इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड कैसे करें? (किसी भी अकाउंट की)

आज के समय में इंस्टाग्राम लोगों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हो चुका है। लोग अपनी दिनचर्या और परिस्थितियों को इंस्टाग्राम फोटो तथा स्टोरी के माध्यम से शेयर करते हैं। जब भी हम किसी व्यक्ति के इंस्टाग्राम अकाउंट को फॉलो करते हैं, तब उसकी स्टोरी हमें दिखती है। जैसे ही वह स्टोरी अपलोड करता है वह हमें इंस्टाग्राम ऐप पर शो होने लगती है। लेकिन कई बार हमें किसी की इंस्टाग्राम स्टोरी इतनी ज्यादा पसंद आ जाती है कि हम उसे ऑफलाइन बार-बार देखना चाहते हैं।

जिसके लिए हमें इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करना होता है। लेकिन अधिकतर लोग ऐसे होते हैं जो की इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करना नहीं जानते हैं। साथ ही कुछ लोग ऐसे भी है जो कि अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करते हैं। जिसकी वजह से उनकी स्टोरी हमें नहीं दिखती है। इस लेख में मैं आपके साथ एक ऐसी ट्रिक शेयर करूंगा। जिससे आप किसी भी अकाउंट की इंस्टाग्राम स्टोरी को सिर्फ एक क्लिक में डाउनलोड कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड कैसे करें? (पहला तरीका)

1. सबसे पहले इंस्टाग्राम एप को ओपन करें। अब इसके बाद फिर जिस व्यक्ति की इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करनी है उसकी प्रोफाइल में जाएं।

2. उसके बाद राइट साइड में थ्री डॉट्स पर क्लिक करें। फिर अब Copy Profile URL पर क्लिक करें।

1000283340

3. सबसे पहले इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोडर टूल indown.io नामक वेबसाइट पर जाएं। अब यहां आपको Paste बटन पर क्लिक करना उसके बाद जो प्रोफाइल लिंक आपने कॉपी किया था वो ऑटोमैटिक यहां पेस्ट हो जायेगा। फिर उसके बाद Search बटन पर क्लिक करें।

1000283339

4. अब उस व्यक्ति ने जो भी स्टोरी डाली होगी वो दिख जाएगा। अब अगर मल्टीपल स्टोरी यूजर ने डाली है तो आपको जो भी स्टोरी डाउनलोड करनी है उसके नीचे दिया Download बटन पर क्लिक करके स्टोरी डाउनलोड करें।

नोट: यहां आपको मल्टीपल डाउनलेडिंग सर्वर मिलते हैं। अगर Server 1 कार्य न कर रहा हो! तो उस स्थिति में आप Server 2 या Server 3 से इंस्टाग्राम स्टोरी को डाउनलोड कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड कैसे करें? (दूसरा तरीका)

1. सबसे पहले IGram नामक इंस्टा स्टोरी डाउनलोड टूल के ऊपर जाएं।

2. अब पहले ऊपर बताए गए तरीके से उस यूजर की इंस्टाग्राम प्रोफाइल लिंक कॉपी करें। फिर यहां इस टूल में आकर Paste  पर क्लिक करें फिर डाउनलोड पर क्लिक करें। इसके बाद Stories पर क्लिक करें।

1000283348

3. अब यहां सारी स्टोरी दिखेगी आपको जो डाउनलोड करनी है उसके नीचे दिए गए Download बटन पर क्लिक करें। जिसके बाद ऑटोमैटिक डाउनलोडिंग शुरू हो जाएगी।

1000283349

संबंधित प्रश्न

प्राइवेट अकाउंट की इंस्टाग्राम स्टोरी कैसे डाउनलोड करें?

अगर आपको किसी प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी डाउनलोड करना है! तो उसके लिए मुख्य रूप से फिलहाल कोई टूल अवेलेबल नहीं है। लेकिन कई सारे ऐसे थर्ड पार्टी टूल और ऐप्स है जो की प्राइवेट अकाउंट की इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करवाने का वादा करते हैं। लेकिन उनमें से अधिकतर सब्सक्रिप्शन वाले टूल्स हैं। अर्थात अपने फ्री में उसे नहीं कर सकते हैं। साथ ही उनसे स्टोरी डाउनलोड करना लीगल भी नहीं है। आप किसी प्राइवेट अकाउंट की इंस्टाग्राम स्टोरी को डाउनलोड करने के लिए उससे पहले फॉलो कर लें। बाद में आप उसकी सभी स्टोरी को आसानी से हमारे द्वारा बताए गए तरीके से डाउनलोड कर पाएंगे।

इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करना लीगल है?

इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करना लीगल है। परंतु अगर आप किसी आसपास के व्यक्ति की इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करते हैं! तो आपको उससे एक बार परमिशन जरूर लेनी चाहिए। वहीं अगर आप किसी सेलिब्रिटी की इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करते हैं तो यह लीगल है।

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment