दोस्तों Hindise में आपका स्वागत है। आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि Instagram Par Unblock Kaise Kare अगर आपने गलती से किसी को Instagram Par Block किया है तो कैसे आप उसे सिर्फ एक क्लिक में Instagram Par Unblock कर सकते हैं। हम आपको Instagram Unblock की सबसे आसान ट्रिक बताने वाले हैं।
दरअसल दोस्तों, Instagram एक बहुत ही मशहूर एप्प है। टिकटोक के बंद होने के बाद Instagram के यूजर इतनी तेजी से बड़े हैं कि आजकल हर किसी के फ़ोन में Instagram दिख जाएगा। लेकिन यूजर बढ़ने की वजह से इसमें कुछ लोग ऐसे भी हैं जो आपको बहुत परेशान करते होंगे। इसलिये आपने कई लोगो को Instagram Par Block कर लिया होगा।
लेकिन कई बार गलती से हम अपने ही किसी दोस्त को Block कर देते हैं। तो अगर आपने भी किसी को गलती से Block कर दिया है और यह उसे Instagram Par Unblock करना चाहते हैं तो इस article के साथ बनें रहें। क्योंकि हम आपको Instagram Par Unblock Kaise Kare इसका सबसे आसान व सिंपल तरीका बताने वाले हैं। जिसको जानने के बाद आप आसानी से किसी भी Blocked Instagram Contact को Unblock कर सकते हैं। आईये जानते हैं –
Instagram Par Unblock Kaise Kare?
Step 1: Instagram Par Unblock करने के लिए सबसे पहले आपको Instagram App Open कर लेनी है।
Step 2: फिर आपको बिल्कुल नीचे अपनी Photo पर क्लिक करके अपनी Profile पर चले जाना है।
Step 3: फिर आप जैसे ही अपनी Instagram Profile पर आ जाओगे उसके बाद आपको Right Side की तीन लाइन्स पर क्लिक कर देना है।
Step 4: अब आपको बिल्कुल नीचे एक Setting का Icon दिखेगा जिसपर आपको क्लिक कर देना है।
Step 5: अब आपको Privavcy का एक Option मिलेगा जिसपर आपको क्लिक करके चले जाना है।
Step 6: अब आपको थोड़ा नीचे Scroll करना है तथा Blocked Account के Option को दबा देना है।
Step 7: अब आपने जितने भी लोगों को Instagram Par Block किया है उन सभी की लिस्ट यहां पर आ जायेगी।
Step 8: अब आप जिस भी Contact को Unblock करना चाहते हैं उसके नाम के आगे Unblock पर क्लिक करें।
Step 9: अब आपको एक और बार Instagram Unblock करने को पूछेगा तो आपको Unblock पर क्लिक कर देना है जिससे वो व्यक्ति पूरी तरह से Unblock हो जाएगा।
How to Unblock on Instagram?
- Open Instagram App First
- Then Click On Below Photo Icon And Go To Profile
- Now Click On Right Side Three Lines
- Then Scroll Down And Click On Setting
- Then Scroll Down Again And Choose Privacy
- Now Click On Blocked CONTACTS
- Now Here You Will See All Blocked Contacts List
- Click On Unblock To Unblock The Contact
- Then Again Click On Unblock On Instagram
- Now Enjoy !!
Conclusion
तो दोस्तों How To Unblock On Instagram In Hindi में हमनें आपको Instagram Par Unblock करने का सबसे आसान तरीका बता दिया है। अगर अभी भी आपका कोई सवाल हो तो आप नीचे दिए गए Comment Box के माध्यम से ये पूछ सकते हैं। हम आपके Instagram Par Unblock kaise kare इस से related हर सवाल का जवाब देने की कोशशि करेंगे।
यह भी पढ़ें: