मोबाइल से PDF फाइल कैसे बनाएं? (1 सेकंड में)

आज का समय काफी ज्यादा एडवांस्ड हो चुका है। अब मोबाइल से आप लगभग वही काम कर सकते हैं जो कि पहले कंप्यूटर के माध्यम से होते थे। एक जमाना हुआ करता था जब पीडीएफ फाइल बनाने के लिए कंप्यूटर या लैपटॉप की आवश्यकता होती थी। लेकिन अब मोबाइल से ही पीडीएफ फाइल बनाया जा सकती है। 

अब कई सारी ऐसी एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर आ चुकी है जो कि मोबाइल से पीडीएफ फाइल बनाने में आपकी मदद करती है। इसके अलावा ही कई सारी ऐसी वेबसाइट भी है। जिससे किसी भी तरह की पीडीएफ फाइल को आसानी से क्रिएट किया जा सकता है। इस लेख में मैं आपको यही बताऊंगा कि आप कैसे आसानी से मोबाइल से पीडीएफ फाइल बनाएंगे। आइए जानें:

पीडीएफ फाइल क्या होती है?

PDF फाइल जिसे लोग पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फाइल के नाम से भी जानते हैं। यह एक दूसरे को भेजने और एक्सेस करने में काफी ज्यादा आसान होता है। यही वजह है कि यह डॉक्यूमेंट का काफी प्रचलित फॉर्मेट है। इसको आसानी से एडिट या इसमें कोई भी बदलाव कर सकते हैं। साथ ही इसमें पासवर्ड भी ऐड किया जा सकता है। जिसकी वजह से इसे हर कोई एक्सेस भी नहीं कर सकता है। साथ ही में इसका साइज भी अन्य डॉक्यूमेंट फॉर्मेट के मुकाबले में काफी कम होता है।

मोबाइल से पीडीएफ फाइल कैसे बनाएं? (स्टेप बाय स्टेप)

1. सबसे पहले अपने फोन में प्ले स्टोर नामक एप्लीकेशन को ओपन करें। 

2. अब इसके बाद आपको यहां सर्च बॉक्स के ऊपर क्लिक कर लेना है। उसके बाद यहां पर Docs Scanner लिखकर सर्च कर लेना है।

3. अब जैसे यह ऐप सामने आ जाए तो फिर इंस्टॉल पर क्लिक करें। इसके बाद इंस्टालिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अब आपको थोड़ी देर वेट करना है जैसे ही यह ऐप इंस्टॉल हो जाए उसके बाद इसे ओपन कर ले।

4. अब आपके यहां पर Next बटन के ऊपर क्लिक करना है। उसके बाद नेक्स्ट-नेक्स्ट करते रहना है। फिर Finish पर क्लिक कर लीजिए।

1000214297

5. अब इसके बाद Camera बटन के ऊपर क्लिक करना है। उसके बाद आपका कैमरा ओपन हो जाएगा।

1000214301

6. इसके बाद फिर जिसकी भी PDF बनाना है उसको कैमरा के सामने लाएं और कैमरा बटन पर क्लिक करें।

1000214303

7. उसके बाद फिर फोटो या पीडीएफ फाइल को एडजस्ट कर लीजिए। फिर उसके बाद अब Continue के बटन के ऊपर क्लिक कर लीजिए। इसके साथ ही आप यहां से अपनी PDF File को रोटेट, क्रॉप तथा एडिट इत्यादि भी कर सकते हैं।

1000214305

8. अब इसके बाद Save पर क्लिक करें जिससे गह PDF फाइल आपके डिवाइस में सेव हो चुकी होगी। फिर आप इसे किसी के साथ शेयर इत्यादि भी कर सकते है।

1000214307

PDF फाइल बनाने वाली टॉप एप्स

1. PDF Reader – PDF Viewer 

यह ऐप प्ले स्टोर पर मौजूद है और मात्र 11MB की एप्लीकेशन है। अब तक इस एप्लीकेशन को करीब 10 मिलियन से भी अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं। साथ ही 4.7 से भी अधिक इसकी रेटिंग है। इस ऐप के माध्यम से आप आसानी से पीडीएफ फाइल बना पाएंगे। इसके साथ ही पीडीएफ फाइल को Read करना तथा पीडीएफ फाइल को कस्टमाइज करना इत्यादि भी यह ऐप सपोर्ट करती है।

2. Document Raeder: PDF, DOC, PPT 

यह भी पीडीएफ फाइल बनाने के लिए काफी ज्यादा मशहूर है। इस ऐप का इस्तेमाल भी 10 मिलियन से अधिक लोग करते हैं। इसके माध्यम से आप पीडीएफ फाइल, डॉक्यूमेंट फाइल तथा PPT अर्थात प्रेजेंटेशन भी क्रिएट कर सकते है। यह ऐप ऑल इन वन एप्लीकेशन है जो कि आपका डॉक्यूमेंट को रीड करने के साथ-साथ उसे कस्टमाइज भी करता है।

3. OKEN – CamScanner, PDF Scanner 

अभी काफी ज्यादा प्रचलित है और इसके माध्यम से पीडीएफ फाइल बनाई जाती है। इसके साथ ही यह लगभग सभी प्रकार के डॉक्यूमेंट को स्कैन करता है। वहीं अगर आप किसी भी फाइल में अपनी तरफ से कोई प्रेजेंटेशन कलर तथा एडिटिंग करना चाहते हो तो वह भी सबसे संभव है।

मोबाइल से पीडीएफ फाइल बनाने के फायदे

सुविधा: इसका सबसे बड़ा फायदा है कि आप आसानी से मोबाइल से पीडीएफ बना सकते हैं. जिसके लिए आपको किसी तरह के लैपटॉप/कंप्यूटर या साइबर कैफे नहीं जाना पड़ता है।

शेयर करने में आसानी: मोबाइल से पीडीएफ शेयर करना बेहद ज्यादा आसान होता है। आपको बस उस फाइल पर लॉन्ग प्रेस करना है और फिर आप शेयर पर क्लिक करके उसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप, जीमेल के माध्यम से शेयर कर सकते हैं।

सुरक्षा: मोबाइल पर पीडीएफ फाइल बनाकर आप उसमें सिक्योरिटी लगा सकते हैं। अर्थात आप उसमें अपना PIN  लगा कर रख सकते हैं। जिसके बाद जिसके पास वह PIN होगा वही उस फाइल को एक्सेस कर पाएगा।

मैनेजमेंट में आसानी: मोबाइल से पीडीएफ बनाकर आप उसे अपने पास किसी भी फोल्डर की तैयारी में रख सकते हैं। अर्थात PDF फाइल को फोन से मैनेज करना काफी ज्यादा आसान है।

निष्कर्ष

इस तरह से लेख में मैं आपके ऊपर बताया कि पीडीएफ फाइल मोबाइल के माध्यम से कैसे बनाते हैं। जिसमें हमने पीडीएफ फाइल बनाने के सभी स्टेप को ध्यान पूर्वक समझाया है। अगर इसके बावजूद पीडीएफ फाइल बनाने में आपको कोई समस्या आती है तो आप कमेंट कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपको ऐसी ही जानकारी चाहिए तो आप हमें यूट्यूब तथा हमारी वेबसाइट को भी बुकमार्क कर सकते हैं।

संबंधित प्रश्न

क्या मोबाइल से पीडीएफ फाइल बना सकते हैं?

जी हां, आप मोबाइल से आसानी से पीडीएफ फाइल बना सकते हैं।  हमने ऊपर लेख में पीडीएफ बनाने का पूरा तरीका स्टेप बाय स्टेप बताया है। जिसको सीखकर आप आसानी से PDF बना पाएंगे।

क्या मोबाइल से PDF बनाना फ्री है?

जी हां, आप फ्री में ही मोबाइल से किसी भी थर्ड पार्टी ऐप से पीडीएफ फाइल बना सकते हैं। लेकिन कुछ एप्लीकेशन ऐसी है जो की Paid भी होती है। परंतु हमेशा फ्री एप से ही PDF फाइल बनाएं।

मोबाइल से PDF फाइल शेयर कैसे करें?

मोबाइल से पीडीएफ फाइल शेयर करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन स्टोरेज को ओपन करना होगा। अब उसके बाद उस फोल्डर में जाइए जहां पर आपकी पीडीएफ फाइल है। अब उस पीडीएफ फाइल पर लॉन्ग प्रेस करें और राइट साइड में दिए गए 3 डॉट के ऊपर क्लिक कर ले। फिर शेयर बटन पर क्लिक करें और अब आप इसे इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, जीमेल इत्यादि पर आसानी से क्लिक करके भेज सकते हैं।

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment