अगर आप भी कार्तिक आर्यन के फैन हैं! तो आपके लिए एक बहुत अच्छी खबर है। दरअसल भूलभुलैया का सेकंड सिक्वल जब आया था तो उसमें कार्तिक आर्यन लीड रोल में नजर आए थे। हालांकि यह कुछ लोगों के लिए निराशा वाली बात भी थी।क्योंकि जो अक्षय कुमार के फैंस थे वह इस बात से संतुष्ट नहीं थे।
लेकिन फिर भी कार्तिक आर्यन की एक्टिंग से अब सभी इतने ज्यादा खुश हैं कि वह “भूल भुलैया 3” में भी कार्तिक आर्यन को ही देखना चाहते हैं। इसी बीच कार्तिक आर्यन ने भूल भुलैया 3 को लेकर एक बड़ी बात कही है आइए जानते हैं।
दरअसल पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट पर भूलभुलैया 3 को लेकर काफी अफवाहें उड़ रही थी। उनमें कुछ लोगों का कहना था कि अक्षय कुमार फिर से भूल भुलैया 3 में नजर आएंगे। लेकिन अब हाल ही में कार्तिक आर्यन ने “भूलभुलैया 3” को लेकर खुलासा कर लिया है। दरअसल हाल ही में भूलभुलैया तीन का एक 57 सेकंड का टीजर लॉन्च हुआ है। जिसमें कार्तिक आयरन लीड रोल में नजर आए हैं।
इस टीजर में साफ-साफ दिखाया जा रहा है कि कार्तिक आर्यन एक हवेली के अंदर जा रहे हैं। ऐसे में अचानक से दरवाजा बंद हो जाता है और बहुत ही हॉरर सा म्यूजिक बजने लग जाता है। इसके साथ ही इस टीचर में कार्तिक आर्यन के कुछ डायलॉग भी दिखाए गए हैं।
इस टीजर में कार्तिक आर्यन कहते हैं कि – क्या लगा कहानी खत्म हो गई? इसके बाद ही उन्होंने कहा कि दरवाजा तो बंद होता ही है खुलने के लिए।
भूलभुलैया 3 का टीजर ज्यादा लंबा तो नहीं है लेकिन इसमें और भी डायलॉग मौजूद है। दरअसल उन्होंने कहा है कि मैं आत्माओं को नहीं देखता बल्कि आत्माएं मेरे अंदर है। इसके साथ ही वह काफी डरावना और खतरनाक टीजर दिखाई दे रहा है। लेकिन इस टीजर को काफी पसंद किया जा रहा है और वह एक दूसरे के साथ से साझा कर रहे हैं।
इस टीजर को देखते ही लोगों की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। दरअसल कुछ यूजर्स ने कहा है कि यह फिल्म सुपरहिट होने वाली है। इसके साथ ही कार्तिक आर्यन के एक फैन ने कहा कि इस फिल्म के लिए वह सबसे पहले टिकट बुक करेगा। हालांकि अब देखना यह है कि कब तक यह फिल्म रिलीज हो पाती है।
सूत्रों के मुताबिक 2024 के शुरुआत में इस फिल्म को रिलीज कर दिया जाएगा। अब देखना यह है कि क्या भूल भुलैया 3 भी अन्य सीक्वल्स की तरह हिट हो पाती है या नहीं। हालांकि कार्तिक आर्यन की एक्टिंग का जलवा भूल भुलैया 2 में तो आपको देखने को मिला ही होगा।
उसको देखकर यह लगता है कि यह फिल्म भी सुपर हिट रहने वाली है। आपकी इसके बारे में क्या राय है हमें कमेंट करके जरूर बताएं।