किसी भी फोटो को DSLR जैसा कैसे बनाएं? (2 तरीके)

आज के समय में सभी के पास नए स्मार्टफोन है। जिसमें आप जब भी कोई फोटो खींचते हैं तो एक डीएसएलआर जैसा इफेक्ट अवश्य आता है। लेकिन फिर भी कई लोगों को डीएसएलआर जैसी फोटो लेनी नहीं आती है या फिर उन्हें अपनी फोटो को डीएसएलआर जैसा बनाना नहीं आता है। हालांकि आपके पास कैसा भी स्मार्टफोन या कितने भी मेगापिक्सल का कैमरा हो आप उसकी फोटो को एक एचडी क्वालिटी की फोटो में बदल सकते हैं। उसे एक अच्छे तरीके से एनहांस कर सकते हैं।

सामने वाले को ऐसा लगेगा कि आपने डीएसएलआर कैमरा से ही फोटो ली है। इस लेख में फोटो को डीएसएलआर जैसा कैसे बनाएं? उसके बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। साथ ही मैं आपको कुछ ऐसे टिप्स एंड ट्रिक्स शेयर करूंगा! जिससे आप अपनी फोटो की शार्पनेस तथा क्वालिटी को ओवरऑल एनहांस कर सकते हो।

किसी भी फोटो को DSLR जैसा कैसे बनाएं? (पहला तरीका)

1. सबसे पहले आप इसके लिए Remini एप को प्ले स्टोर से इंस्टॉल करें।

2. अब इसके बाद ऐप ओपन करें। फिर अब Get Started पर क्लिक करें। इसके बाद अब स्क्रॉल करें और None Of These पर क्लिक करें।

1000281150

3. अब फिर Accept All And Continue के बटन पर क्लिक करें। इसके बाद फ़िर से दूसरी स्क्रीन पर दिए गए Continue पर क्लिक करें।

1000281149

4. अब आपको Remini एप में अपना Gender चुनना है। आप Male या Female चुन सकते हैं। इसके बाद फिर अब Enhance बटन के ऊपर क्लिक करें।

1000281148

5. अब आप गैलरी में भेज दिए जाओगे। यहां पर आपको अपने फोन में से वो फोटो सेलेक्ट करनी है जिसको आप DSLR बनाना चाहते हैं। उसके बाद फिर Enhance पर क्लिक करें।

1000281147

6. अब थोड़ी लोडिंग होगी और आपकी फोटो इस एप के द्वारा Enhance अर्थात DSLR जैसी क्वालिटी में बदल दी जाएगी। उसके बाद एन्हांस की गई फोटो को डाउनलोड करने के लिए राइट साइड में दिए गए Save बटन पर क्लिक करें।

7. उसके बाद आपको एड देखनी है और आपकी फोटो डाउनलोड हो जायेगी। इस तरह से आप डेली Remini एप से 2 फोटो को DSLR फोटो में बदल सकते हैं। इससे ज्यादा फोटो को एन्हांस करने के लिए आपको Remini का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा।

किसी भी फोटो को DSLR जैसा कैसे बनाएं? (दूसरा तरीका)

1. सबसे पहले Cutout.pro इमेज Upscaler नामक ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

2. इसके बाद अब Upload Image के ऊपर क्लिक करें। फिर अब जिस भी इमेज को DSLR जैसा हाई क्वालिटी बनाना है, उसको सेलेक्ट कर लीजिए। 

1000281146

3.  फिर अब थोड़ी लोडिंग के बाद आपकी फोटो एनहांस हो जायेगी। उसके बाद थोड़ा स्क्रॉल करें और Download बटन के ऊपर क्लिक करें। फिर फाइल फॉर्मेट में PNG या JPG को सेलेक्ट करें। उसके बाद फिर से Download के ऊपर क्लिक करें।

1000281145

4. अब डाउनलोडिंग शुरू हो जाएगी। इस तरह से आप इस वेबसाइट से मल्टीपल फोटो को DSLR जैसा बना सकते हैं। साथ ही बिलकुल फ्री में यह कार्य कर पाएंगे।

संबंधित प्रश्न

किसी भी फोटो को DSLR में कैसे कन्वर्ट करें?

इसके लिए आप किसी भी फोटो एन्हांस ऐप जैसे की Remini इत्यादि का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही आप ऑनलाइन फोटो एनाहंसर Tool & Website का प्रयोग भी कर सकते हैं।

क्या पुरानी फोटो को HD में बदल सकते हैं?

जी हां, आप बिल्कुल पुरानी से पुरानी फोटो को एचडी में बदल सकते हैं। इसके लिए आप Remini एप का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं इंटरनेट पर हजार ऐसी वेबसाइट है जो की फ्री में यह काम कर सकती है। यह वेबसाइट मुख्य रूप से फोटो की शार्पनेस और ओवरऑल क्वालिटी को एनहांस करते हैं। जिससे पुरानी फोटो भी एकदमनई जैसी लगती है।

क्या Remini ऐप सुरक्षित है?

जी हां, यह एक ट्रस्टेड एप है। यह Bending Spoons नामक कंपनी द्वारा बनाई गई है। इसमें आपका सभी डाटा सुरक्षित रहता है। साथ ही इस कम्पनी की यह सख्त पॉलिसी है की वह आपके डाटा को किसी भी अन्य एजेंसी, व्यक्ति इत्यादि के साथ शेयर नहीं करते हैं।

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment