क्या अभी अपने फोन के स्टॉक लांचर से बोर हो चुके हैं और अब आप कोई रेट्रो लांचर रखना चाहते हैं! तो नोकिया 1280 लांचर आपके लिए बेहद बढ़िया साबित हो सकता है। नोकिया 1280 लांचर एक ऐसा लांचर है जो की पूर्ण रूप से नोकिया की तरह ही दिखता है। इसको अपने फोन में इंस्टॉल करने के बाद आप आसानी से अपने फोन को नोकिया 1280 की तरह चला सकते हैं।
आप एक बार फिर से इस पुराने जमाने में वापस जा सकते हैं। जो की नोकिया के लिए काफी ज्यादा बढ़िया साबित होता था। अगर आप भी नोकिया 1280 से लांचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं! तो उससे पहले आपको नीचे दिए गए लेख को पूरा जरूर पढ़ लेना चाहिए। आइए जानते हैं –
Nokia 1280 लांचर क्या है?
Nokia 1280 एक ऐसा लांचर है जो की खास तौर पर उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है! जो कि अभी इस समय में नोकिया 1280 जैसी लोक अपने फोन को देना चाहते हैं। क्योंकि बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो की पुरानी रेट्रो लुक अपने फोन को देना चाहते हैं। नोकिया 1280 से लांचर यही कार्य करता है। यह मुख्य रूप से पुराने रेट्रो लुक के लिए ही डिजाइन किया गया है।
Nokia 1280 लांचर को डाउनलोड कैसे करें?
1. सबसे पहले अपने फोन में प्ले स्टोर एप्लीकेशन को ओपन करें।
2. अब इसके बाद आपको सर्च बॉक्स पर क्लिक करना है और वहां पर नोकिया 1280 लांचर लिखकर इंटर कर देना है।
3. इसके बाद आपको कई सारे लांचर दिखाई देंगे लेकिन आपको नोकिया 1280 नाम का ही लांचर इंस्टॉल करना होगा।
4. जैसे आप इंस्टॉल पर क्लिक करोगे उसके बाद इंस्टॉलेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आपको थोड़ी देर इंतजार करना है और इंस्टॉलेशन पूर्ण हो जाएगी।
5. आप नीचे दिए डाउनलोड बटन से भी डायरेक्ट एप डाउनलोड कर सकते हैं।
Nokia 1280 लॉन्चर सेटअप कैसे करें?
1. सबसे पहले ऊपर दिए गए लिंक से डाऊनलोड किए गए 1280 Launcher एप को ओपन करें।
2. अब सामने दिए गए Set Default Launcher पर क्लिक करें। उसके बाद Nokia 1280 Launcher को यहां से क्लिक करके सेलेक्ट कर लीजिए।

3. अब फिर Yes पर क्लिक करें। उसके बाद आप सेटिंग में Redirect कर दिए जाओगे। उसके बाद फिर से Nokia 1280 Launcher पर क्लिक करें।

4. अब Allow Notification Access के टूगल को स्क्रॉल करके इनेबल करें। फिर उसके बाद Allow पर क्लिक करें।

5. अब आपके फोन में Nokia 1280 लॉन्चर सेटअप हो चुका है। साथ ही आपका फोन पूर्ण तरीके से नोकिया 1280 बन जायेगा।

साथ ही आप Exit Launcher पर क्लिक करके दोबारा से फोन को नॉर्मल कर पायेंगे।
Nokia 1280 लांचर के फीचर
अगर आप भी नोकिया 1280 से लांचर को अपने फोन में इंस्टॉल करने वाले हैं! तो उससे पहले आपको इसके सभी बढ़िया और एफिशिएंट फीचर के बारे में मालूम होना चाहिए। आइए जानते हैं
1. विंटेज स्टाइल डिजाइन
इस लांचर का विंटेज स्टाइल डिजाइन काफी बढ़िया है। इसमें आपको कई तरीके के अलग डिजाइन मिलते हैं। जिन्हें आप अपने फोन में होम पेज पर इस्तेमाल कर सकते हैं। यह पूर्ण रूप से आपको एक रेट्रो लुक दिखाई देता है।
2. विंटेज स्टाइल कस्टमाइजेशन
इस लांचर में आपको विंटेज स्टाइल कस्टमाइजेशन मिलती है। इसका अर्थ है कि आप अपने हिसाब से विंटेज लुक को और अलग तरीके से कस्टमाइज कर सकते हैं। इसमें आपको अलग-अलग तरह के कलर और एप आईकॉन देखने को मिलते हैं। जिनका इस्तेमाल आप लांचर के दौरान कर पाओगे।
3. एफिशिएंट बैटरी परफॉर्मेंस
इस लांचर का इस्तेमाल करके आप एफिशिएंट बैटरी परफॉर्मेंस भी प्राप्त कर सकते हैं। क्योंकि यह आपका फोन की बैटरी भी अधिक उसे नहीं करता है। जिसकी वजह से आपका फोन की बैटरी बचती है।
4. स्टाइलिश रेट्रो इंटरफेस
इस लांचर का डिजाइन और इंटरफेस एकदम स्टाइलिश है। इसके साथ यह लेटर लुक भी प्रोवाइड करता है। जिसकी वजह से लोग इसका इस्तेमाल खूब कर रहे हैं। अगर आप भी स्टाइलिश और रेट्रो का कंबीनेशन किसी लांचर में पाना चाहते हैं! तो यह लांचर आपके लिए बेहद बढ़िया साबित होगा.
Nokia 1280 लांचर के फायदे
अगर आप भी नोकिया 1280 लांचर का इस्तेमाल करना चाह रहे हैं! तो सबसे पहले आपको इसकी कुछ फायदाओं के बारे में पता होना चाहिए लिए जानते हैं :
स्टाइलिश लुक मिलती है
इसका इस्तेमाल करने से आपका फोन को स्टाइलिश लुक मिलती है। जिसकी वजह से वह रेट्रो लुक दिखाई देता है। वहीं से आपका फोन एक अलग ही पहचान बनाता है। इस लांचर से आपका फोन नोकिया 1280 की तरह ही दिखता है।
आपका फोन देखने में डिफरेंट लगेगा
इसकी वजह से आपका फोन एकदम डिफरेंट लगेगा। अगर आप दोस्तों के सामने फोन को निकलते हैं तो वह आपके फोन को देखते ही रह जाएंगे। क्योंकि आपका फोन एंड्रॉयड होने के बावजूद नोकिया 1280 की तरह ही दिखता है, जिसकी वजह से यह काफी अलग दिखता है।
आप किसी के साथ प्रैंक कर पाओगे
अगर आप किसी के साथ प्रैंक करना चाहते हैं तो आप इसे लांचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप अपने दोस्तों को बता सकते हैं कि आपका फोन नोकिया जैसा दिखता है। हालांकि ये एक लांचर है आप इसे बाद में अनइनस्टॉल करके अपने फोन की पुरानी लुक को वापस ला पाओगे।
Nokia 1280 लांचर के नुकसान
जब भी आप किसी लांचर का इस्तेमाल करते हैं तो उसके फायदे और नुकसान दोनों होते हैं। आइए अब जानते हैं कि इस लांचर के क्या नुकसान होते हैं:
बैटरी लाइफ पर असर
जब भी आप किसी लांचर का इस्तेमाल करते हैं तो उसके लिए कई सारे ईस्टर एग का प्रयोग किया जाता है। इसका अर्थ क्या है कि इससे आपकी बैटरी लाइफ पर बुरा असर पड़ता है। हालांकि इसका अधिक इस्तेमाल करना आपका फोन की बैटरी लाइफ को बिगाड़ देगा। इसलिए इसका कुछ समय के लिए ही आप इस्तेमाल करें।
फोन की परफॉर्मेंस में बदलाव
फोन के लांचर की वजह से आपका फोन की परफॉर्मेंस भी काफी ज्यादा कम होती है। कई बार देखा क्या है कि लांचर का इस्तेमाल करने के बाद आपका फोन हैंग होने लगता है। अगर आपको इन सभी समस्याओं से छुटकारा पाना है तो इस लांचर का इस्तेमाल ज्यादा ना करें।
संबंधित प्रश्न
क्या Nokia 1280 लॉन्चर का प्रयोग करना सुरक्षित है?
नोकिया 1280 लॉन्चर का प्रयोग करना पूर्ण रूप से सुरक्षित है। यह एप स्पेशली उन यूजर्स के लिए डिजाइन की गई है, जो अपने फोन को एक पुराना, विंटेज और क्लासी लुक देना चाहते हैं। साथ ही एक बार फिर से वही पुराने नोकिया 1280 की फील लेना चाहते हैं। आप इसका इस्तेमाल बिना किसी सिक्योरिटी इश्यू के कर सकते हैं।
