अगर आप Snapchat App का इस्तेमाल करते हैं और आपके भी मन में यह सवाल आया है! कि Snapchat अकाउंट कैसे बनाते हैं? या Snapchat ID Login कैसे करते हैं? तो इस आर्टिकल में मैं आपको यह बताऊंगा कि कैसे आप आसानी से Snapchat का Account बिना किसी परेशानी के बना सकते हैं। उससे पहले आइए जान लेते हैं कि SnapChat आखिर क्या है?
Snapchat एक ऐसी ऐप है जोकि आज के समय में काफी ज्यादा Popular है। Snapchat पर आप अकाउंट बनाकर अपनी Profile बना सकते हैं! अर्थात आप Instagram की तरह उस पर अपनी स्टोरी शेयर कर सकते हैं। लेकिन SnapChat की सबसे खास बात यह है कि यहां पर आपको बहुत ही अच्छे व आकर्षक Filter मिलते हैं। जिनकी सहायता से आप बहुत ही सुंदर व आकर्षक फोटो खींच सकते हैं। Snapchat ज्यादातर इसीलिए डाउनलोड किया गया है क्योंकि इसके Filter व Lenses पूरे विश्व में मशहूर हैं।
SnapChat पर आप अकाउंट बनाकर नए-नए फिल्टर ट्राई कर सकते हैं, नए-नए लैंसेज ट्राई कर सकते हैं। वहीं आप अपने Close Friend से Chat इत्यादि भी कर सकते हैं। लेकिन हाल ही में SnapChat पर Calling व Games तथा MAP जैसे कई नए फीचर ऐड किए गए हैं। लेकिन इन सभी फीचर का आनंद आप तभी उठा सकते हैं जब आपको पता हो कि SnapChat पर Account कैसे बनाएं। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि Snapchat पर अकाउंट कैसे बनाते हैं या अगर आपकी कोई पुरानी SnapChat ID या Account है तो उसे कैसे लॉगिन करते हैं।
Snapchat पर अकाउंट कैसे बनाएं – Step By Step
Step 1: सबसे पहले आपको अपने Smartphone के PlayStore या Appstore को ओपन कर लेना है।
Step 2: अब आपको यहां पर से Snapchat ऐप को Download कर लेना है तथा उसके बाद इसे Open कर लेना है।
Step 3: अब आपको यहां पर दो बटन दिखाई देंगे – Login या Sign Up अगर आपका पहले से Snapchat पर कोई अकाउंट है तो आपको Login पर क्लिक कर लेना है। उसके बाद आपको अपना Username व Login Password डालकर Login कर लेना है।
Step 4: लेकिन अगर आप पहली बार Snapchat पर आए हैं तो आपको Sign Up पर क्लिक कर लेना है।
Step 5: अब आपको Whats Your Name? में अपना Name व Details डाल देनी है। इसके बाद आपको Sign Up & Request पर क्लिक कर लेना है।
Step 6: अब आपको Whats Your Birthday? में अपना Birthday डाल कर Next कर देना है।
Step 7: अब आपको Auto Generated एक Username दिया जाएगा। अगर आप इसी Username के साथ Snapchat को प्रयोग करना चाहते हैं तो Continue पर क्लिक कर दें। इसके साथ ही आप इस Username को अपने हिसाब से change भी कर सकते हैं।
Step 8: अब आपको Set Your Password में अपना एक Strong Password बना लेना है। यह Password बाद में Login करने के काम आएगा
Step 9: अब आपको Whats Your Number? में अपना नंबर डाल देना है। इसके बाद आपको इसे OTP से Verify कर देना है।
Step 10: अब आपको अपना Profile Picture डाल देना है। अब आपकी Snapchat अकाउंट बन चुका है। इस तरह से आप आसानी से Snapchat का अकाउंट बना सकते हैं।
SnapChat से सम्बन्धित कुछ प्रश्न
Snapchat एक सोशल मीडिया ऐप है इसलिए यहां आपको काफी सावधानियां बरतनी आवश्यक है। आप Snapchat पर किसी भी व्यक्ति के साथ Hatefull Speech या Harmfull बातें नहीं कर सकते। इसके साथ ही आपको Snapchat का प्रयोग करने के लिए उनकी सभी गाइडलाइंस को फॉलो करना होगा। वहीं आप Drug, 18+ S*X, Casino से संबंधित कुछ पोस्ट नहीं कर सकते हैं। क्योंकि यह सभी Snapchat की गाइडलाइन के खिलाफ है इसके साथ ही Snapchat पर किसी को धमकी ना दें।
Snapchat के अनुसार अगर आप Snapchat पर Chat करते हैं तो यह बिल्कुल सुरक्षित है। क्योंकि Snapchat की एक रिपोर्ट के अनुसार उनकी चैट End-to-End Encryption पर आधारित रहती है। अर्थात जब आप किसी को कोई मैसेज करते हैं तो वह मैसेज सिर्फ आपके और रिसीवर के बीच ही रहता है। इस मैसेज को Snapchat की कोई भी टीम नहीं देख सकती है और ना ही किसी Hacker द्वारा देखा जा सकता है। इसलिए Snapchat पर Chat करना काफी हद तक सुरक्षित है।
दोस्तों अगर बात की जाए Snapchat और WhatsApp की तो दोनों End-to-End Encryption पर आधारित हैं। इसका अर्थ यह होता है कि आपके द्वारा भेजा गया मैसेज सिर्फ आपकी और रिसीवर के द्वारा ही देखा जा सकता है। लेकिन ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसमें Snapchat का Data हजारों की संख्या में लीक हुआ है। इसके साथ ही WhatsApp में भी कई ऐसे मामले आए हैं जिसमें व्हाट्सएप का डाटा हैकरों द्वारा Leak किया गया है। लेकिन Snapchat और WhatsApp दोनों समय-समय पर अपनी Security को बढ़ाते रहते हैं इसके साथ ही Snapchat और WhatsApp दोनों काफी हद तक सुरक्षित हैं।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि Snapchat का अकाउंट कैसे बनाते हैं? इसके साथ ही मैंने यह भी बताया कि कैसे आप अपनी पुरानी Snapchat ID को Login कर सकते हैं। इस आर्टिकल में Snapchat से संबंधित सभी सवालों को कवर करने की कोशिश की गई है।
अगर अभी भी Snapchat अकाउंट बनाने से संबंधित आपका कोई भी सवाल या सुझाव रहता है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। इसके साथ ही इस जानकारी को वीडियो के माध्यम से देखने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल Hindise या Infotube को विजिट कर सकते हैं।वही ऐसे ही जानकारी के लिए हमें Facebook, Twitter, Instagram व YouTube पर फॉलो जरूर करें।