लता मंगेशकर एक ऐसी गायक जिनका नाम सदियों तक नहीं बल्कि दशकों तक याद रखा जाएगा। उनके गाने का अंदाज और उनकी आवाज आज भी लोगों के दिमाग में गूंजती है। भले हमारे बीच नहीं हैं लेकिन फिर भी उन के गाने हमेशा उन्हें सदाबहार बनाए रखेंगे। लता मंगेशकर जितनी मशहूर उनकी गायकी को लेकर थी उतनी ही मशहूर उनके शादी को लेकर थी।
लता मंगेशकर ने शादी नहीं की थी और फिर भी वह अपनी मांग में सिंदूर लगाती थी। उनसे अक्सर कई सारे लाइव कंसर्ट तथा शो में यह पूछा गया कि वह बिना शादी के ही मांग क्यों भरती है? तब उनका जवाब कुछ यह रहता था।
दरअसल उन्होंने कभी भी सिंदूर को लेकर कोई पर्टिकुलर जवाब तो नहीं दिया है। लेकिन फिर भी जानकारी के मुताबिक लता मंगेशकर एक राजा के बेटे से प्यार करती थी। लेकिन राजा का बेटा उन्हें प्यार तो करता था। परंतु अपने राज्य के वजह से उनसे शादी नहीं करना चाहता था।
कुछ सूत्रों की मानें तो उस समय लता मंगेशकर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। जिसकी वजह से वह राजा का बेटा उनसे शादी करके अपना स्टेटस खराब नहीं करना चाहता था।
दरअसल यह बात उस समय की है जब लता मंगेशकर गायकी में इतनी ज्यादा मशहूर नहीं थी। उस समय उन्हें राजा के बेटे से प्यार हुआ था और उनकी आर्थिक स्थिति भी बेहद खराब थी। परंतु धीरे-धीरे समय का पहिया बदला और लता मंगेशकर के गानों ने पूरे विश्व भर में रिकॉर्ड बनाना शुरू कर दिया।
हालांकि अब वह समय दूर हो चुका है कि लता मंगेशकर को उनकी आर्थिक स्थिति से जाना जाए। क्योंकि अब समय ऐसा है कि लता मंगेशकर के गाने पूरे भारत की जनता की जुबान पर गूंजते हैं।
लेकिन जब बार-बार उनसे सिंदूर भरने को लेकर सवाल खड़े किए गए तब उन्होंने इसका जवाब कुछ ऐसे दिया – उनका कहना था कि वह संगीत को ही अपना पति मान चुके हैं। वह संगीत के नाम सही अपनी सिंदूर भरती है। हालांकि यह जवाब कहां तक सही था यह कह पाना तो मुश्किल है। परंतु उन्होंने हर किसी को यही जवाब दिया।
लेकिन इस कोरोनावायरस ने मंगेशकर को पूरे भारत से छीन लिया।।परंतु अभी भी उनकी आवाज हमारे लिए काफी मधुर और सदियों सदियों तक जिंदा रहेगी।
कुछ महीने अलविदा कह चुकी है लता मंगेशकर
दरअसल बात उस समय की है जब कोरोनावायरस अपनी पिक पर था। तब अचानक खबर मिली कि लता मंगेशकर भी कोरोनावायरस से ग्रसित हो चुकी है। हालांकि उनका इलाज काफी समय तक चला। वह हॉस्पिटल में करीब 17 से 18 दिन तक रही। लेकिन उसके बावजूद उनकी हालत काफी ज्यादा नाजुक हो गई थी।
हर रोज उनके फैंस उनकी अच्छी रिकवरी व स्वास्थ्य की कामना कर रहे थे। परंतु शायद भगवान को कुछ और ही मंजूर था और लता मंगेशकर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। लेकिन अभी भी उनके गाने पूरी दुनिया में दशकों तक अमर रहेंगे। इस दुनिया को अलविदा कहकर भी लता मंगेशकर हमारे बीच अमर है।
आपकी राय लता मंगेशकर की शादी को लेकर क्या है? हमें कमेंट में जरूर बताएं। ऐसे ही बॉलीवुड की बेहतरीन खबरों के लिए आप हमारे न्यूज़ चैनल को फॉलो भी कर सकते हैं। हम प्रतिदिन बॉलीवुड खबरों को आपके सामने लाते रहेंगे।