फिल्मों के साथ Ads से भी करोड़ों कमा रही है कैटरीना कैफ, यहां जानें

कैटरीना कैफ एक ऐसी अभिनेत्री जोकि उनके अभिनय के लिए काफी ज्यादा जानी जाती है। हालांकि कैटरीना कैफ 90 के दशक से बॉलीवुड में काम कर रही है। तब से लेकर उन्हें अब तक लोगों द्वारा काफी सराहना और प्यार मिला है। अभी तक उनकी कोई भी ऐसी फिल्म नहीं रही है जिनमें उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा हो। उनके लगभग हर फिल्म अच्छी चलती है और वह अपनी खूबसूरती के दम पर फिल्म को हिट करा ही देती है।

चाहे फिर सलमान खान हो या किसी और के साथ फिर भी उनकी फिल्म काफी ज्यादा चलती है। हालांकि कैटरीना कैफ ने सलमान खान, विकी कौशल, अजय देवगन, गोविंदा जैसे कई बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया है। इस बात से आप उनकी कमाई का अंदाजा आसानी से लगा सकते हैं।

कैटरीना कैफ काफी समय से बॉलीवुड में है और अच्छा खासा पैसा भी बना रही है। उनकी कई फिल्में ऐसी भी है जिन्होंने करोड़ों की कमाई आसानी से की है। हालांकि वह अब तक बहुत सारी फिल्मों में काम कर चुकी है और उन्हें इसके लिए अच्छी खासी फीस भी मिलती है।

तो आप सोच रहे होंगे कि नब्बे के दशक से अब तक काम करके कैटरीना कैफ ने कितनी ज्यादा नेटवर्थ इक्ठी की है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैटरीना कैफ की टोटल कमाई कितनी है।

आपको यह तो ज्ञात होगा कि हाल ही में कैटरीना कैफ ने विकी कौशल के साथ अपना शादी का बंधन बांधा है। इसका अर्थ यह है कि अब विकी कौशल तथा कैटरीना कैफ की कमाई एक साथ जोड़ी जाएगी। लेकिन इसके बावजूद भी कैटरीना कैफ Ads के थ्रू काफी ज्यादा पैसे कमा लेती है।

आपको पता ही होगा कि कैटरीना कैफ इंस्टाग्राम पर कितने ज्यादा फॉलोअर हैं। वह मात्र एक पोस्ट के करीब 5 से ₹800000 चार्ज करती है। तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह इंस्टाग्राम से कितनी ज्यादा इनकम करती है।

वहीं कैटरीना कैफ कई सारे ब्रांच की ब्रांड एंबेसडर भी बनी हुई है। इसके लिए भी कैटरीना कैफ द्वारा करोड़ों रुपए चार्ज किए जाते हैं। एक मिली जानकारी के मुताबिक एक ब्रांड का एंबेस्डर बनने के लिए कैटरीना कैफ द्वारा 20 से ₹300000000 चार्ज किए जाते हैं। इस बात से आप उनकी टोटल नेट वर्थ का अंदाजा लगा सकते हैं।

वही जब हमारे संवाददाताओं ने कैटरीना कैफ पर रिसर्च की तब उन्होंने पाया कि कैटरीना कैफ एक फिल्म को करने के लिए 7 से ₹100000000 की मोटी फीस चार्ज करती है।

मिली जानकारी के मुताबिक कैटरीना कैफ की कुल नेटवर्क 20 मिलियन डॉलर है। जिसे अगर भारतीय रुपए में बताया जाए तो यह करीब 165 करोड रुपए बनते हैं। क्या आपको इससे पहले कैटरीना कैफ की नेटवर्क के बारे में मालूम था? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। ऐसी ही बॉलीवुड से जुड़ी खबरों के लिए आप हमें फॉलो कर सकते हैं।

Share your love
Default image
A R U N

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Reply