इंस्टाग्राम लोगों के टाइम पास करने का पहला साधन बन चुका है। यहां पर हजारों वीडियो और Reels आती है जो कि लोगों को काफी ज्यादा पसंद आती है। अगर आपने एक बार इंस्टाग्राम ओपन कर लिया तो लगभग आधा एक घंटा तो आपका उसमें बर्बाद हो ही जाएगा। लेकिन इंस्टाग्राम आईडी बनाते वक्त हमें उसमें एक यूजर नेम डालना पड़ता है। जो कि सामने वाले दोस्तों और फॉलोवर्स के लिए विजिबल रहता है।
लेकिन अधिकतर लोग उस समय या तो गलत यूजर नेम डाल लेते हैं या फिर वह अपना यूजर नेम अब पसंद नहीं कर रहे होते हैं। जिसकी वजह से वह अपना इंस्टाग्राम यूजर नेम बदलना चाहते हैं। परंतु अधिकतर लोगों को इंस्टाग्राम यूजर नेम बदलना नहीं आता है। इस लेख में मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप सिर्फ 1 मिनट में इंस्टाग्राम एप के माध्यम से अपना यूजर नेम बदल सकते हैं। आइए जानें :-
इंस्टाग्राम पर यूजरनेम कैसे बदलें? (पहला तरीका)
1. सबसे पहले इंस्टाग्राम एप को ओपन करें।
2. अब इसके बाद राइट साइड में दिए गए प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करें। फिर उसके बाद सामने डैशबोर्ड में Edit Profile पर क्लिक करें।

3. अब फिर Username के ऊपर क्लिक करें। फिर यहां जो भी पुराना यूजरनेम लिखा हुआ है उसको कट करें और नया यूजर नाम डालें। उसके बाद राइट टिक पर क्लिक करें।

नोट: अगर कोई पसंद का यूजरनेम इंस्टाग्राम पर अवेलेबल न हो! तो उस स्थिति में आप यूजरनेम में किसी भी प्रकार की गिनती जैसे कि 1,2,3….9 इत्यादि डाल सकते हैं। साथ ही आप चाहे तो अंडरस्कोर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम पर यूजरनेम बदलने के फायदे
- इससे आपकी ब्रांडिंग में सुधार होता है। साथ ही एक सही यूजरनेम आपकी ब्रांडिंग में मदद करता है।
- इससे आपका इंस्टाग्राम अकाउंट फ्रेश हो जाता है। साथ ही यह आपकी नई शुरुआत हो जाती है।
- आपका यूनिक यूजरनेम आपको ढूंढने में मदद करता है। कोई भी व्यक्ति आपको आपका यूजरनेम याद रखकर आसानी से इंस्टाग्राम पर खोज सकता है।
- यह आपके प्राइवेसी और सुरक्षा के लिए काफी हद तक सही है। आपका सही यूजरनेम आपको फेक अकाउंट से अलग रखता है।
इंस्टाग्राम के लिए कुछ बेहतरीन यूजरनेम आइडिया
🌸 एस्थेटिक / यूनिक यूज़रनेम्स
- @thehiddenvibes
- @aesthetic.spark
- @sunkissed.mind
- @dreamverse_
- @vibing.alone
- @midnightbliss
- @whisperedthoughts
🔥 एटीट्यूड / कूल स्टाइल
- @iamthevibe
- @fearlesssoulx
- @rebelminded
- @no_rules_zone
- @darkxlegend
- @alphaaura
- @born2standout
🌿 नेचर / पीसफुल थीम
- @calmlywild
- @earthydreamer
- @skyandsea_
- @leafynotes
- @soul_in_bloom
💫 क्रिएटिव / आर्टिस्टिक अकाउंट्स के लिए
- @painted.moments
- @frameandflame
- @musewithinme
- @inkedmelody
- @artsy.pulse
❤️ हिंदी/देसी टच वाले नाम
- @zindagidiaries
- @mast_maula
- @shayariboy_
- @desivibesonly
- @dilse_likha
- @yaaron_ka_adda
संबंधित प्रश्न
इंस्टाग्राम पर यूजरनेम कितनी बार बदल सकते हैं?
इंस्टाग्राम पर यूजरनेम बदलने की कोई भी सीमा तय नहीं की गई है। आप चाहें तो दिन में 2 से 3 बार आसानी से यूजरनेम बदल सकते हैं। लेकिन बार बार यूजरनेम बदलने से आपके इंस्टाग्राम अकाउंट से Invalid Activity जायेगी। जिससे आपका अकाउंट कुछ समय के लिए सस्पेंड किया जा सकता है।
क्या इंस्टाग्राम पर स्टाइलिश यूजर नेम रख सकते हैं?
जी हां, आप इंस्टाग्राम पर अपनी पसंद का कोई भी स्टाइलिश यूजर नेम रख सकते हैं। लेकिन आपको यूजर नेम बनाते वक्त ध्यान रखना है कि ऑलरेडी उसे पर कोई यूजर नेम रजिस्टर्ड ना हो। अगर यूजर नेम रजिस्टर्ड होगा तो आप यूजरनेम नहीं रख पाएंगे। साथ ही आप यूजरनेम को यूनिक बनाने के लिए उसमें किसी तरह का शब्द या नंबर ऐड कर सकते हैं।
