सतीश कौशिक एक ऐसे अभिनेता जिन्होंने सबको रुला दिया। जी हां, एक ऐसे अभिनेता जो कि अभिनेता कम और कॉमेडियन ज्यादा थे। उनकी कॉमेडी के पूरे 90 के दशक के फैंस दीवाने थे। 90 के दशक का एक ऐसे समय हुआ करता था जब कोई भी फिल्म सतीश कौशिक के बिना बनती ही नहीं थी।
उनकी कॉमेडी और उनके डायलॉग आज भी लोगों की धड़कनों में बसे हुए हैं। उनके द्वारा कई ऐसी फिल्में बनाई गई जो कि नब्बे के दशक की सबसे सुपर डुपर हिट फिल्में रही। लेकिन कुछ ऐसी फिल्में होंगी जोकि शायद आप ने ना देखी हो। आज हम इस आर्टिकल में सतीश कौशिक की टॉप 5 फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं। आइए जानते हैं कि क्या आपने उन्हें देखा है या नहीं?
5. छतरी वाली
छतरी वाली एक ऐसी फिल्म जिसमें सतीश कौशिक तथा रकुल प्रीत ने काफी अहम भूमिका निभाई है। यह फिल्म इतनी ज्यादा मजेदार और कॉमेडी से भरपूर है कि आपका हंस हंस सरकार पेट दर्द हो जाएगा। लेकिन इस फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ एक सोशल मैसेज भी है जो कि आपको इसे देखने के बाद ही पता चलेगा। इस फिल्म में साउथ इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रकुल प्रीत ने भी काफी अच्छा अभिनय किया है।
4. जाने भी दो यारों
90 के दशक में एक फिल्म रिलीज हुई “जाने भी दो यारो” जो कि उस समय की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म में सतीश कौशिक ने इतना अच्छा अभिनय किया कि उन्हें इस फिल्म के बतौर काफी और फिल्में भी मिली। लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म को 1983 में रिलीज किया गया था। उस समय की यह सबसे बेस्ट और अच्छी फिल्म मानी जाती है इसमें सतीश कौशिक का अभिनय भी उम्दा था।
3. साजन चले ससुराल
“साजन चले ससुराल” एक ऐसी फिल्म जिसमें गोविंदा का अभिनय आप को सबसे ज्यादा देखने को मिला। लेकिन इस फिल्म में जैसा किरदार सतीश कौशिक ने निभाया है वह शायद ही कोई और निभा पाता। यहां तक कि कई लोगों का मानना तो यह भी है कि इस फिल्म के बाद सतीश कौशिक उनकी जुबां पर बैठ गए थे। यही नहीं सतीश कौशिक का अभिनय लोगों को इतना पसंद आया की “साजन चले ससुराल” के बाद उन्हें कई सारी और फिल्मों के ऑफर भी आए।
2. दीवाना मस्ताना
जहां सतीश कौशिक सिर्फ कॉमेडी के रोल के लिए जाने जाते थे वहीं “दीवाना मस्ताना” में उन्होंने कुछ अलग कर दिखाया था। इस फिल्म में उन्होंने एक कॉन्ट्रैक्ट किलर का रोल अदा किया था। इस रोल को लोगों ने इतना ज्यादा पसंद किया कि उन्होंने सतीश कौशिक को ऑलराउंडर का टैग दे दिया। जी हां, लोगों का मानना था कि सतीश कौशिक सिर्फ कॉमेडी कर सकते हैं लेकिन “दीवाना मस्ताना” के बाद उनकी सोच बदल चुकी थी।
1. रूप की रानी चोरों का राजा
यह फिल्म सतीश कौशिक के जीवन की सबसे ट्रेंडिंग फिल्म थी। इस फिल्म में सतीश कौशिक ने खुद ही अभिनय भी किया था और साथ में इसे डायरेक्ट भी किया था। इस फिल्म में उन्होंने अपनी काफी सारी पूंजी भी लगाई थी। हालांकि यह फिल्म इतनी ज्यादा नहीं चली लेकिन उनके लिए या टर्निंग फिल्म थी। इसके साथ ही “रूप की रानी चोरों का राजा” उनकी सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है।
आपने इनमें से सतीश कौशिक की कौन सी फिल्म नहीं देखी है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। इसके साथ ही आपको सतीश कौशिक कैसे लगते थे आप यह भी बता सकते हैं। उनसे जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें फॉलो करें। वहीं अगर आप डेली अपडेट करना चाहते हैं तो हमारे न्यूज़लेटर को फॉलो कर सकते हैं।