व attractive Username वाले लोगों को फॉलो करना पसंद करते हैं। लेकिन आप मे से ज्यादातर लोगों का Twitter Account किसी और ने बनाया होगा तथा उसने अपने तरीके से ही Username रखा होगा।
अब आपको Username बदलना नहीं आ रहा होगा या फिर Twitter Username Not Available की समस्या आ रही होगी। तो हम आपको बता दें कि इस आर्टिकल में हम आपकी हर समस्या का समाधान करेंगे। तो आईये जानते हैं Step By Step की कैसे Twitter का Username Change कर सकते हैं।
Twitter Par Username Kaise Change Kare?
Step 1: सबसे पहले आपको अपने Twitter App को Open कर लेना है।
Step 2: अब आपको राइट साइड की तीन लाइन्स पर क्लिक कर लेना है।
Step 3: अब आपको Setting And Privacy पर क्लिक कर देना है।
Step 4: अब आपको Username Change करने के लिए account पर क्लिक कर लेना है।
Step 5: अब आपको जैसे Twitter का username Change करना है तो Username पर क्लिक करें।
Step 6: अब आपको अपना नया Username वहां पर डालना है लेकिन आपको एक बात ध्यान में रखनी है कि आपका Username एकदम Unique होना चाहिए।
Step 7: अगर आपका Username से पहले से किसी मे एकाउंट बनाया है तभी आपको Twitter Username Not Available वाली समस्या आएगी इसलिए एकदम unique नाम रखें।
Step 8: अगर आपका Username किसी ने लिया है तो आप अपने Username के बाद नंबर यानी कि 1,2,3, या 4 जैसे नंबर को ऐड कर सकते हैं जिससे आपका Username Unique हो जाएगा ।
Step 9: यूनिक Username के बाद आपको उस नए Username को रखने के लिए Right वाले Done Button पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आपका Username अपडेट हो जाएगा।
How To Change Twitter Username?
- Open Twitter App First
- Then Click On Three Lines
- Now Click On Setting & Privacy
- Then Click On Username
- Now Cut Old Username And Enter Your Username
- Remember Your Should Choose A Unique Username
- Then Click On Right Side Done Button
- Then Your Username Is Changed
- Now Enjoy Your New Username
Conclusion
तो दोस्तों How To Change Twitter Username में आपकी सभी समस्या का हल पता चल गया होगा। अगर आपका कोई भी सवाल है तो Comment में जरूर बताएं तथा ऐसी ही समस्या के लिए हमारी Hindise Website को Follow जरूर करें।
यह भी पढ़ें: