Farzi 2 को लेकर आया शाहिद कपूर का बयान, फैंस में खुशी की लहर

फर्जी एक ऐसी वेब सीरीज है जोकि आजकल काफी ज्यादा वायरल हो रही है। यहां तक कि अगर आप वेब सीरीज लवर है तो आप ने फर्जी वेब सीरीज को जरूर देखा होगा। एक ऐसी वेब सीरीज जो कि बॉलीवुड में काफी ज्यादा हटकर बनी है। क्योंकि बॉलीवुड वही घिसा पिटा कंटेंट बनाने के लिए मशहूर था और यहां तक कि बॉलीवुड की वेब सीरीज एकदम बेहतरीन भी नहीं होती थी।

वहीं ज्यादातर यूजर तो साउथ की फिल्में या वेब सीरीज देखना ही पसंद करते थे। लेकिन अब वह समय जा चुका है। जी हां, शाहिद कपूर ने अब वेब सीरीज के बाजार में एंट्री मार दी है और अपनी फर्जी वेब सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लांच कर लिया है। यह वेब सीरीज इतनी ज्यादा सक्सेसफुल रही है कि इसकी सफलता का अंदाजा आप उसकी व्यूअरशिप से लगा सकते हैं।

यहां तक कि अब आप जब भी अपना इंस्टाग्राम खोलोगे तो वहां पर आपको फर्जी से रिलेटेड ही रील्स देखने को मिलेगी। यह वेब सीरीज इतनी तेजी से वायरल हो रही है कि आप इस बात का अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं।

जहां पहले डर था कि शाहिद कपूर वेब सीरीज में खरे नहीं उतर पाएंगे! वही अब शाहिद कपूर वेब सीरीज लवर्स के लिए सबसे पहली पसंद बन चुके हैं। लेकिन ऐसे में अब लोगों में यह इच्छा जागरूक हो रही है कि क्या फर्जी वेब सीरीज का सीक्वल बनेगा? हालांकि इस बात को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है कि फर्जी का सीक्वल यानी कि फर्जी टू बनने वाली है।

लेकिन इस बात को लेकर शाहिद कपूर का एक बयान हाल ही में सामने आया है। जी हां फर्जी 2 को लेकर शाहिद कपूर ने एक बयान दिया है जो कि काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। लेकिन इस बयान को लेकर उनके फैंस में काफी ज्यादा खुशी की लहर दौड़ उठी है। क्योंकि उन्हें लग रहा है कि जल्दी ही फर्जी दो भी अब शाहिद कपूर बनाने वाले हैं।

हालांकि शाहिद कपूर को अब वेब सीरीज द्वारा पसंद कर दिया गया है और अब उनकी और वेब सीरीज आने की काफी ज्यादा संभावना है। लेकिन आइए जानते हैं कि फर्जी टू के बारे में शाहिद कपूर ने क्या अपडेट दिया है।

दरअसल हाल ही में शाहिद कपूर को एक कार्यक्रम में स्पॉट किया गया। वहां पर जब कुछ संवाददाताओं ने उनसे फर्जी टू को लेकर सवाल जवाब किए तो उनका जो कहना था उसको जानकर आप में खुशी की लहर दौड़ रूठेगी। जी हां, उन्होंने फर्जी के दूसरे सीजन की पुष्टि की है।

उन्होंने उस कार्यक्रम में कहा कि फर्जी का दूसरा सीजन आएगा। लेकिन इस चीज में काफी ज्यादा समय लगेगा। क्योंकि वह नहीं चाहते हैं कि जल्दी वेब सीरीज बनाकर वहां अच्छा कंटेंट ना दे पाए। इसलिए वह फर्जी टू को अच्छे से बनाएंगे तथा लोगों को एक अच्छा कंटेंट प्रोवाइड कराएंगे।

इसके साथ ही उन्होंने उस कार्यक्रम में कहा कि फर्जी का दूसरा सीजन आने में अभी काफी समय लगेगा। हालांकि उन्होंने एग्जैक्ट समय की तो बात नहीं की है। लेकिन फिर भी एक से लेकर 2 साल आसानी से लग जाएंगे। आप आसानी से फर्जी का दूसरा सीजन 2025 तक देख पाओगे। तो अगर आप भी फर्जी वेब सीरीज के लवर है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है।

Share your love
Default image
A R U N

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Reply