आज के समय में लगभग हर व्यक्ति के पास JIO का SIM मौजूद है। JIO कंपनी अपने हर ग्राहक को 1GB से लेकर अनलिमिटेड डाटा प्रदान करता है (जोकि आपके रिचार्ज पर निर्धारित होता है।) लेकिन बहुत से JIO यूजर्स को यह नहीं पता होता है कि जिओ का Data Balance कैसे चेक करते हैं?
हालांकि जिओ का डाटा बैलेंस चेक करने के लिए आप उनके द्वारा दी गई ऑफिशियल Jio Application को डाउनलोड कर सकते हैं। जोकि प्लेस्टोर पर बिल्कुल फ्री में उपलब्ध कराई गई है। जिसमे आपको Login करने के बाद प्रतिदिन कितना डाटा प्रयोग या समाप्त हुआ है वो आपको दिखाई देने लग जाएगा। लेकिन Jio App का साइज काफी बड़ा है जिसके कारण बहुत से लोग इसे Download करना पसंद नहीं करते हैं इसके साथ ही इस ऐप की Accuracy भी काफी Delay होती रहती है।
मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप जियो का डाटा बैलेंस बिना किसी Jio App के या बिना किसी Customer Care को कॉल करें पता कर सकते हैं। मैं आपको एक ऐसा छोटा सा कोड दूंगा जिसे टाइप करते ही आपका प्रतिदिन Data Quota कितना बचा है वह दिखाई देने लग जाएगा। इसके साथ ही आपको किसी Customer Care को भी कॉल नहीं करना पड़ेगा जिससे आपका समय भी बचेगा। तो आइए मैं आपको बताता हूं कि कैसे आप आसानी से अपने फोन की सहायता से जिओ का डाटा बैलेंस चेक कर सकते हैं।
Jio Data Balance चेक करने का सबसे आसान तरीका
जिओ का डेटा बैलेंस चेक करने का जो तरीका मैं आपको बताऊंगा वो लगभग हर बार वर्क करता है। लेकिन कई बार Network Error या किसी अन्य Technical Error की वजह से इसके दिक्कत आ सकती है। इसलिए Jio Data Balance चेक करने से पहले एक बार अपने SIM Network को Restart जरूर करें। आइए अब जानते हैं –
- जिओ का प्रतिदिन Data Quota देखने के लिए सबसे पहले आपको फोन का Dialer ओपन करना होगा।
- अब आपको वहां पर 1299 पर Call करना होगा।
- ये Call ऑटोमेटिक अपने आप Cut जाएगी जिसके बाद आपको थोड़ी देर फिर से Wait करना होगा।
- लगभग थोड़ी ही देर बाद आपको एक Message प्राप्त होगा।
- यही Message में आपके प्रतिदिन Data के बारे में Information दी होगी।
- इसी Message में आपको ये बताया होगा की आपका कितना डेटा बैलेंस प्रयोग हुआ है व कितना बचा हुआ है।
- इस तरह से बिना किसी Jio App के व कस्टमर केयर को कॉल किए बिना आप जिओ का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
Conclusion
इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि कैसे आप बिना किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के जिओ का डेटा बैलेंस चेक कर सकते हैं। अगर अभी भी आपको इससे संबंधित कोई सवाल है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स का प्रयोग कर सकते हैं। इसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमें फॉलो करें।