Meesho App जो कि आजकल बहुत ज्यादा Popular है। Meesho ऐप का इस्तेमाल आजकल Shopping के लिए किया जाता है। Meesho App पर Account बनाना बेहद ही आसान होता है। आपको सिर्फ Meesho App को Install करना है तथा उसके बाद आपको अपने Phone Number के साथ Login करना होता है। इसके साथ ही आपके फोन नंबर पर एक OTP आएगा जो कि आपके अकाउंट को Verify कर देगा।
Meesho App पर आप कोई भी चीज घर बैठे आसानी से Order कर सकते हैं। यह Amazon तथा Flipkart की तरह ही एक एप्लीकेशन है जिससे Online सामान ऑर्डर किया जाता है। लेकिन इस पर जो Products मिलते हैं वह बेहद सस्ते और रीजनेबल प्राइस के होते हैं। इसी विश्वास से यह लोगों में बेहद ज्यादा पॉपुलर हो गया है। Meesho पर करोड़ों से भी ज्यादा कस्टमर हर रोज प्रोडक्ट को आर्डर करते हैं। तो आइए जानते हैं कि Meesho एप पर अकाउंट कैसे बनाते हैं।
मीशो एप पर अकाउंट बनाने के लिए आपको दो चीजों की आवश्यकता होगी या तो अपने Email या फिर फोन नंबर। अगर आपके पास फोन नंबर है तो उस के माध्यम से आपको Login करना होगा। इसके साथ ही आपका फोन नंबर चालू होना चाहिए क्योंकि उस पर एक OTP आएगा। उस OTP को इंटर करने के बाद ही आप Meesho App पर अकाउंट बना सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे आप आसानी से अपने फोन के माध्यम से Meesho App पर अकाउंट बना सकते हैं।
Meesho App Par Account Kaise Banaye?
Step 1: सबसे पहले आपको Meesho App को Playstore से Download कर लेना है। अगर आपके पास पहले से Meesho एप है तो ध्यान रखें कि उसको Playstore से Update जरूर कर लें। Meesho App के पुराने Version के साथ आपको Account बनाने में परेशानी आ सकती है।
Step 2: अब जब App Download हो जाए तब आपको Meesho App को Open कर लेना है। जैसे ही आप Meesho को पहली बार ओपन करोगे तो आपको अपना Gender सेलेक्ट कर लेना है।
Step 3: अब आपको Meesho एप पर Account बनाने के लिए Account वाले बटन पर क्लिक करना है।
Step 4: अब आपको Dashboard के सामने के Sign Up वाला बटन दिखाई देगा। आपको Sign Up पर क्लिक करना है।
Step 5: अब आपको अपना Mobile नंबर डालना है तथा Send OTP पर क्लिक करना है।
Step 6: अब जब आपको OTP प्राप्त हो जाए तब आपको OTP एंटर कर देना है। इसके बाद ऑटोमेटिक आपका Meesho App का अकाउंट Verify हो जाएगा।
Step 7: अब अगर आपको प्रोफाइल में अपनी फोटो रखनी है तो Profile पर क्लिक करें तथा अपने फोन से कोई भी फोटो Choose कर लेनी है।
Step 8: अब आपको अपने नाम डालने के लिए Edit Profile पर क्लिक करना है। उसके बाद आप First Name व Last Name में अपना नाम डाल सकते हैं। इस तरह से आप अपनी Meesho Profile में Email, Phone नंबर तथा अन्य एड्रेस से संबंधित Details भर सकते हैं।
Meesho App से संबंधित प्रश्न
Meesho App पर अकाउंट सभी बना सकते हैं?
जी हां, अगर आप एक Android व iOS यूजर हैं तो आप Meesho एप पर अकाउंट बना सकते हैं। मीशो एप से आप खरीदारी कर सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप किसी अपने Product को Resale करना चाहते हैं तो वह भी Meesho App से Possible है। Meesho एप पर अकाउंट बनाने के लिए आपको एक चालू फोन नंबर तथा Email की आवश्यकता होगी। इसके साथ ही आपके पास Android व Apple या iOS डिवाइस होना जरूरी है।
Meesho App पर शोपिंग कैसे करते हैं?
मीशो एप पर शॉपिंग करना बेहद ही आसान है। सबसे पहले आपको उस ऐप पर अपने फोन नंबर या ईमेल की सहायता से लॉगिन करना होगा। इसके बाद आपको जो भी प्रोडक्ट आर्डर करना है उसको आप को सर्च कर देना है। सर्च करने के बाद आपके पास बहुत सारी उस प्रोडक्ट से संबंधित लिस्ट होगी। अब आपको जो भी प्रोडक्ट अच्छा लगता है आप उसके रिव्यू पढ़कर उसे ऑर्डर कर सकते हैं। इसके साथ ही इस प्रोडक्ट को आर्डर करने के लिए आपको सिंपल Shop Now बटन पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपको अपना एड्रेस डालना होगा तथा कैश का ऑप्शन चुनना होगा। इस तरह से आसानी से अपनी शॉपिंग कर सकते हैं।
क्या मीशो एप भारतीय है?
जी हां, Meesho App पूरी तरह से भारतीय हैं। इस ऐप का भारत में ही निर्माण किया गया है। इस ऐप के माध्यम से आप कोई भी शॉपिंग सस्ते में कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ फोन नंबर के साथ लॉगिन करना है। उसके बाद अपना एड्रेस डालना है, उसके बाद आप किसी भी मनपसंद आप रात को आर्डर कर सकते हैं। इसके साथ ही मीशो एप आपके प्रोडक्ट को रीसेल करने में भी मदद करता है। अगर आपकी अपनी शॉप है तो आप आसानी से उसे मीशो एप पर ला सकते हैं। Meesho एप भारतीय यूनिकॉर्न स्टार्टअप में से एक है।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि Meesho का अकाउंट कैसे बनाते हैं? इसके साथ ही मैंने यह भी बताया कि कैसे आप अपने Meesho App को आसानी से Login कर सकते हैं। इस आर्टिकल में Meesho से संबंधित सभी सवालों को कवर करने की कोशिश की गई है।
अगर अभी भी Meesho एप पर अकाउंट बनाने से संबंधित आपका कोई भी सवाल या सुझाव रहता है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। इसके साथ ही इस जानकारी को वीडियो के माध्यम से देखने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल Hindise या Infotube को विजिट कर सकते हैं।वही ऐसे ही जानकारी के लिए हमें Facebook, Twitter, Instagram व YouTube पर फॉलो जरूर करें।
यह भी पढ़ें: