राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन का बाल अभिनय करने वाला ये लड़का हो गया है बड़ा, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड में जब भी किसी अभिनेता का बाल अभिनय करना होता है तब उस अभीनेता के द्वारा वह अभिनय नहीं किया जा सकता। क्योंकि इस समय में अभिनेता शारीरिक रूप से बड़ा है और ऐसे में बाल अभिनय करना उसके लिए काफी मुश्किल होगा। ऐसे में किसी भी अभिनेता का बाल अभिनय करने के लिए बाल कलाकार को चुना जाता है।

एक ऐसा बाल कलाकार भी आपने देखा होगा जो कि 90 के दशक में सबसे मशहूर था। इस बाल कलाकार द्वारा राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, गोविंदा, चंकी पांडे जैसे कई सारे अभिनेताओं के बाल रूप के अभिनय किए है।

लेकिन आज इस न्यूज़ में हम आपको बताएंगे कि वह बाल अभिनेता कितना बड़ा हो गया है। क्योंकि 90 के दशक से लेकर अब तक काफी समय बीत चुका है। उस समय जो छोटे बाल कलाकार थे अब वह बड़े हो चुके हैं और काफी ज्यादा मुकाम हासिल कर चुके हैं। लेकिन हर किसी फिल्म में दिखाई देने वाला यह लड़का आखिर कितना बड़ा हो गया है?

यह तो आप सोचते होंगे! दरअसल इस न्यूज़ में हम आपको बता देंगे कि राजेश खन्ना अमिताभ बच्चन का बाल अभिनय करने वाले हालत का कितना बड़ा हो गया है।

अगर आपने राजेश खन्ना की फिल्म रोटी, अमिताभ बच्चन की फिल्म परवरिश, सुहाग, परवाना, अमर अकबर एंथनी देखी है! तो आपने उन फिल्मों में इस लड़के को तो जरूर देखा होगा। इस लड़के द्वारा हर अभिनेता का बाल अभिनय किया जाता था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह चाइल्ड आर्टिस्ट अब बड़ा हो चुका है और काफी सुंदर और बोल्ड दिखता है।

दरअसल 90 के दशक में इस चाइल्ड आर्टिस्ट का किरदार निभाने वाले लड़के का नाम “मास्टर टीटू” है। मास्टर टीटू ने सिर्फ अमिताभ बच्चन के ही नहीं विनोद खन्ना, चंकी पांडे, शशि कपूर जैसे कई अभिनेताओं के बाल रूप का अभिनय किया है।

Titu Khatri
Image: Facebook

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मास्टर टीटू अब बड़े हो चुके हैं। वह फिल्मों से काफी दूरी बना चुके हैं अब अभिनय नहीं करते हैं और ज्यादातर भर डायरेक्टर का काम ही करते हैं। उनके द्वारा कई सारी फिल्में वह एडवर्टाइजमेंट को डायरेक्ट किया जा चुका है। इसके साथ ही उन्होंने “कुबूल है”, “सपने सुहाने लड़कपन के” तथा कई टॉप शो को भी डायरेक्ट किया है।

वहीं अगर बात करें इनके अभिनय की तो इनका भी कोई भी ऐसा इंटरेस्ट नहीं है कि वह बॉलीवुड में काम करें। जब उनसे हमारे संवाददाता ने मुलाकात की तो उनका कहना था कि वह डायरेक्टर का काम काफी ज्यादा पसंद करते हैं।

यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि वह कभी नहीं चाहते कि बॉलीवुड में अभिनय करें। वह बचपन में अभिनय करते थे जब वह 7 साल के थे। लेकिन अब उनका कोई ऐसा ख्याल नहीं है परंतु उनका कहना यह जरूर है कि अगर कभी उन्हें मौका मिले तो वहां जरूर किसी फिल्म को डायरेक्ट करेंगे।

क्योंकि उनका सबसे ज्यादा इंटरेस्ट सिर्फ मूवी डायरेक्ट करने में है। आपको “मास्टर टीटू” का अभिनय कैसा लगता था हमें कमेंट करके जरूर बताएं। आप किसके बारे में क्या रहा है आप हमें यह भी कमेंट करके बता सकते हैं। आप हमारे डेली अपडेट पाने के लिए हमारे न्यूज़लेटर को सब्सक्राइब जरूर करें।

यह भी पढ़ें:

Share your love
Default image
A R U N

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Reply